कुपवाड़ा : जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों के घुसपैठ की साजिश नाकाम कर दी. बुधवार रात को सेना और जम्मू कश्मीर पुलिस ने अभियान चलाकर एक आतंकी को ढेर भी कर दिया है. यह जानकारी कश्मीर जोन पुलिस ने गुरुवार को दी. उन्होंने बताया कि बीती रात कुपवाड़ा पुलिस के इनपुट के आधार पर सेना और जम्मू कश्मीर पुलिस की संयुक्त टीम ने सैदपोरा फॉरवर्ड इलाके में आतंकियों के घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया. सुरक्षाबलों ने पहले नियंत्रण रेखा (एलओसी) में घुसपैठ की कोशिश करने वाले एक समूह को रोका. इस दौरान एक घुसपैठिए को भी ढेर कर दिया.
पुलिस ने ट्वीट किया, "एक रात पहले कुपवाड़ा पुलिस से मिली विशेष सूचना के आधार पर सेना एवं पुलिस की संयुक्त टीम ने सैदपोरा सीमावर्ती इलाके में घुसपैठ कर रहे एक समूह को रोका. संयुक्त टीम ने इस दौरान एक घुसपैठिए को मार गिराया." इसके साथ ही जवानों ने गुरुवार को भी सर्च ऑपरेशन जारी रखा है. गौरतलब है कि तीन साल पहले भारत और पाकिस्तान द्वारा नए सिरे से किए गए संघर्ष विराम समझौता होने के लागू होने के बाद संघर्ष विराम उल्लंघनों में गिरावट दर्ज की गई है. हालांकि, इस दौरान पाकिस्तान स्थित आतंकवादियों द्वारा घुसपैठ के कई प्रयासों की सूचना मिली है. सुरक्षा अधिकारियों ने कहा है कि पाकिस्तान में सीमा पार आतंकी ढांचा बरकरार है और आतंकवादी भारत में घुसने की फिराक में हैं.
बता दें कि सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने पंजाब में 10 फरवरी को एक ड्रोन के जरिए हथियारों और नशीले पदार्थों की तस्करी के प्रयास को विफल कर दिया था. फिरोजपुर से लगती अंतरराष्ट्रीय सीमा से बीएसएफ के जवानों ने पाकिस्तानी ड्रोन के जरिए भेजी गई चीनी पिस्तौल, गोलियां और 3 किलो हेरोइन बरामद की थी. बीएसएफ के प्रवक्ता ने बताया कि 9 और 10 फरवरी की रात पंजाब के फिरोजपुर सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तैनात बीएसएफ जवानों ने पाकिस्तान की ओर से भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ का प्रयास करने वाले एक ड्रोन का पता लगाया. इसके बाद सुरक्षाबलों ने ड्रोन-रोधी उपाय किए और उस पर ताबड़तोड़ गोलियां दागीं.
एक अधिकारी ने बताया कि बीएसएफ जवानों द्वारा की गई तलाशी के दौरान पाकिस्तानी ड्रोन से गिरे खेप का एक पैकेट बरामद किया गया. पैकेट में लगभग तीन किलो हेरोइन, एक चीन निर्मित पिस्तौल, कारतूस और एक मैगजीन बरामद हुई है. नशीले पदार्थ की कीमत करोड़ों में आंकी जा रही है.
पढ़ें : 4th Anniv of Pulwama Attack: पुलवामा हमले की चौथी बरसी आज, पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि