नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि कुछ दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विज्ञान भवन से कालका जी में बनाए गए EWS के 3000 से अधिक फ्लैट्स की चाबी लाभार्थियों को सौंपी. जेलरवाला बाग में भी एक प्रोजेक्ट है ,जिसमें बड़ी संख्या में फ्लैट्स बनाए गए हैं. इसके अलावा कठपुतली कॉलोनी व अन्य प्रोजेक्ट्स भी हैं. उन्होंने कहा कि जो अनियमित कॉलोनी हैं, उनमें पीएम उदय योजना के तहत 50 लाख नागरिकों को लाभ मिलेगा.
-
कुछ दिन पहले PM ने विज्ञान भवन से कालका जी में बनाए गए EWS के 3000 से अधिक फ्लैट्स की चाबी लाभार्थियों को सौंपी। जेलरवाला बाग में भी एक प्रोजेक्ट है,जिसमें बड़ी संख्या में फ्लैट्स बनाए गए हैं। इसके अलावा कठपुतली कॉलोनी व अन्य प्रोजेक्ट्स भी हैं: केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी pic.twitter.com/67VUhYYe8V
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 30, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">कुछ दिन पहले PM ने विज्ञान भवन से कालका जी में बनाए गए EWS के 3000 से अधिक फ्लैट्स की चाबी लाभार्थियों को सौंपी। जेलरवाला बाग में भी एक प्रोजेक्ट है,जिसमें बड़ी संख्या में फ्लैट्स बनाए गए हैं। इसके अलावा कठपुतली कॉलोनी व अन्य प्रोजेक्ट्स भी हैं: केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी pic.twitter.com/67VUhYYe8V
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 30, 2022कुछ दिन पहले PM ने विज्ञान भवन से कालका जी में बनाए गए EWS के 3000 से अधिक फ्लैट्स की चाबी लाभार्थियों को सौंपी। जेलरवाला बाग में भी एक प्रोजेक्ट है,जिसमें बड़ी संख्या में फ्लैट्स बनाए गए हैं। इसके अलावा कठपुतली कॉलोनी व अन्य प्रोजेक्ट्स भी हैं: केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी pic.twitter.com/67VUhYYe8V
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 30, 2022
दो करोड़ की आबादी में से 1.35 करोड़ नागरिक हमारी पुनर्विकास योजना से लाभान्वित होंगे. मनोज तिवारी, संबित पात्रा, डॉ. हर्षवर्धन और कुछ अन्य लोगों के साथ बैठे पुरी ने अपनी टिप्पणी में कहा कि कुछ दिन पहले पीएम मोदी ने कालका जी में बने गरीबों के घरों की चाबी लाभार्थियों को सौंपी थी. उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि जल्द ही ऐसी और आवास नीतियों की घोषणा की जाएगी जो जरूरतमंदों को लाभान्वित करेंगी और गरीबों को 'पक्का घर' प्रदान करेंगी.
पढ़ें: NDTV के सह-संस्थापक प्रणय रॉय और राधिका रॉय ने निदेशक के रूप में पद छोड़ा
उन्होंने कहा कि 2011 की जनगणना के अनुसार दिल्ली की आबादी 1.67 करोड़ मानी जाती थी. अब जब अगली जनगणना होगी तो दिल्ली की आबादी दो करोड़ से ज्यादा होगी. हमारी जो योजनाएं वर्तमान में लागू हैं, उनमें 'जहां झुग्गी वहां मकान' के तहत 10 लाख लाभार्थी होंगे. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हमने घोषणापत्र में कुछ आंकड़े भी दिए हैं. केंद्रीय मंत्री ने प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए यह भी उल्लेख किया कि अनियमित कॉलोनियों में, 50 लाख नागरिकों को 'पीएम उदय' योजना के तहत लाभ मिलेगा.
पढ़ें: टोयोटा किर्लोस्कर मोटर के वाइस चेयरपर्सन विक्रम किर्लोस्कर का निधन
लैंड पूलिंग योजना के तहत 75 लाख लाभार्थी होंगे. गौरतलब है कि भाजपा पिछले 15 वर्षों से एमसीडी चला रही है और मुख्य विपक्षी दल आप भगवा पार्टी पर कथित रूप से भ्रष्टाचार और कुप्रबंधन का आरोप लगाती रही है. हरदीप सिंह पुरी ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा कि दिल्ली में कुल 675 झुग्गी क्षेत्र हैं. 376 झुग्गी क्षेत्र डीडीए की जमीन पर हैं. इन लोगों को मकान देने की जिम्मेदारी केंद्र की है. 210 पर फार्म भरवा लिए गए हैं.
केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि 299 झुग्गी क्षेत्र दिल्ली शहरी आश्रय सुधार बोर्ड (DUSIB) के अधीन आते हैं. यहां कोई काम नहीं किया गया है. निगम चुनाव खत्म होते के साथ ही ये काम अब हम (केंद्र) शुरू कर देंगे. उन्होंने कहा कि फरवरी 2019 में लैंड पूलिंग योजना शुरू की गई थी. 7400 हेक्टेयर पर लैंड पुलिंग के प्रस्ताव आये हैं. इसको लेकर जरूरी संशोधन किया जाएगा. ग्रुप हाउसिंग सोसायटी 1970 में बनाई गई थी. तब दिल्ली की आबादी 1.67 करोड़ मानी गई थी. लेकिन अगली जनगणना में दिल्ली में 2 करोड़ से ज्यादा आबादी होगी. वहीं, 2040 के बाद आबाद बढ़कर करीब 3 करोड़ के आसपास पहुंच जाएगी.
पढ़ें: भाजपा को 2021-22 में 614.53 करोड़ रुपये जबकि कांग्रेस को 95.46 करोड़ रुपये का चंदा मिला