मंगलूरु : जब किसी मां-बाप का नौजवान बेटा दुनिया से चला जाए तों इस बात का दर्द उसके माता पिता से ज्यादा कोई नहीं जान सकता. ऐसी एक दुखद घटना मंगलूरु से आई है. जहां पर मां-बाप ने अपने बेटे की मौत के बाद मंगलूरु के यूनिटी अस्पताल में महत्वपूर्ण अंगों को दान करने पर सहमति बनाई है.
क्या है मामला
मंगलवार, 5 अक्टूबर को मॉर्गन गेट, एक 16 वर्षीय लड़का गंभीर रूप से घायल हो गया था, जब एक ट्रांसपोर्ट फर्म वैष्णवी एक्सप्रेस कार्गो प्राइवेट लिमिटेड के मालिक अपने लाइसेंसी हथियार से अपने दो कार्यकर्ताओं पर गोली चला दी लेकिन वो लक्ष्य चूक गए और गोली जाकर फर्म के मालिक के बेटे को जा लगी.
16 वर्षीय सुधींद्र को गंभीर हालत में शहर के यूनिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. रिपोर्टों के पता चला है कि लड़का ब्रेन डेड हो गया जिसके बाद उसकी मृत्यु हो गई. बाद माता-पिता ने अपने बेटे के अंगों को दान करने की सहमति दे दी.
इसे भी पढ़ें-सार्वजनिक स्थानों के बाद अब निजी प्रतिष्ठानों में भी टीकाकरण अनिवार्य
ब्रेन डेथ कैसे होता है? मस्तिष्क की मृत्यु आमतौर पर सिर में गंभीर चोट या मस्तिष्क में रक्तस्राव के परिणामस्वरूप होती है जिससे सभी कार्य बंद हो जाते हैं.