ETV Bharat / bharat

गजब है MP : कोरोना से मुक्ति के लिए एयरपोर्ट पर पूजा करने लगीं मंत्री उषा ठाकुर, मास्क भी नहीं पहना - minister usha thakur

कोरोना से मुक्ति पाने के लिए मध्य प्रदेश की संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर ने देवी अहिल्याबाई की पूजा-अर्चना की.

संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर
संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर
author img

By

Published : Apr 10, 2021, 8:03 PM IST

भोपाल : मध्य प्रदेश की संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर अब कोरोना भगाने के लिए देवी अहिल्याबाई की पूजा कर रही हैं. बता दें कि मंत्री उषा ठाकुर ने इंदौर एयरपोर्ट पर पूजा कर कोरोना मुक्ति के लिए प्रार्थना की.

हाल ही में मंत्री उषा ठाकुर ने कोरोना से बचाव के लिए मास्क पहनने के बजाय यज्ञ और हिंदू वैदिक विधियों की दलील दी थी. उस दौरान भी उनका वीडियो खूब वायरल हुआ था. इसके पूर्व भी उन्होंने युवाओं की फटी हुई जींस पहनने को लेकर अपना बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि ऐसे फटे कपड़े पहनना अपशकुन होता है. इधर अब कोरोना मरीजों को अस्पतालों में ऑक्सीजन नहीं मिल पा रहा है. इलाज के लिए दवाइयां उपलब्ध नहीं है, और दूसरी तरफ प्रदेश की जिम्मेदार मंत्री उषा ठाकुर इंतजाम करने के बजाय तरह-तरह की पूजा कर रही हैं.

पढ़ें : मेडिकल कॉलेज के छात्रों के डांस वीडियो पर सांप्रदायिक टिप्पणी से उपजा विवाद

सीएम शिवराज ने भी रखा था उपवास

गौरतलब है कि, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी 24 घंटे के लिए राजधानी के मिंटो हाल में उपवास पर बैठ गए थे. इस दौरान राज्य सरकार की किरकिरी हुई थी. अब एक बार फिर उषा ठाकुर ने कोरोना से मुक्ति के लिए पूजा-पाठ किया है.

भोपाल : मध्य प्रदेश की संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर अब कोरोना भगाने के लिए देवी अहिल्याबाई की पूजा कर रही हैं. बता दें कि मंत्री उषा ठाकुर ने इंदौर एयरपोर्ट पर पूजा कर कोरोना मुक्ति के लिए प्रार्थना की.

हाल ही में मंत्री उषा ठाकुर ने कोरोना से बचाव के लिए मास्क पहनने के बजाय यज्ञ और हिंदू वैदिक विधियों की दलील दी थी. उस दौरान भी उनका वीडियो खूब वायरल हुआ था. इसके पूर्व भी उन्होंने युवाओं की फटी हुई जींस पहनने को लेकर अपना बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि ऐसे फटे कपड़े पहनना अपशकुन होता है. इधर अब कोरोना मरीजों को अस्पतालों में ऑक्सीजन नहीं मिल पा रहा है. इलाज के लिए दवाइयां उपलब्ध नहीं है, और दूसरी तरफ प्रदेश की जिम्मेदार मंत्री उषा ठाकुर इंतजाम करने के बजाय तरह-तरह की पूजा कर रही हैं.

पढ़ें : मेडिकल कॉलेज के छात्रों के डांस वीडियो पर सांप्रदायिक टिप्पणी से उपजा विवाद

सीएम शिवराज ने भी रखा था उपवास

गौरतलब है कि, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी 24 घंटे के लिए राजधानी के मिंटो हाल में उपवास पर बैठ गए थे. इस दौरान राज्य सरकार की किरकिरी हुई थी. अब एक बार फिर उषा ठाकुर ने कोरोना से मुक्ति के लिए पूजा-पाठ किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.