ETV Bharat / bharat

तेलंगाना के मंत्री केटीआर ने भेजा बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष को मानहानि का नोटिस - बांडी संजय

तेलंगाना में टीआरएस और बीजेपी के बीच राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप के बाद अब कानूनी लड़ाई शुरू हुई है. सीएम के चंद्रशेखर राव के बेटे और राज्य के कैबिनेट मंत्री के टी रामाराव ने तेलंगाना बीजेपी के अध्यक्ष बांडी संजय को मानहानि का नोटिस भेजा है.

केटीआर के वकील की ओर से भेजा गया नोटिस.
केटीआर के वकील की ओर से भेजा गया नोटिस.
author img

By

Published : May 13, 2022, 6:00 PM IST

हैदराबाद : दक्षिण के राज्य तेलंगाना में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के बीच शुरू हुई जुबानी जंग अब कानूनी लड़ाई में बदलती जा रही है. राज्य के कैबिनेट मंत्री और सीएम चंद्रशेखर राव के बेटे के टी रामाराव ( KTR) ने बीजेपी के स्टेट प्रेसिडेंट बांडी संजय को मानहानि का नोटिस भेजा है. केटीआर के वकील की ओर से भेजे गए इस नोटिस में बांडी संजय से 48 घंटे के भीतर माफी मांगने की मांग की गई है. नोटिस में चेतावनी दी गई है कि अगर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष छात्र सुसाइड केस में कैबिनेट मंत्री केटीआर का नाम उछालने के लिए माफी नहीं मांगते हैं तो उनके खिलाफ मानहानि का केस दायर किया जाएगा.

KTR defamation suit Bandi Sanjay
केटीआर के वकील की ओर से भेजा गया नोटिस.

बता दें कि कुछ दिन पहले तेलंगाना में एक छात्र ने खुदकुशी कर ली थी. इसके बाद बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बांडी संजय ने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें छात्र की मौत के लिए सीएम के. चंद्रशेखर राव के बेटे केटीआर को जिम्मेदार बताया गया. इस आरोप के बाद केटीआर बिफर पड़े और उन्होंने बीजेपी नेता को आरोप साबित करने की चुनौती दी. केटीआर ने कहा कि अगर बांडी संजय के पास आरोपों से जुड़ा कोई प्रमाण है तो उसे जनता के सामने लाना चाहिए. अगर ऐसा नहीं करते हैं तो उन्हें सार्वजनिक तौर से माफी मांगना होगा. नोटिस में केटीआर के वकील ने भी बांडी संजय के आरोपों को निराधार बताया. उनका कहना है कि ऐसे भ्रामक आरोप पब्लिसिटी के लिए लगाए गए हैं.

बता दें कि बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष को केटीआर ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के तेलंगाना दौरे के ठीक एक दिन पहले भेजा है. नोटिस में माफी मांगने के लिए 48 घंटे की मोहलत रविवार को खत्म होने वाली है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शनिवार को हैदराबाद में 'प्रजा संग्राम यात्रा' के दूसरे चरण के समापन अवसर पर एक जनसभा को संबोधित करने वाले हैं. पिछले साल सितंबर से बीजेपी तेलंगाना में 'प्रजा संग्राम यात्रा' कर रही है, जिसकी अगुवाई प्रदेश अध्यक्ष बांडी संजय कर रहे हैं. यात्रा के दूसरे चरण की शुरुआत अंबेडकर जयंती पर 14 अप्रैल को गडवाल के आलमपुर स्थित जोगुलम्बा मंदिर से हुई थी.

पढ़ें : अमित शाह शनिवार को तेलंगाना में भाजपा की जनसभा को करेंगे संबोधित

हैदराबाद : दक्षिण के राज्य तेलंगाना में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के बीच शुरू हुई जुबानी जंग अब कानूनी लड़ाई में बदलती जा रही है. राज्य के कैबिनेट मंत्री और सीएम चंद्रशेखर राव के बेटे के टी रामाराव ( KTR) ने बीजेपी के स्टेट प्रेसिडेंट बांडी संजय को मानहानि का नोटिस भेजा है. केटीआर के वकील की ओर से भेजे गए इस नोटिस में बांडी संजय से 48 घंटे के भीतर माफी मांगने की मांग की गई है. नोटिस में चेतावनी दी गई है कि अगर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष छात्र सुसाइड केस में कैबिनेट मंत्री केटीआर का नाम उछालने के लिए माफी नहीं मांगते हैं तो उनके खिलाफ मानहानि का केस दायर किया जाएगा.

KTR defamation suit Bandi Sanjay
केटीआर के वकील की ओर से भेजा गया नोटिस.

बता दें कि कुछ दिन पहले तेलंगाना में एक छात्र ने खुदकुशी कर ली थी. इसके बाद बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बांडी संजय ने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें छात्र की मौत के लिए सीएम के. चंद्रशेखर राव के बेटे केटीआर को जिम्मेदार बताया गया. इस आरोप के बाद केटीआर बिफर पड़े और उन्होंने बीजेपी नेता को आरोप साबित करने की चुनौती दी. केटीआर ने कहा कि अगर बांडी संजय के पास आरोपों से जुड़ा कोई प्रमाण है तो उसे जनता के सामने लाना चाहिए. अगर ऐसा नहीं करते हैं तो उन्हें सार्वजनिक तौर से माफी मांगना होगा. नोटिस में केटीआर के वकील ने भी बांडी संजय के आरोपों को निराधार बताया. उनका कहना है कि ऐसे भ्रामक आरोप पब्लिसिटी के लिए लगाए गए हैं.

बता दें कि बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष को केटीआर ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के तेलंगाना दौरे के ठीक एक दिन पहले भेजा है. नोटिस में माफी मांगने के लिए 48 घंटे की मोहलत रविवार को खत्म होने वाली है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शनिवार को हैदराबाद में 'प्रजा संग्राम यात्रा' के दूसरे चरण के समापन अवसर पर एक जनसभा को संबोधित करने वाले हैं. पिछले साल सितंबर से बीजेपी तेलंगाना में 'प्रजा संग्राम यात्रा' कर रही है, जिसकी अगुवाई प्रदेश अध्यक्ष बांडी संजय कर रहे हैं. यात्रा के दूसरे चरण की शुरुआत अंबेडकर जयंती पर 14 अप्रैल को गडवाल के आलमपुर स्थित जोगुलम्बा मंदिर से हुई थी.

पढ़ें : अमित शाह शनिवार को तेलंगाना में भाजपा की जनसभा को करेंगे संबोधित

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.