ETV Bharat / bharat

मंत्रिमंडल विस्तार से पहले मोदी सरकार ने बनाया नया मंत्रालय

संभावित मंत्रिमंडल विस्तार से ठीक एक दिन पहले केंद्र सरकार ने एक नया मंत्रालय बनाने की घोषणा की है. इसका नाम सहकारी मंत्रालय दिया गया है. इसका मुख्य काम सहकारिता आंदोलन को मजबूत कर उसे प्रशासनिक, कानूनी और नीतिगत ढांचा मुहैया कराना होगा.

etv bharat
पीएम मोदी
author img

By

Published : Jul 6, 2021, 10:26 PM IST

Updated : Jul 7, 2021, 12:33 AM IST

नई दिल्ली : केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने देश में सहकारिता आंदोलन को मजबूत करने के लिए नया सहकारी मंत्रालय सृजित किया है. एक आधिकारिक बयान में मंगलवार को यह जानकारी दी गई. मंत्रिमंडल में बुधवार को बड़ा फेरबदल होने की संभावना के बीच कैबिनेट सचिवालय द्वारा जारी बयान में कहा गया कि नया मंत्रालय 'सहकार से समृद्धि' के दृष्टिकोण को साकार करने के लिए बनाया गया है.

सरकार ने इसे 'ऐतिहासिक कदम' करार देते हुए कहा कि मंत्रालय देश में सहकारिता आंदोलन को मजबूत करने के लिए एक अलग प्रशासनिक, कानूनी और नीतिगत ढांचा मुहैया कराएगा. नये मंत्रालय के लिए एक प्रभारी मंत्री को बुधवार को नामित किया जा सकता है.

आधिकारिक बयान में कहा गया कि नया मंत्रालय सहकारिता को एक सच्चे, जमीनी स्तर तक पहुंचने वाले जन आधारित आंदोलन में तब्दील करेगा. सरकार ने कहा, हमारे देश में सहकारी आधारित आर्थिक विकास मॉडल बहुत प्रासंगिक है, जहां प्रत्येक सदस्य जिम्मेदारी की भावना के साथ काम करता है.

बयान में कहा गया है कि मंत्रालय सहकारिता के लिए कारोबार को आसान बनाने की प्रक्रिया को कारगर करेगा और बहु-राज्य सहकारिताओं के विकास का मार्ग प्रशस्त करेगा. बयान के मुताबिक, केंद्र सरकार ने विकास में समुदाय आधारित साझेदारी के प्रति अपनी गहरी प्रतिबद्धता का संकेत दिया है. इसमें कहा गया है कि अलग सहकारी मंत्रालय का गठन वित्त मंत्री द्वारा की गई बजट घोषणा को भी पूरा करता है.

यह भी पढ़ें- मोदी 2.0 : पहला मंत्रिमंडल विस्तार बुधवार को, सभी नेता पहुंचे दिल्ली

नई दिल्ली : केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने देश में सहकारिता आंदोलन को मजबूत करने के लिए नया सहकारी मंत्रालय सृजित किया है. एक आधिकारिक बयान में मंगलवार को यह जानकारी दी गई. मंत्रिमंडल में बुधवार को बड़ा फेरबदल होने की संभावना के बीच कैबिनेट सचिवालय द्वारा जारी बयान में कहा गया कि नया मंत्रालय 'सहकार से समृद्धि' के दृष्टिकोण को साकार करने के लिए बनाया गया है.

सरकार ने इसे 'ऐतिहासिक कदम' करार देते हुए कहा कि मंत्रालय देश में सहकारिता आंदोलन को मजबूत करने के लिए एक अलग प्रशासनिक, कानूनी और नीतिगत ढांचा मुहैया कराएगा. नये मंत्रालय के लिए एक प्रभारी मंत्री को बुधवार को नामित किया जा सकता है.

आधिकारिक बयान में कहा गया कि नया मंत्रालय सहकारिता को एक सच्चे, जमीनी स्तर तक पहुंचने वाले जन आधारित आंदोलन में तब्दील करेगा. सरकार ने कहा, हमारे देश में सहकारी आधारित आर्थिक विकास मॉडल बहुत प्रासंगिक है, जहां प्रत्येक सदस्य जिम्मेदारी की भावना के साथ काम करता है.

बयान में कहा गया है कि मंत्रालय सहकारिता के लिए कारोबार को आसान बनाने की प्रक्रिया को कारगर करेगा और बहु-राज्य सहकारिताओं के विकास का मार्ग प्रशस्त करेगा. बयान के मुताबिक, केंद्र सरकार ने विकास में समुदाय आधारित साझेदारी के प्रति अपनी गहरी प्रतिबद्धता का संकेत दिया है. इसमें कहा गया है कि अलग सहकारी मंत्रालय का गठन वित्त मंत्री द्वारा की गई बजट घोषणा को भी पूरा करता है.

यह भी पढ़ें- मोदी 2.0 : पहला मंत्रिमंडल विस्तार बुधवार को, सभी नेता पहुंचे दिल्ली

Last Updated : Jul 7, 2021, 12:33 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.