ETV Bharat / bharat

कोरोना रोधी टीके के निर्यात पर कोई प्रतिबंध नहीं : विदेश मंत्रालय - Ministry of External Affairs

विदेश मंत्रालय ने कहा कि कोविड-19 रोधी टीकों के निर्यात पर कोई प्रतिबंध नहीं है. भारत ने पड़ोसी और मित्र देशों को अभी तक कोविड-19 रोधी टीके की 644 लाख खुराकें उपलब्ध कराई हैं.

विदेश मंत्रालय
विदेश मंत्रालय
author img

By

Published : Apr 8, 2021, 9:47 PM IST

नई दिल्ली : विदेश मंत्रालय ने कहा कि कोविड-19 रोधी टीकों के निर्यात पर कोई प्रतिबंध नहीं है और घरेलू आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए आपूर्ति जारी रहेगी. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने डिजिटल माध्यम से साप्ताहिक प्रेस वार्ता में कहा कि हमारी घरेलू आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए मेड इन इंडिया टीके की आपूर्ति जारी रहेगी. टीके के निर्यात पर कोई प्रतिबंध नहीं है.

उन्होंने कहा कि टीके की आपूर्ति के बारे में हमारी वेबसाइट पर आंकड़े उपलब्ध कराए जाते हैं. एस्ट्राजेनेका द्वारा सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया को टीके की आपूर्ति को लेकर कानूनी नोटिस भेजे जाने के बारे में पूछे जाने पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि इस बारे में संबंधित कंपनी ही जवाब दे सकती है. पिछले सप्ताह विदेश मंत्रालय ने कहा था कि भारत ने कोरोना वायरस के खिलाफ अभियान में पड़ोसी और मित्र देशों को अभी तक कोविड-19 रोधी टीके की 644 लाख खुराकें उपलब्ध कराई हैं.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा था कि भारत ने विभिन्न देशों को अनुदान के तहत कोविड-19 रोधी टीके की 104 लाख खुराकें उपलब्ध कराई हैं, जबकि 357 लाख खुराकें वाणिज्यिक आपूर्ति और 182 लाख खुराकें कोवैक्स पहल के तहत उपलब्ध कराई गई हैं.

पढ़ें :भारत ने कोविड-19 टीके के निर्यात पर प्रतिबंध नहीं लगाया है : सूत्र

एक सवाल के जवाब में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा था कि टीके की आपूर्ति को लेकर कई देशों से मांग आ रही है. घरेलू जरूरतों को ध्यान में रखते हुए विचार किया जा रहा है.

नई दिल्ली : विदेश मंत्रालय ने कहा कि कोविड-19 रोधी टीकों के निर्यात पर कोई प्रतिबंध नहीं है और घरेलू आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए आपूर्ति जारी रहेगी. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने डिजिटल माध्यम से साप्ताहिक प्रेस वार्ता में कहा कि हमारी घरेलू आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए मेड इन इंडिया टीके की आपूर्ति जारी रहेगी. टीके के निर्यात पर कोई प्रतिबंध नहीं है.

उन्होंने कहा कि टीके की आपूर्ति के बारे में हमारी वेबसाइट पर आंकड़े उपलब्ध कराए जाते हैं. एस्ट्राजेनेका द्वारा सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया को टीके की आपूर्ति को लेकर कानूनी नोटिस भेजे जाने के बारे में पूछे जाने पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि इस बारे में संबंधित कंपनी ही जवाब दे सकती है. पिछले सप्ताह विदेश मंत्रालय ने कहा था कि भारत ने कोरोना वायरस के खिलाफ अभियान में पड़ोसी और मित्र देशों को अभी तक कोविड-19 रोधी टीके की 644 लाख खुराकें उपलब्ध कराई हैं.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा था कि भारत ने विभिन्न देशों को अनुदान के तहत कोविड-19 रोधी टीके की 104 लाख खुराकें उपलब्ध कराई हैं, जबकि 357 लाख खुराकें वाणिज्यिक आपूर्ति और 182 लाख खुराकें कोवैक्स पहल के तहत उपलब्ध कराई गई हैं.

पढ़ें :भारत ने कोविड-19 टीके के निर्यात पर प्रतिबंध नहीं लगाया है : सूत्र

एक सवाल के जवाब में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा था कि टीके की आपूर्ति को लेकर कई देशों से मांग आ रही है. घरेलू जरूरतों को ध्यान में रखते हुए विचार किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.