नई दिल्ली : कोरोना महामारी से निपटने में दूसरे देशों से सहायता के रूप में भेजे गए ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर कस्टम अधिकारियों द्वारा लंबित रखने के मामले में केंद्र सरकार ने सफाई दी है. केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने कहा है कि कस्टम अधिकारियों के पास 3,000 ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर की कोई खेप लंबित नहीं है.
इससे पहले कई नेताओं ने मदद के तौर पर दूसरे देशों से आए ऑक्सीजन सिलेंडर और ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर के उपयोग के संबंध में सवाल उठाए थे. साथ ही दिल्ली हाई कोर्ट में यह मामला पहुंचा था कि 3,000 ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर कस्टम अधिकारियों के पास लंबित हैं. इसके बाद यह मामला सोशल मीडिया पर ट्रेंड होने लगा था.
बता दें कि संयुक्त राष्ट्र की एजेंसी यूनिसेफ ने कोविड-19 की नई लहर से लड़ने में भारत की मदद करने के लिए 3,000 ऑक्सीजन सांद्रक, जांच किट और अन्य उपकरण समेत अहम जीवनरक्षक आपूर्तियां भेजी थीं. यूनिसेफ ने कहा था कि वह सभी आयु वर्गों को टीका देने के लिए भारत सरकार के राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम को गति देने में भी मदद कर रहा है.