ETV Bharat / bharat

गरीब किसान की बेटी ने रचा इतिहास, एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप में जीता सिल्वर मेडल

author img

By

Published : Jul 17, 2023, 10:42 AM IST

मिर्जापुर की बेटी केएम चंदा ने एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2023 में सिल्वर मेडल जीतकर जिले के साथ ही देश का नाम रोशन किया. इससे मिर्जापुर के लोगों में खुशी का माहौल है.

केएम चंदा
केएम चंदा

मिर्जापुर: गरीब किसान की बेटी केएम चंदा ने विदेश की धरती पर इतिहास रच कर देश का नाम किया रोशन. उसने एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2023 में सिल्वर मेडल जीता. बैंकॉक में चल रहे एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2023 के आखिरी दिन केएम चंदा 800 मीटर दौड़ में भारत के लिए सिल्वर मेडल जीता. चंदा जिले के अहरौरा क्षेत्र के सोनपुर गांव की रहने वाली है.

दौड़ लगाती मिर्जापुर की बेटी केएम चंदा
दौड़ लगाती मिर्जापुर की बेटी केएम चंदा

मिर्जापुर की भारतीय एथलीट केएम चंदा ने बैंकॉक में चल रहे एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2023 के आखिरी दिन 800 मीटर दौड़ में भारत के लिए सिल्वर मेडल जीतकर देश का नाम रोशन किया. अहरौरा क्षेत्र के सोनपुर गांव के गरीब किसान सत्यनारायण प्रजापति की बेटी चंदा ने सफलता की एक नई इबादत लिख दी. गांव में पिता के साथ खेतों में काम करने के बाद खेत की मेड़ों पर दौड़ लगाकर आज इस मुकाम पर पहुंचने वाली चंदा का जीवन कठिनाइयों से भरा रहा है.

पिता ने अपने खेत गिरवी रखकर बेटी के जिस सपनों को उड़ान दी, उस सपने को बेटी ने भी साकार कर दिखाया. चंदा की इस कामयाबी में चंदा के कोच कुलबीर सिंह का अहम योगदान रहा है. इन्होंने चंदा की प्रतिभा को देखकर उसे गुरुमंत्र देकर ऊंचाइयों पर पहुंचाया. चंदा ने अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में दर्जनों मेडल अब तक जीते हैं. चंदा 12 जुलाई से 16 जुलाई तक बैकांग में चल रहे एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2023 में 2.01.58 प्वाइंट की टाइमिंग के साथ सिल्वर मेडल हासिल करने में कामयाब रही.

प्रतियोगिता में संघर्ष करती केएम चंदा
प्रतियोगिता में संघर्ष करती केएम चंदा

अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय एथलेटिक्स में केएम चंदा के रिकॉर्ड

उड़ीसा में 62वां नेशनल इंटर स्टेट सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2023 में गोल्ड, 26वें नेशनल फेडरशन कप सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2023 में गोल्ड. गुजरात में 29 से 12 अक्टूबर के बीच चल रहे 36वें नेशनल गेम्स 2022 में 800 व 1500 मीटर में गोल्ड मेडल. कजाकिस्तान में 25 से 26 जून के बीच कोसानोव मेमोरियल इंटरनेशनल एथलेटिक्स चैंपियनशिप. 2022 में 800 व 1500 मीटर में गोल्ड. केरल में सीनियर फेडरेशन द्वारा ट्रॉयल एशियाई गेम्स 2022 के लिए आयोजित प्रतियोगिता में गोल्ड. दिल्ली स्टेट एनुअल एथलेटिक्स 2022 में गोल्ड. राष्ट्रीय अंडर 23वां एथलेटिक्स चैंपियनशिप नई दिल्ली 25 से 29 सितंबर 2021 के 800 मीटर में गोल्ड.

मिर्जापुर की बेटी केएम चंदा
मिर्जापुर की बेटी केएम चंदा

मार्च 2021 पटियाला में 24वें फेडरेशन कप नेशनल एथलेटिक्स चैंपियनशिप के 800 मीटर में केएम चंदा ने रियो ओलंपिक गेम्स की एथलेटिक्स एमआर पूवम्मा को पछाड़कर गोल्ड जीता. खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2020 में 3000 मीटर दौड़ में केएम चंदा ने मात्र 9:44.99 में पूरा कर गोल्ड के साथ नया रिकॉर्ड बनाया. खेलो इंडिया में 1500 मीटर दौड़ में सिल्वर के साथ दूसरा रिकॉर्ड 4:22.99 बनाया. दिसम्बर 2019 में 13वें साउथ एशियन गेम्स नेपाल 1500 मीटर दौड़ में सिल्वर मेडल.

राष्ट्रीय विद्यालयीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता पंजाब दिसम्बर 2019 में 800 मीटर दौड़ दो मिनट 9 सेकेंड में पूरा कर गोल्ड. 1500 मीटर रेस 4 मिनट 26.85 सेकेंड में पूरा कर केरल की ए मैरीमैन्युल का 4 मिनट 42.47 सेकेंड का रिकॉर्ड तोड़कर र्स्वण पदक जीता. 3000 मीटर दौड़ में कांस्य पदक. आंध्र प्रदेश में आयोजित 35वां जूनियर नेशनल एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2019 में 1500 मीटर दौड़ (4:17.19) में नेशनल रिकार्ड बनाया और 3000 मीटर दौड़ में गोल्ड जीता. 64वां राष्ट्रीय स्कूल गेम्स नाडियाड गुजरात 2018-19 में रजत जीता.

यह भी पढ़ें: इस तरह होते हैं अफसरों के ट्रांसफर व पोस्टिंग, कभी रुटीन तो कभी शिकायत पर गिरती है गाज

मिर्जापुर: गरीब किसान की बेटी केएम चंदा ने विदेश की धरती पर इतिहास रच कर देश का नाम किया रोशन. उसने एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2023 में सिल्वर मेडल जीता. बैंकॉक में चल रहे एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2023 के आखिरी दिन केएम चंदा 800 मीटर दौड़ में भारत के लिए सिल्वर मेडल जीता. चंदा जिले के अहरौरा क्षेत्र के सोनपुर गांव की रहने वाली है.

दौड़ लगाती मिर्जापुर की बेटी केएम चंदा
दौड़ लगाती मिर्जापुर की बेटी केएम चंदा

मिर्जापुर की भारतीय एथलीट केएम चंदा ने बैंकॉक में चल रहे एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2023 के आखिरी दिन 800 मीटर दौड़ में भारत के लिए सिल्वर मेडल जीतकर देश का नाम रोशन किया. अहरौरा क्षेत्र के सोनपुर गांव के गरीब किसान सत्यनारायण प्रजापति की बेटी चंदा ने सफलता की एक नई इबादत लिख दी. गांव में पिता के साथ खेतों में काम करने के बाद खेत की मेड़ों पर दौड़ लगाकर आज इस मुकाम पर पहुंचने वाली चंदा का जीवन कठिनाइयों से भरा रहा है.

पिता ने अपने खेत गिरवी रखकर बेटी के जिस सपनों को उड़ान दी, उस सपने को बेटी ने भी साकार कर दिखाया. चंदा की इस कामयाबी में चंदा के कोच कुलबीर सिंह का अहम योगदान रहा है. इन्होंने चंदा की प्रतिभा को देखकर उसे गुरुमंत्र देकर ऊंचाइयों पर पहुंचाया. चंदा ने अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में दर्जनों मेडल अब तक जीते हैं. चंदा 12 जुलाई से 16 जुलाई तक बैकांग में चल रहे एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2023 में 2.01.58 प्वाइंट की टाइमिंग के साथ सिल्वर मेडल हासिल करने में कामयाब रही.

प्रतियोगिता में संघर्ष करती केएम चंदा
प्रतियोगिता में संघर्ष करती केएम चंदा

अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय एथलेटिक्स में केएम चंदा के रिकॉर्ड

उड़ीसा में 62वां नेशनल इंटर स्टेट सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2023 में गोल्ड, 26वें नेशनल फेडरशन कप सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2023 में गोल्ड. गुजरात में 29 से 12 अक्टूबर के बीच चल रहे 36वें नेशनल गेम्स 2022 में 800 व 1500 मीटर में गोल्ड मेडल. कजाकिस्तान में 25 से 26 जून के बीच कोसानोव मेमोरियल इंटरनेशनल एथलेटिक्स चैंपियनशिप. 2022 में 800 व 1500 मीटर में गोल्ड. केरल में सीनियर फेडरेशन द्वारा ट्रॉयल एशियाई गेम्स 2022 के लिए आयोजित प्रतियोगिता में गोल्ड. दिल्ली स्टेट एनुअल एथलेटिक्स 2022 में गोल्ड. राष्ट्रीय अंडर 23वां एथलेटिक्स चैंपियनशिप नई दिल्ली 25 से 29 सितंबर 2021 के 800 मीटर में गोल्ड.

मिर्जापुर की बेटी केएम चंदा
मिर्जापुर की बेटी केएम चंदा

मार्च 2021 पटियाला में 24वें फेडरेशन कप नेशनल एथलेटिक्स चैंपियनशिप के 800 मीटर में केएम चंदा ने रियो ओलंपिक गेम्स की एथलेटिक्स एमआर पूवम्मा को पछाड़कर गोल्ड जीता. खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2020 में 3000 मीटर दौड़ में केएम चंदा ने मात्र 9:44.99 में पूरा कर गोल्ड के साथ नया रिकॉर्ड बनाया. खेलो इंडिया में 1500 मीटर दौड़ में सिल्वर के साथ दूसरा रिकॉर्ड 4:22.99 बनाया. दिसम्बर 2019 में 13वें साउथ एशियन गेम्स नेपाल 1500 मीटर दौड़ में सिल्वर मेडल.

राष्ट्रीय विद्यालयीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता पंजाब दिसम्बर 2019 में 800 मीटर दौड़ दो मिनट 9 सेकेंड में पूरा कर गोल्ड. 1500 मीटर रेस 4 मिनट 26.85 सेकेंड में पूरा कर केरल की ए मैरीमैन्युल का 4 मिनट 42.47 सेकेंड का रिकॉर्ड तोड़कर र्स्वण पदक जीता. 3000 मीटर दौड़ में कांस्य पदक. आंध्र प्रदेश में आयोजित 35वां जूनियर नेशनल एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2019 में 1500 मीटर दौड़ (4:17.19) में नेशनल रिकार्ड बनाया और 3000 मीटर दौड़ में गोल्ड जीता. 64वां राष्ट्रीय स्कूल गेम्स नाडियाड गुजरात 2018-19 में रजत जीता.

यह भी पढ़ें: इस तरह होते हैं अफसरों के ट्रांसफर व पोस्टिंग, कभी रुटीन तो कभी शिकायत पर गिरती है गाज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.