तिरुवनंतपुरम : मेट्रो मैन' ई श्रीधरन आज औपचारिक रूप से भाजपा में शामिल हो गए हैं. इस दौरान केंद्रीय मंत्री आरके सिंह भी मौजूद रहे.
केरल के मलप्पुरम में ई श्रीधरन ने भाजपा का दामन थामा. इससे पहले ई श्रीधरन ने कहा था कि यदि उन्हें मुख्यमंत्री बनाया जाए तो वे केरल में भाजपा में शामिल हो जाएंगे. उनकी बात पर बीजेपी हाईकमान में मंथन हुआ और गुरुवार को ई श्रीधरन पूरी तरह के भाजपाई हो गए.
भाजपा में शामिल होने की इच्छा व्यक्त करने के कुछ दिन बाद श्रीधरन ने राष्ट्रवाद सहित हिंदू राष्ट्रवादी संगठन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के साथ अपने जुड़ाव के बारे में भी सार्वजनिक रूप से बयान दिया था. ई श्रीधरन ने बताया था कि वे आरएसएस के साथ दशकों से जुड़े रहे हैं.
यह भी पढ़ें-बंगाल में ममता की दहाड़, गैस की बढ़ी कीमत वापस लो या मोदी वापस जाओ
श्रीधरन ने कहा था कि वे अपने स्कूल के दिनों से ही स्वयंसेवक हैं और इस जीवन में संघ के सभी आधारभूत मूल्यों को जीवित रखे हैं.