लखनऊ : माफिया डॉन मुख्तार अंसारी के विधायक बेटे अब्बास अंसारी को जान का खतरा लग रहा है. अब्बास के छोटे भाई उमर ने प्रमुख सचिव को पत्र लिख अब्बास अंसारी की कासगंज जेल में गैंगस्टर कुंटू सिंह द्वारा हत्या करवाने की आशंका जाहिर की है. फिलहाल डीजी जेल आनंद कुमार ने कहा है कि 'प्रदेश की किसी भी जेल में ऐसी कोई भी वारदात नहीं हो सकती है, कासगंज जेल सुरक्षित जेल है. शासन से जब रिपोर्ट मांगी जाएगी उस पर जवाब दिया जाएगा. बता दें, अब्बास को हाल ही में चित्रकूट जेल से कासगंज जेल शिफ्ट किया गया है.
उमर अंसारी ने पत्र में क्या लिखा है? : मुख्तार के छोटे बेटे उमर अंसारी ने उत्तर प्रदेश सरकार के प्रमुख सचिव को पत्र लिखकर अब्बास अंसारी की जेल बदलने के लिए कहा है. उन्होंने पत्र लिखकर मांग की है कि 'कासगंज जेल से अब्बास को ट्रांसफर कर यूपी की सीमावर्ती जेल में शिफ्ट किया जाए. उमर ने चिट्ठी में लिखा है कि मेरे पिता (मुख्तार अंसारी) पर साल 2001 में व साल 2004 में जानलेवा हमला करने वाले अपराधी माफिया बृजेश सिंह व त्रिभुवन सिंह को सत्तारूढ़ दल द्वारा खुला समर्थन प्राप्त है और मेरे पिता मुख्तार अंसारी बृजेश सिंह व त्रिभुवन सिंह के खिलाफ वादी मुकदमा व घायल गवाह भी हैं. सत्तापक्ष की गोद में बैठे माफिया बृजेश सिंह के इशारे पर पक्षपातपूर्ण अवैधानिक कार्रवाईयों को पुलिस व प्रशासन पर दबाव डालकर मनमर्जी के आदेश किये और करवाये जा रहे हैं.
जिसका जीता जागता उदाहरण है कि वर्तमान प्रशासनिक कारण देते हुए मेरे बड़े भाई अब्बास अंसारी का चित्रकूट जेल से कासंगज की जेल में स्थानान्तरण किया जा रहा है, जबकि प्रशासन और पुलिस के आला अधिकारियों को बखूबी इस बात की जानकारी है कि उक्त जिला कासगंज की जेल में ध्रुव सिंह उर्फ कुन्टू सिंह जो माफिया डाॅन बृजेश सिंह एवं धनन्जय सिंह का मुख्य शूटर है, वह पहले से कासगंज जेल में बन्द है. मुझे विश्वस्त सूत्रों से ज्ञात हुआ है कि कासगंज जेल में ट्रांसफर करके मेरे भाई अब्बास अंसारी की हत्या माफिया डाॅन बृजेश सिंह एवं धनंजय सिंह अपने शूटर ध्रुव सिंह उर्फ कुन्टू सिंह से करवा देंगे. अतः उत्तर प्रदेश की सीमा में स्थित अन्य किसी भी सुरक्षित जनपद कारागार या केन्द्रीय कारगार में उनका स्थानान्तरण करने की कृपा करें ताकि मेरे भाई के जीवन की समुचित सुरक्षा हो सके. इस उपकार के लिए मैं आपका सदा आभारी रहूंगा.'
कौन है कुंटू सिंह? : आजमगढ़ के जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के छपरा सुल्तानपुर गांव निवासी माफिया ध्रुव कुमार सिंह उर्फ कुंटू पुत्र रूद्र प्रताप सिंह डी-11 गैंग का संचालन करता था. सगड़ी के पूर्व विधायक सर्वेश सिंह सीपू की हत्या सहित पचास से अधिक संगीन अपराध उसके खिलाफ दर्ज हैं. कुंटू सिंह लंबे समय से जेल में है. साल 2013 में उस पर गैंगेस्टर भी लगाया गया है. लखनऊ में हुए अजीत सिंह हत्याकांड में भी कुंटु सिंह का हाथ होना पाया गया था, फिलहाल वो भी कासगंज जेल में बंद है.