ETV Bharat / bharat

पंजाब में बढ़ती ठंड के बीच मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट, कोहरे के चलते कई सड़क दुर्घटनाएं

पंजाब में मौसम विज्ञान केंद्र चडीगढ़ ने रेड अलर्ट जारी किया है. विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में यहां ठंड में इजाफा होने वाला है. यहां कोहरा भी तेजी से बढ़ रहा है, जिससे कई दुर्घटनाएं सामने आई हैं.

outbreak of cold in punjab
पंजाब में ठंड का प्रकोप
author img

By

Published : Dec 20, 2022, 5:27 PM IST

चंडीगढ़: पंजाब में मौसम का मिजाज बदला हुआ है. कई जगहों पर अत्यधिक कोहरा हादसों का सबब बना हुआ है. मौसम विभाग की ओर से पंजाब के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विज्ञान केंद्र चंडीगढ़ के अनुसार हवा में नमी अधिक होने और तापमान में लगातार गिरावट के कारण कोहरा पड़ रहा है. इसका असर अगले पांच दिनों तक रहेगा. केंद्रीय मौसम विज्ञान विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक 20 दिसंबर 2022 को चंडीगढ़ का न्यूनतम तापमान 7.6 डिग्री था.

temperature of different regions of punjab
पंजाब के अलग-अलग क्षेत्रों के तापमान

अमृतसर में न्यूनतम तापमान 6.8 डिग्री, लुधियाना में 8.1 डिग्री, पटियाला में 10.4 डिग्री, पठानकोट में 5.8 डिग्री, बठिंडा में 3.4 डिग्री, फरीदकोट में न्यूनतम तापमान 6.6 डिग्री, गुरदासपुर में 4.8 डिग्री, अमृतसर में 8.3 डिग्री, बरनाला में न्यूनतम तापमान 9.2 डिग्री और बरनाला केवीके में 8.7 डिग्री तापमान रहा.

इसके अलावा बठिंडा एएमएयू में 8.6 डिग्री, फतेहगढ़ साहिब में 9.8 डिग्री, गुरदासपुर में 5.2 डिग्री, फिरोजपुर में 6.3 डिग्री, नूरमहल में 9.0 डिग्री, लुधियाना में 8.9 डिग्री, समराला में 11.2 डिग्री, बुद्ध सिंह वाला में 8.1 डिग्री, मोगा में 7.2 डिग्री, मोहाली में 9.6 डिग्री, मुक्तसर में 5.3 डिग्री, रौनी (पटियाला) में 10.1 डिग्री, रोपड़ में 7.2 डिग्री और बलाचौर में 4.2 डिग्री न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया. कई जगहों पर पारा माइनस में चला गया.

आने वाले दिनों में ठंड का प्रकोप और भी बढ़ सकता है. बताया जा रहा है कि जालंधर अमृतसर मुख्य मार्ग और ब्यास में आज घने कोहरे में 5 वाहनों की टक्कर में ट्रैक्टर सवार एक व्यक्ति की मौत हो गयी. जालंधर जम्मू-कटरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर भोगपुर के डाली गांव के पास कोहरे के कारण 3 वाहनों की टक्कर से कई लोग घायल हो गए, हालांकि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन सभी वाहन क्षतिग्रस्त हो गए. घायलों को इलाज के लिए नजदीकी निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया की पहली 10 भाषाओं में शामिल हुई पंजाबी भाषा

पिछले कई दिनों से कड़ाके की ठंड के बाद कोहरे ने अपना प्रकोप दिखाना शुरू कर दिया है. कोहरे के कारण बठिंडा रेलवे स्टेशन पर आने वाली ट्रेनें आज लेट चल रही हैं. जिससे यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. रेल विभाग द्वारा ट्रेनों के देरी से चलने के कारण कुछ ट्रेनें एक से दो घंटे की देरी से चल रही हैं, ऐसे में उन्हें लंबा इंतजार करना पड़ रहा है. वहीं, आने वाले दिनों में कोहरे का कहर देखने को मिल सकता है, जिससे ट्रेनें और लेट चल सकती हैं.

चंडीगढ़: पंजाब में मौसम का मिजाज बदला हुआ है. कई जगहों पर अत्यधिक कोहरा हादसों का सबब बना हुआ है. मौसम विभाग की ओर से पंजाब के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विज्ञान केंद्र चंडीगढ़ के अनुसार हवा में नमी अधिक होने और तापमान में लगातार गिरावट के कारण कोहरा पड़ रहा है. इसका असर अगले पांच दिनों तक रहेगा. केंद्रीय मौसम विज्ञान विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक 20 दिसंबर 2022 को चंडीगढ़ का न्यूनतम तापमान 7.6 डिग्री था.

temperature of different regions of punjab
पंजाब के अलग-अलग क्षेत्रों के तापमान

अमृतसर में न्यूनतम तापमान 6.8 डिग्री, लुधियाना में 8.1 डिग्री, पटियाला में 10.4 डिग्री, पठानकोट में 5.8 डिग्री, बठिंडा में 3.4 डिग्री, फरीदकोट में न्यूनतम तापमान 6.6 डिग्री, गुरदासपुर में 4.8 डिग्री, अमृतसर में 8.3 डिग्री, बरनाला में न्यूनतम तापमान 9.2 डिग्री और बरनाला केवीके में 8.7 डिग्री तापमान रहा.

इसके अलावा बठिंडा एएमएयू में 8.6 डिग्री, फतेहगढ़ साहिब में 9.8 डिग्री, गुरदासपुर में 5.2 डिग्री, फिरोजपुर में 6.3 डिग्री, नूरमहल में 9.0 डिग्री, लुधियाना में 8.9 डिग्री, समराला में 11.2 डिग्री, बुद्ध सिंह वाला में 8.1 डिग्री, मोगा में 7.2 डिग्री, मोहाली में 9.6 डिग्री, मुक्तसर में 5.3 डिग्री, रौनी (पटियाला) में 10.1 डिग्री, रोपड़ में 7.2 डिग्री और बलाचौर में 4.2 डिग्री न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया. कई जगहों पर पारा माइनस में चला गया.

आने वाले दिनों में ठंड का प्रकोप और भी बढ़ सकता है. बताया जा रहा है कि जालंधर अमृतसर मुख्य मार्ग और ब्यास में आज घने कोहरे में 5 वाहनों की टक्कर में ट्रैक्टर सवार एक व्यक्ति की मौत हो गयी. जालंधर जम्मू-कटरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर भोगपुर के डाली गांव के पास कोहरे के कारण 3 वाहनों की टक्कर से कई लोग घायल हो गए, हालांकि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन सभी वाहन क्षतिग्रस्त हो गए. घायलों को इलाज के लिए नजदीकी निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया की पहली 10 भाषाओं में शामिल हुई पंजाबी भाषा

पिछले कई दिनों से कड़ाके की ठंड के बाद कोहरे ने अपना प्रकोप दिखाना शुरू कर दिया है. कोहरे के कारण बठिंडा रेलवे स्टेशन पर आने वाली ट्रेनें आज लेट चल रही हैं. जिससे यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. रेल विभाग द्वारा ट्रेनों के देरी से चलने के कारण कुछ ट्रेनें एक से दो घंटे की देरी से चल रही हैं, ऐसे में उन्हें लंबा इंतजार करना पड़ रहा है. वहीं, आने वाले दिनों में कोहरे का कहर देखने को मिल सकता है, जिससे ट्रेनें और लेट चल सकती हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.