श्रीनगर : उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा जिले के गुंडपुरा रामपुरा इलाके में तलाशी अभियान के दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर गोलियां चला दीं. इस बीच, पुलिस के अनुसार, आतंकवादी सीमा पार करने में सफल रहे. जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा कट गुंडपुरा रामपुरा जिले में सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान चलाया. इलाके में छिपे आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग कर दी. बताया जा रहा है कि आतंकवादी मौके से भागने में सफल रहे.
आपको बता दें कि बहुत दिनों के बाद जम्मू कश्मीर में फिर से आतंकियों ने सिर उठाना शुरू कर दिया है. हालांकि, सुरक्षा बलों के हाथों वे मारे जा रहे हैं. जम्मू-कश्मीर में जनवरी से अभी तक सुरक्षा बलों ने लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े 26 विदेशी आतंकवादियों को मार गिराया है. कश्मीर जोन के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने एक दिन पहले बताया, ‘‘इस साल अभी तक 26 विदेशी आतंकवादी मारे गए हैं.’’
आपको बता दें कि गुरुवार को कुपवाड़ा जिले में सुरक्षा बलों ने घुसपैठ के प्रयास को नाकाम करते हुए लश्कर के तीन आतंकवादियों को मार गिराया था. कुमार ने बताया कि इस साल मारे गए 26 विदेशी आतंकवादियों में से 14 मसूद अजहर के संगठन जैश से ताल्लुक रखते हैं जबकि बाकी 12 का ताल्लुक हाफिज मोहम्मद सईद के संगठन लश्कर से है.
सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इस महीने कहा था कि घाटी में स्थानीय आतंकवादियों की संख्या कम होने के बाद विदेशी आतंकवादियों के लिए बिल से बाहर निकलना मजबूरी हो गई है.
ये भी पढे़ं : जम्मू-कश्मीर: TV एक्ट्रेस अमरीन भट की गोली मारकर हत्या, 10 साल का भतीजा घायल