बलिया: जनपद में शनिवार को जिला महिला चिकित्सालय के पास सड़क किनारे बैठे एक शख्स को देखकर महिला फूट-फूटकर रोने लगी. शख्स की मानसिक हालत ठीक नहीं थी. महिला ने रो-रोकर बताया था कि वह उसके पति हैं. महिला ने दावा किया था उसने पति को पहचान लिया है. वह पति के गले लगकर खूब रोई थी. उस दौरान जिस किसी ने भी यह मंजर देखा उसकी आंखों में आंसू आ गए. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. सोमवार को वहीं महिला मीडिया के सामने आई और हाथ जोड़कर माफी मांगते हुए बोली कि वह उसका पति नहीं कोई और है. महिला ने रो-रोकर अपनी गलती स्वीकारी और क्षमा मांगी.
ये भी पढे़ंः Watch Video: 10 साल बाद सड़क किनारे मिला लापता पति, देखते ही लिपटकर रोने लगी पत्नी
जनपद बलिया के सुखपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत देवकली गांव का यह मामला है. यहां रहने वाले मोतीचंद वर्मा (45) की शादी जानकी देवी से 21 वर्ष पहले हुई. उनके तीन बेटे हैं. परिजनों के मुताबिक मानसिक स्थिति बिगड़ने पर परिजन उन्हें नेपाल ले गए थे. इसके बाद वह कहीं चले गए. परिजनों ने उनकी काफी खोजबीन की लेकिन वह नहीं मिले. अचानक दस साल बाद जिला अस्पताल बलिया में अपने बेटे का इलाज कराने आई जानकी देवी की नजर सड़क किनारे फटे-पुराने कपड़े पहने एक शख्स पर पड़ी. उसे दाढ़ी वाला एक विक्षिप्त व्यक्ति नजर आया. वह उसे अपना पति बताकर फूट-फूटकर रोने लगी. दस साल बाद पति को गले लगाती पत्नी को देखकर माहौल भावुक हो गया.
इसके बाद उस शख्स को घर लाया गया. परिजनों ने उसे नहलावाया और साफ कपड़े पहनवाए. पत्नी जानकी ने बताया कि पति के सिर पर आपरेशन का निशान था. पहचान के लिए जब उस निशान की तलाश की गई तो वह नहीं मिला. इसके बाद शंका हुई तो पहचान के लिए परिजनों ने आसपास पता किया तो पता चला कि वह शख्स मोतिचंद नगरा थाना क्षेत्र का राहुल है. राहुल के परिजनों से गांव के प्रधान और कुछ लोगों ने संपर्क किया. राहुल के परिजनों को बुलाकर उनको सुपुर्द कर दिया. वहीं जानकारी देवी मीडिया के सामने आईं और बोली कि वह शख्स उनका पति नहीं है. उनसे गलती हुई है. उन्होंने हाथ जोड़कर माफी मांगते हुए कहा कि इस गलती के लिए उन्हें क्षमा किया जाए. पति के लापता होने के बाद बड़ी ही मुश्किल से वह बच्चों का पेट पाल रहीं हैं. ऐसा कुछ भी न हो जिससे वह परेशानी में पड़ें. उन्हें माफ कर दिया जाए.
ये भी पढे़ंः AIMIM से चुनाव लड़ चुकी सैय्यद उजमा परवीन ने सीएम योगी को कहा माफिया, मुकदमा दर्ज