सिलचर: असम के सिलचर के कुंभिरग्राम हवाई अड्डे पर विमान में एक यात्री ने जमकर बवाल काटा. आरोपी यात्री ने विमान में यात्रा को लेकर जारी गाईडलाइन्स को मानने से इनकार कर दिया. एयरहोस्टेस के समझाने बुझाने पर नियमों का पालन करने के बजाय उसने बदतमीजी भी की. बाद में यात्री को विमान से उतार दिया गया और पुलिस के हवाले कर दिया गया.
दअरसल उड़ान के दौरान मोबाइल फोन के इस्तेमाल को रोकने पर एक यात्री ने फ्लाइट अटेंडेंट से बदसलूकी की. घटना में सिलचर कैवर्त परिषद के नेता सुजीत दास चौधरी और उनके 10 सहयोगी शामिल हैं. यह घटना सिलचर के कुंभिरग्राम हवाई अड्डे पर सिलचर-कोलकाता एलायंस की उड़ान में हुई. यह पता चला है कि मंगलवार को जब सिलचर-कोलकाता एलायंस एयरलाइंस की उड़ान सिलचर के कुंभीरग्राम हवाई अड्डे से रवाना हुई तो सभी यात्रियों को नियमों के अनुसार अपने मोबाइल फोन बंद रखने का निर्देश दिया गया. लेकिन एक यात्री आदेश की अवहेलना करते हुए उड़ान भरते समय अपने मोबाइल फोन पर बात कर रहा. वह यात्री सिलचर कैवर्त परिषद के नेता सुजीत दास चौधरी था.
सुजीत दास की ऐसी हरकत देखने के बाद फ्लाइट अटेंडेंट ने उन्हें मोबाइल बंद करने को कहा. तभी सुजीत दास चौधरी फ्लाइट अटेंडेंट के साथ बदसलूकी करने लगे. विमान का कैप्टन अपने कमरे से बाहर आया और सुजीत दास चौधरी को विमान के कानून का उल्लंघन करने के साथ-साथ एयरहोस्टेज के साथ दुर्व्यवहार करने के लिए उसे विघ्नकारी यात्री घोषित करते हुए विमान से उतार दिया.
ये भी पढ़ें- नशे में धुत यात्री ने विमान का इमरजेंसी गेट खोलने का किया प्रयास, CISF ने धरा
उधर, सुजीत को उतारे जाने के बाद विमान में सवार उनके 10 साथी भी विमान से उतर गए. घटना के बाद कुम्भीरग्राम हवाई अड्डे के अधिकारियों ने पुलिस को सूचित किया और सुजीत और उसके 10 सहयोगियों को पुलिस को सौंप दिया. एलायंस एयरलाइंस की उड़ान में हुई इस घटना से मंगलवार को सिलचर के कुंभीरग्राम हवाई अड्डे पर सनसनी फैल गई. गौरतलब है कि सिलचर के कुम्भीरग्राम हवाईअड्डे पर पहली बार ऐसी घटना हुई है.