ETV Bharat / bharat

यूपी के मंत्री धर्मपाल सिंह बोले, विपक्ष ने राज खुलने के डर से कराई अतीक-अशरफ की हत्या

संभल में मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि विपक्ष ने राज खुलने के डर से अतीक अहमद और अशरफ की हत्या कराई है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Apr 22, 2023, 2:58 PM IST

संभल: माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या को लेकर योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री एवं संभल जिले के प्रभारी मंत्री धर्मपाल सिंह ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि अतीक और अशरफ की हत्या विपक्ष ने कराई है. राज खुलने के डर से विपक्ष ने दोनों भाइयों की हत्या करा दी.

यह बोले मंत्री धर्मपाल सिंह.
संभल जिले के चंदौसी में निकाय चुनाव को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं के सम्मेलन में पहुंचे संभल जिले के प्रभारी मंत्री एवं यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने अतीक अहमद और भाई अशरफ हत्याकांड को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने इस हत्याकांड के लिए विपक्ष को जिम्मेदार ठहराया.

उन्होंने कहा कि राज खुलने के डर से विपक्ष ने अतीक और अशरफ की हत्या कराई. हालांकि उन्होंने किसी भी विपक्षी दल का सीधे तौर पर नाम नहीं लिया. उनके इस बयान की सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हो रही है. वहीं, इस समय यूपी निकाय चुनाव चल रहे हैं और बीजेपी निकाय चुनाव को हर हाल में जीतने के लिए जी तोड़ मेहनत में जुटी हुई है.

बीजेपी निकाय चुनाव के जरिए 2024 का लोकसभा चुनाव देख रही है इसीलिए यूपी के सभी जिलों में प्रभारी मंत्रियों को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है. संभल जिले के प्रभारी मंत्री एवं उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने संभल पहुंचकर निकाय चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं के बीच जोश भरा. उन्होंने अतीक अहमद के जरिए विपक्ष को घेरने का काम किया. अब यह देखना रोचक होगा कि उनका यह बयान बीजेपी को कितना लाभ पहुंचा सकता है.


ये भी पढ़ेंः अलकायदा के नाम से अतीक-अशरफ की हत्या का बदला लेने की धमकी, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट

संभल: माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या को लेकर योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री एवं संभल जिले के प्रभारी मंत्री धर्मपाल सिंह ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि अतीक और अशरफ की हत्या विपक्ष ने कराई है. राज खुलने के डर से विपक्ष ने दोनों भाइयों की हत्या करा दी.

यह बोले मंत्री धर्मपाल सिंह.
संभल जिले के चंदौसी में निकाय चुनाव को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं के सम्मेलन में पहुंचे संभल जिले के प्रभारी मंत्री एवं यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने अतीक अहमद और भाई अशरफ हत्याकांड को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने इस हत्याकांड के लिए विपक्ष को जिम्मेदार ठहराया.

उन्होंने कहा कि राज खुलने के डर से विपक्ष ने अतीक और अशरफ की हत्या कराई. हालांकि उन्होंने किसी भी विपक्षी दल का सीधे तौर पर नाम नहीं लिया. उनके इस बयान की सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हो रही है. वहीं, इस समय यूपी निकाय चुनाव चल रहे हैं और बीजेपी निकाय चुनाव को हर हाल में जीतने के लिए जी तोड़ मेहनत में जुटी हुई है.

बीजेपी निकाय चुनाव के जरिए 2024 का लोकसभा चुनाव देख रही है इसीलिए यूपी के सभी जिलों में प्रभारी मंत्रियों को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है. संभल जिले के प्रभारी मंत्री एवं उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने संभल पहुंचकर निकाय चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं के बीच जोश भरा. उन्होंने अतीक अहमद के जरिए विपक्ष को घेरने का काम किया. अब यह देखना रोचक होगा कि उनका यह बयान बीजेपी को कितना लाभ पहुंचा सकता है.


ये भी पढ़ेंः अलकायदा के नाम से अतीक-अशरफ की हत्या का बदला लेने की धमकी, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.