ETV Bharat / bharat

राजा भैया के पिता उदय प्रताप सिंह चर्चा में, पीएम मोदी और सीएम योगी को लेकर दिया बड़ा बयान

राजा भैया के पिता उदय प्रताप सिंह ने ट्वीट के जरिए पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ के खिलाफ हमला बोला है. उन्होंने कहा कि मोदी और योगी मुसलमानों को खुश करने में लगे हैं.

author img

By

Published : Jun 17, 2023, 6:46 AM IST

Updated : Jun 17, 2023, 7:54 AM IST

उदय प्रताप सिंह
उदय प्रताप सिंह

प्रतापगढ़: जनसत्ता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष व कुंडा के विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया के पिता उदय प्रताप सिंह एक हफ्ते से बीजेपी, केंद्र की मोदी और योगी सरकार पर लगातार हमलावर हो रहे हैं. बीते एक हफ्ते में लगातार एक के बाद एक ट्वीट कर चुके हैं. उनका एक और ट्वीट सामने आया है. इसमें उन्होंने पीएम मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर सख्त लहजे में हमला बोला है. अपने इस ट्वीट में उन्होंने कहा है कि मोदी और योगी मुसलमानों को खुश करने में लगे हुए हैं.

  • मुसलमान दस जनम मे BJP को वोट नही देंगे फिर भी BJP के नेता हिन्दुओ को छोड़ उनकी तुष्टीकरण कर रहा है " जो अपनो को छोड़कर दूसरो को अपनाता है वह अपनो से जाता है और दूसरो से भी "

    — Uday Pratap Singh (@udaypra38211047) June 13, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
  • जब योगी मोदी दोनो मुसलमानो को खुश करने मे लगे है तो क्या होगा विश्वा या धामी शायद कुछ संभाल सके

    — Uday Pratap Singh (@udaypra38211047) June 15, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

दरअसल, उदय प्रताप सिंह ने कल यानि शुक्रवार को ट्वीट करते हुए कहा, 'जब योगी मोदी दोनों मुसलमानों को खुश करने में लगे हैं तो क्या होगा. विश्वा या धामी शायद कुछ संभाल सके.' वे अपने इस ट्वीट में विश्वा यानि असम के सीएम हिमंत विश्वा सरमा और धामी यानी उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी की बात कर रहे हैं. उनके इस ट्वीट के कई सियासी मायने निकाले जा रहे हैं.

उदय प्रताप सिंह ने बीते तीन दिन पहले भी एक ट्वीट कर बीजेपी पर हमला बोला था. उन्होंने कहा था कि मुसलमान दस जनम में बीजेपी को वोट नहीं देंगे. फिर भी बीजेपी के नेता हिन्दुओं को छोड़ उनका तुष्टीकरण कर रहे हैं. जो अपनों को छोड़कर दूसरो को अपनाता है वह अपनों से जाता है और दूसरों से भी. जबकि, पांच दिन पहले यानि बीते शनिवार को ट्वीट करते हुए कहा था कि हम सोचे थे कि मोदी की जगह योगी लेंगे तो मुस्लिम तुष्टीकरण बंद होगी, मगर यह तो उल्टा ही हो गया.

बता दें कि इसके पहले उदय प्रताप सिंह अपने बेटे रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया पर भी ट्वीट कर निशाना साध चुके हैं. उन्होंने कहा था कि रघुराज भदरी अपने आदर्श मुल्ला मुलायम से कम नहीं. उदय प्रताप का यह ट्वीट उस समय आया था, जब रघुराज प्रताप सिंह ने अपनी भानवी कुमारी से तलाक लेने का पहली बार फैसला लिया था. गौरतलब है कि राजा भैया बीते कुछ दिनों से काफी चर्चा में हैं. पहले पत्नी से विवाद हुआ और मामला कोर्ट पहुंच गया. दिल्ली की साकेत कोर्ट राजा भैया और उनकी पत्नी भानवी के बीच तलाक के मामले पर सुनवाई कर रही है.

राजा भैया की पत्नी भानवी कुमारी सिंह ने बीते महीने विधान परिषद सदस्य अक्षय प्रताप सिंह उर्फ गोपालजी पर केस दर्ज कराया था. उन्होंने गोपालजी समेत 5 अन्य के खिलाफ नई दिल्ली के ईओडब्लू थाने में केस दर्ज कराया है. एमएलसी पर फर्जीवाड़े समेत अन्य पर उन्होंने फर्जीवाड़ा का आरोप लगाया है. गोपालजी राजा भैया के बेहद करीबी माने जाने वाले हैं. राजा भैया उन्हें छोटा भाई मानते हैं.

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में मुसलमानों के पलायन पर तौकीर रजा बोले, चूड़िया नहीं पहन रखी, सरकार का घेराव करेंगे

प्रतापगढ़: जनसत्ता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष व कुंडा के विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया के पिता उदय प्रताप सिंह एक हफ्ते से बीजेपी, केंद्र की मोदी और योगी सरकार पर लगातार हमलावर हो रहे हैं. बीते एक हफ्ते में लगातार एक के बाद एक ट्वीट कर चुके हैं. उनका एक और ट्वीट सामने आया है. इसमें उन्होंने पीएम मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर सख्त लहजे में हमला बोला है. अपने इस ट्वीट में उन्होंने कहा है कि मोदी और योगी मुसलमानों को खुश करने में लगे हुए हैं.

  • मुसलमान दस जनम मे BJP को वोट नही देंगे फिर भी BJP के नेता हिन्दुओ को छोड़ उनकी तुष्टीकरण कर रहा है " जो अपनो को छोड़कर दूसरो को अपनाता है वह अपनो से जाता है और दूसरो से भी "

    — Uday Pratap Singh (@udaypra38211047) June 13, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
  • जब योगी मोदी दोनो मुसलमानो को खुश करने मे लगे है तो क्या होगा विश्वा या धामी शायद कुछ संभाल सके

    — Uday Pratap Singh (@udaypra38211047) June 15, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

दरअसल, उदय प्रताप सिंह ने कल यानि शुक्रवार को ट्वीट करते हुए कहा, 'जब योगी मोदी दोनों मुसलमानों को खुश करने में लगे हैं तो क्या होगा. विश्वा या धामी शायद कुछ संभाल सके.' वे अपने इस ट्वीट में विश्वा यानि असम के सीएम हिमंत विश्वा सरमा और धामी यानी उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी की बात कर रहे हैं. उनके इस ट्वीट के कई सियासी मायने निकाले जा रहे हैं.

उदय प्रताप सिंह ने बीते तीन दिन पहले भी एक ट्वीट कर बीजेपी पर हमला बोला था. उन्होंने कहा था कि मुसलमान दस जनम में बीजेपी को वोट नहीं देंगे. फिर भी बीजेपी के नेता हिन्दुओं को छोड़ उनका तुष्टीकरण कर रहे हैं. जो अपनों को छोड़कर दूसरो को अपनाता है वह अपनों से जाता है और दूसरों से भी. जबकि, पांच दिन पहले यानि बीते शनिवार को ट्वीट करते हुए कहा था कि हम सोचे थे कि मोदी की जगह योगी लेंगे तो मुस्लिम तुष्टीकरण बंद होगी, मगर यह तो उल्टा ही हो गया.

बता दें कि इसके पहले उदय प्रताप सिंह अपने बेटे रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया पर भी ट्वीट कर निशाना साध चुके हैं. उन्होंने कहा था कि रघुराज भदरी अपने आदर्श मुल्ला मुलायम से कम नहीं. उदय प्रताप का यह ट्वीट उस समय आया था, जब रघुराज प्रताप सिंह ने अपनी भानवी कुमारी से तलाक लेने का पहली बार फैसला लिया था. गौरतलब है कि राजा भैया बीते कुछ दिनों से काफी चर्चा में हैं. पहले पत्नी से विवाद हुआ और मामला कोर्ट पहुंच गया. दिल्ली की साकेत कोर्ट राजा भैया और उनकी पत्नी भानवी के बीच तलाक के मामले पर सुनवाई कर रही है.

राजा भैया की पत्नी भानवी कुमारी सिंह ने बीते महीने विधान परिषद सदस्य अक्षय प्रताप सिंह उर्फ गोपालजी पर केस दर्ज कराया था. उन्होंने गोपालजी समेत 5 अन्य के खिलाफ नई दिल्ली के ईओडब्लू थाने में केस दर्ज कराया है. एमएलसी पर फर्जीवाड़े समेत अन्य पर उन्होंने फर्जीवाड़ा का आरोप लगाया है. गोपालजी राजा भैया के बेहद करीबी माने जाने वाले हैं. राजा भैया उन्हें छोटा भाई मानते हैं.

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में मुसलमानों के पलायन पर तौकीर रजा बोले, चूड़िया नहीं पहन रखी, सरकार का घेराव करेंगे

Last Updated : Jun 17, 2023, 7:54 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.