मुंबई: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (Maharashtra Navnirman Sena - MNS) प्रमुख राज ठाकरे के बारे में कोरोना से संक्रमित होने की खबर है. पिछले दो दिनों से उनकी तबीयत ठीक नहीं है. अब यह बात सामने आ रही है कि उनकी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मुंबई नगर निगम के अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी है. राज ठाकरे की मां की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है.
गुरु मां कंचन गिरी और जगद्गुरु सूर्याचार्य पर भी खतरा
राज ठाकरे को कोरोना होने के बाद से अब उन लोगों के लिए भी खतरा उत्पन्न हो गया जिन लोगों ने उनसे हाल में मुलाकात की थी. राज ठाकरे से प्रमुख रूप से मिलने वालों में गुरु मां कंचन गिरी और जगद्गुरु सूर्याचार्य शामिल हैं. मुलाकात करीब आधे घंटे तक चली थी.