ETV Bharat / bharat

राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख के बिगड़े बोल-जीते जरूर मगर मुसलमानों ने नहीं दिया वोट

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे आ चुके हैं. अब मंथन का दौर चल रहा है. इस बीच रामपुर के बिलासपुर विधानसभा से चुनाव जीतने वाले राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख ने कहा कि वो जीत जरूर गए हैं लेकिन मुसलमानों ने वोट नहीं दिया. उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ सभी वर्ग को समान रूप से दिया गया लेकिन मतदान करते वक्त मुसलमानों ने उनसे परहेज कर लिया. पढ़ें पूरी खबर.

Minister baldev singh aulakh
राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख
author img

By

Published : Mar 12, 2022, 8:29 PM IST

रामपुर : बिलासपुर विधानसभा सीट से चुनाव जीतने वाले बलदेव सिंह औलख ने कहा कि उन्हें एक वर्ग विशेष का वोट नहीं मिला. उन्होंने कहा कि हमने सभी के लिए योजनाएं चलाईं और सभी को इसका लाभ भी दिया, लेकिन एक वर्ग विशेष (मुसलमान) की आंख पर साइकिल की पट्टी बंधी है. उन्हें सिर्फ साइकिल नजर आती है. उन्हें सिर्फ साइकिल चाहिए और उन्हें अपनी जनसंख्या बढ़ाने का काम करना है. औलख योगी मंत्रिमंडल में राज्यमंत्री हैं.

रामपुर में विधानसभा चुनाव 2022 की मतगणना के बाद समाजवादी पार्टी के खाते में 3 और भाजपा के खाते में 2 सीटें गईं जिसमें बिलासपुर विधानसभा से राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख ने दोबारा जीत दर्ज की. वहीं, मिलक विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी राजबाला ने भी दोबारा जीत दर्ज की है.

सुनिए औलख ने क्या कहा

'हमने योजनाएं बिना भेदभाव के चलाईं'
पत्रकार वार्ता के दौरान औलख ने कहा कि उन्हें एक वर्ग (मुस्लिम) का वोट नहीं मिला है जबकि सरकार ने हर वर्ग के लोगों को योजनाओं का समान लाभ दिया है. औलख ने कहा कि सरकार केंद्र की हो या राज्य की, हमनें जो भी योजनाएं चलाईं, बिना भेदभाव के चलाईं. एक वर्ग नहीं चाहता कि वह इस पार्टी के विश्वास में आए. हमनें तो विश्वास करने की कोशिश की.

बलदेव औलख ने कहा कि हमने तो अपने सहयोगी संगठन के मुस्लिम प्रत्याशी को स्वार से टिकट दिया. एक वर्ग विशेष को भारतीय जनता पार्टी के कमल से एलर्जी हो सकती है लेकिन उन लोगों ने उस प्रत्याशी को भी नकार दिया. दरअसल, मुसलमानों की आंखों पर साइकिल की पट्टी बंधी हुई है. उन्हें न कोई विकास चाहिए, न ही उनको कुछ और चाहिए. उनको सिर्फ साइकिल चाहिए. इसके अलावा उन्हें बस अपनी जनसंख्या बढ़ाने का काम करना है.

पढ़ें- Post-Poll Survey: यूपी में हिंदू वोटर्स ने बीजेपी का किया समर्थन, मुस्लिम वोटर्स सपा के साथ

रामपुर : बिलासपुर विधानसभा सीट से चुनाव जीतने वाले बलदेव सिंह औलख ने कहा कि उन्हें एक वर्ग विशेष का वोट नहीं मिला. उन्होंने कहा कि हमने सभी के लिए योजनाएं चलाईं और सभी को इसका लाभ भी दिया, लेकिन एक वर्ग विशेष (मुसलमान) की आंख पर साइकिल की पट्टी बंधी है. उन्हें सिर्फ साइकिल नजर आती है. उन्हें सिर्फ साइकिल चाहिए और उन्हें अपनी जनसंख्या बढ़ाने का काम करना है. औलख योगी मंत्रिमंडल में राज्यमंत्री हैं.

रामपुर में विधानसभा चुनाव 2022 की मतगणना के बाद समाजवादी पार्टी के खाते में 3 और भाजपा के खाते में 2 सीटें गईं जिसमें बिलासपुर विधानसभा से राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख ने दोबारा जीत दर्ज की. वहीं, मिलक विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी राजबाला ने भी दोबारा जीत दर्ज की है.

सुनिए औलख ने क्या कहा

'हमने योजनाएं बिना भेदभाव के चलाईं'
पत्रकार वार्ता के दौरान औलख ने कहा कि उन्हें एक वर्ग (मुस्लिम) का वोट नहीं मिला है जबकि सरकार ने हर वर्ग के लोगों को योजनाओं का समान लाभ दिया है. औलख ने कहा कि सरकार केंद्र की हो या राज्य की, हमनें जो भी योजनाएं चलाईं, बिना भेदभाव के चलाईं. एक वर्ग नहीं चाहता कि वह इस पार्टी के विश्वास में आए. हमनें तो विश्वास करने की कोशिश की.

बलदेव औलख ने कहा कि हमने तो अपने सहयोगी संगठन के मुस्लिम प्रत्याशी को स्वार से टिकट दिया. एक वर्ग विशेष को भारतीय जनता पार्टी के कमल से एलर्जी हो सकती है लेकिन उन लोगों ने उस प्रत्याशी को भी नकार दिया. दरअसल, मुसलमानों की आंखों पर साइकिल की पट्टी बंधी हुई है. उन्हें न कोई विकास चाहिए, न ही उनको कुछ और चाहिए. उनको सिर्फ साइकिल चाहिए. इसके अलावा उन्हें बस अपनी जनसंख्या बढ़ाने का काम करना है.

पढ़ें- Post-Poll Survey: यूपी में हिंदू वोटर्स ने बीजेपी का किया समर्थन, मुस्लिम वोटर्स सपा के साथ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.