पटना : बिहार के पूर्व शिक्षा मंत्री मेवालाल चौधरी के इस्तीफा देने के बाद राजनितिक सरगर्मी तेज हो गई है. इस्तीफे को लेकर राजनितिक गललियारे में तरह-तरह की चर्चा हो रही है. वहीं इस्तीफे के एक दिन बाद सफाई देते हुये कहा कि वह सीएम के सच्चे सिपाही हैं. उन्होंने नीतीश कुमार की छवि को लेकर ही इस्तीफा दिया है.
पूर्व मंत्री ने दी सफाई
बता दें कि मेवालाल चौधरी ने गुरुवार को पदभार ग्रहण करने के कुछ देर बाद ही शिक्षा मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया था और खुद को घर में बंद कर लिया था. मंत्री बनाये जाने के बाद से ही मेवालाल चौधरी नियुक्ति घोटालों को लेकर चर्चा में थे. विपक्ष लगतार नीतीश कुमार पर हमला बोल रहा था और पार्टी के लिये जवाब देना मुश्किल हो रहा था.
गुरुवार को दिया था इस्तीफा
वहीं, विपक्ष के हमले के बाद भी मेवालाल चौधरी गुरुवार को शिक्षा मंत्री का पदभार ग्रहण कर लिया और कुछ देर बाद ही इस्तीफा दे दिया. गुरुवार को मेवालाल ने मीडिया से बातचीत नहीं की, लेकिन एक दिन बाद सफाई दी कि नीतीश कुमार की छवि को लेकर ही यह फैसला लिया है. मेवालाल चौधरी के इस्तीफे के बाद विपक्षी इसे अपनी जीत बता रहे हैं तो वहीं सत्ताधारी दलों ने तेजस्वी पर भी हमला शुरू कर दिया है और इस्तीफा भी मांग रहे हैं.