नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पर हुए हमले को लेकर गृह मंत्रालय ने सख्त रुख अपनाया है.
सूत्रों के मुताबिक, गृह मंत्रालय ने बंगाल में कानून व्यवस्था की स्थिति को लेकर पश्चिम बंगाल के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) और मुख्य सचिव को समन भेजा है.
इससे पहले पश्चिम बंगाल के राज्यपाल ने गृह मंत्रालय को राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति पर अपनी रिपोर्ट सौंपी थीं.
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा पर हमले के बाद गृह मंत्रालय ने राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति पर रिपोर्ट मांगी थी.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा पर हुए हमले की निंदा की थी. उन्होंने ट्वीट कर कहा था कि केंद्र सरकार इस हमले को पूरी गंभीरता से ले रही है. बंगाल सरकार को इस प्रायोजित हिंसा के लिए प्रदेश की शांतिप्रिय जनता को जवाब देना होगा.