चेन्नई : अभिनेता कमल हासन नीत मक्कल नीधि मय्यम ने तमिलनाडु में आसन्न विधानसभा चुनाव के मद्देनजर 'उद्योग जगत के लिए एमएनएम का सात सूत्री एजेंडा' जारी किया.
पार्टी की मुख्य चुनावी घोषणाओं में 'संभावना मंत्रालय' की स्थापना की बात कही गई है.
पार्टी की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, 'विज्ञान एवं तकनीकी, स्टार्ट-अप और इनोवेशन के लिए संभावना मंत्रालय की स्थापना की जाएगी ताकि औद्योगिक क्रांति 4.0 की शुरुआत की जा सके.'
उसमें कहा गया है कि प्रस्तावित 'नया व्यापार सुविधा मॉडल' नया समय आधारित विचार होगा जो प्रस्ताव से लेकर उसके क्रियान्वयन तक उसका कड़ाई से पालना सुनिश्चित करेगा.
यह भी पढ़ें : कृषि का सम्मान नहीं करने वाले देश का पतन हो जाता है : कमल हासन
एमएनएम के उद्योग एजेंडा में प्रत्येक जिले में कौशल विकास 'सुपर पार्क्स ' की स्थापना की भी बात कही गई है.
तमिलनाडु में अप्रैल-मई में विधानसभा चुनाव होने की संभावना है. हासन ने इसके लिए चुनाव प्रचार अभी से शुरू कर दिया है.