ETV Bharat / bharat

पीएम मोदी के सपने को करेंगे साकार, 2022 तक हर देशवासी को होगा अपना घर: राज्य मंत्री कौशल किशोर - AIMIM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नई कैबिनेट का विस्तार बुधवार को हो गया जिसमें यूपी विधानसभा चुनाव के महत्व को समझते हुए सबसे ज्यादा 7 सांसदों को राज्य मंत्री बनाया गया. इसमें जाति और क्षेत्र दोनों ही समीकरणों का बखूबी ध्यान रखा गया है. इसी समीकरण के आधार पर यूपी की मोहनलालगंज लोकसभा सीट से सांसद कौशल किशोर को आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय में राज्य मंत्री बनाया गया है. मंत्री बनने के बाद कौशल किशोर ने 'ईटीवी भारत' से खास बातचीत में पीएम मोदी के सपनों को साकार करने की प्रतिबद्धता दोहराई.

Kaushal Kishore, UP MP in Modi Cabinet
राज्य मंत्री कौशल किशोर से बातचीत
author img

By

Published : Jul 8, 2021, 6:35 PM IST

नई दिल्ली: आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय में मंत्री होने के नाते, मैं आजादी के 75वें वर्ष 2022 तक हर भारतीय को घर उपलब्ध कराने के पीएम मोदी के सपने को पूरा करने की जी-जान से कोशिश करूंगा. ये प्रतिबद्धता आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय में राज्य मंत्री बनने के बाद सांसद कौशल किशोर (Minister of State Kaushal Kishore) ने पहली बार 'ईटीवी भारत' से खास बातचीत में दोहराई.

दलित नेता के रूप में अपनी पहचान बनाने वाले और यूपी के मोहनलालगंज निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा के सांसद ने आगे कहा कि साल 2024 तक सभी देशवासियों को पीने के लिए स्वच्छ पेयजल उपलब्ध होगा. इसी तरह हर घर में शौचालय के पीएम मोदी के सपने को भी जल्द पूरा किया जाएगा. कहा कि जनहित की ऐसी तमाम योजनाओं के प्रभाव से उत्तर प्रदेश में लोगों बीजेपी के साथ जुड़े हैं और आगे भी जुड़ेंगे.

यूपी में एआईएमआईएम को नहीं मिलेगी सफलता

उत्तर प्रदेश के 100 निर्वाचन क्षेत्रों में चुनाव लड़ने के एआईएमआईएम (AIMIM) के फैसले पर राज्य मंत्री किशोर ने कहा कि एआईएमआईएम यूपी में ध्रुवीकरण की राजनीति करने की कोशिश कर रहा है, लेकिन वे सफल नहीं होंगे. भाजपा बिना किसी धार्मिक पक्षपात के सबके लिए काम करती है.

पढ़ें:मोदी सरकार के मंत्रियों को 15 अगस्त तक दिल्ली में रहने के निर्देश !

बताते चलें कि अप्रैल में सांसद किशोर के बड़े भाई की कोविड -19 की वजह से मौत हो गई थी. उसके बाद उन्होंने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को एक पत्र लिखा था और लखनऊ के दो सरकारी अस्पतालों की स्थिति पर चिंता जताई थी. कोरोना महामारी के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ की प्रबंध शैली के बारे से जुड़े सवाल के जवाब में राज्य मंत्री ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर के समय ऑक्सीजन निर्माता जरूरतमंदों को समान रूप से ऑक्सीजन की आपूर्ति नहीं कर रहे थे. सीएम योगी ने समय रहते इस पर संज्ञान लिया था और पूरे प्रदेश में 300 ऑक्सीजन प्लांट स्थापित करने के आदेश दिए.

दरअसल, समाजवादी पार्टी की सरकार के दौरान कौशल किशोर ने 2003-04 तक यूपी सरकार में मंत्री के रूप में कार्य किया था. वह मोहनलालगंज से दो बार के सांसद हैं. हाल ही में उन्हें यूपी में भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के राज्य प्रमुख के रूप में नियुक्त किया गया था.

नई दिल्ली: आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय में मंत्री होने के नाते, मैं आजादी के 75वें वर्ष 2022 तक हर भारतीय को घर उपलब्ध कराने के पीएम मोदी के सपने को पूरा करने की जी-जान से कोशिश करूंगा. ये प्रतिबद्धता आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय में राज्य मंत्री बनने के बाद सांसद कौशल किशोर (Minister of State Kaushal Kishore) ने पहली बार 'ईटीवी भारत' से खास बातचीत में दोहराई.

दलित नेता के रूप में अपनी पहचान बनाने वाले और यूपी के मोहनलालगंज निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा के सांसद ने आगे कहा कि साल 2024 तक सभी देशवासियों को पीने के लिए स्वच्छ पेयजल उपलब्ध होगा. इसी तरह हर घर में शौचालय के पीएम मोदी के सपने को भी जल्द पूरा किया जाएगा. कहा कि जनहित की ऐसी तमाम योजनाओं के प्रभाव से उत्तर प्रदेश में लोगों बीजेपी के साथ जुड़े हैं और आगे भी जुड़ेंगे.

यूपी में एआईएमआईएम को नहीं मिलेगी सफलता

उत्तर प्रदेश के 100 निर्वाचन क्षेत्रों में चुनाव लड़ने के एआईएमआईएम (AIMIM) के फैसले पर राज्य मंत्री किशोर ने कहा कि एआईएमआईएम यूपी में ध्रुवीकरण की राजनीति करने की कोशिश कर रहा है, लेकिन वे सफल नहीं होंगे. भाजपा बिना किसी धार्मिक पक्षपात के सबके लिए काम करती है.

पढ़ें:मोदी सरकार के मंत्रियों को 15 अगस्त तक दिल्ली में रहने के निर्देश !

बताते चलें कि अप्रैल में सांसद किशोर के बड़े भाई की कोविड -19 की वजह से मौत हो गई थी. उसके बाद उन्होंने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को एक पत्र लिखा था और लखनऊ के दो सरकारी अस्पतालों की स्थिति पर चिंता जताई थी. कोरोना महामारी के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ की प्रबंध शैली के बारे से जुड़े सवाल के जवाब में राज्य मंत्री ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर के समय ऑक्सीजन निर्माता जरूरतमंदों को समान रूप से ऑक्सीजन की आपूर्ति नहीं कर रहे थे. सीएम योगी ने समय रहते इस पर संज्ञान लिया था और पूरे प्रदेश में 300 ऑक्सीजन प्लांट स्थापित करने के आदेश दिए.

दरअसल, समाजवादी पार्टी की सरकार के दौरान कौशल किशोर ने 2003-04 तक यूपी सरकार में मंत्री के रूप में कार्य किया था. वह मोहनलालगंज से दो बार के सांसद हैं. हाल ही में उन्हें यूपी में भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के राज्य प्रमुख के रूप में नियुक्त किया गया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.