श्रीनगर: पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) ने क्रूज ड्रग्स केस में बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान पर कार्रवाई को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. साथ ही महबूबा मुफ्ती ने केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र के बेटे आशीष मिश्रा पर भी सवाल उठाए.
महबूबा मुफ्ती ने ट्वीट में लिखा है कि 'चार किसानों की हत्या के आरोपी केंद्रीय मंत्री के बेटे पर कार्रवाई करके उदाहरण पेश करने की जगह केंद्रीय एजेंसियां 23 साल की उम्र के लड़के के पीछे सिर्फ इसलिए पड़ी हैं क्योंकि उसका सरनेम खान है. न्याय की विडंबना है कि भाजपा के कोर वोट बैंक को खुश करने के लिए मुसलमानों को टारगेट किया जा रहा है.'
महबूबा के इस बयान पर जम्मू कश्मीर के भाजपा अध्यक्ष रविंद्र रैना ने कहा कि सारी दुनिया जानती है कि महबूबा मुफ्ती का दिल आतंकवादियों, अलगाववादियों के लिए धड़कता है. इसलिए उनको पता नहीं है कि आम जनमानस और किसानों की समस्याएं क्या होती हैं.
उन्होंने कहा कि महबूबा मुफ्ती अलकायदा, तालिबान की हमदर्द हैं. हमेशा वह राजनीतिक विवाद खड़ा करने की साजिश करती हैं. पूरा देश महबूबा मुफ्ती की सोच को जानता है. उन्होंने आगे कहा कि नेशनल कॉन्फ्रेंस के कद्दावर नेता रहे देवेंद्र राणा तथा सुरजीत सिंह सलाथिया आज BJP में शामिल हुए हैं. दोनों वहां के बड़े हिन्दू चेहरे हैं. इस पर रैना ने कहा कि BJP पूरे जम्मू कश्मीर में अपना विस्तार कर रही है. इन दोनों के आने से पार्टी और मजबूत होगी.
भाजपा नेता ने कहा कि धारा 370 समाप्त होने के बाद केंद्र सरकार ने जम्मू कश्मीर में जो विकास के कार्य किए हैं. अमन, भाइचारे, शांति के जो प्रयास किए हैं. सबका साथ सबका विकास विश्वास की बात को जम्मू कश्मीर में PM मोदी ने जमीन पर उतारा है. उसी का परिणाम है कि फारुख अब्दुल्ला कि पार्टी से दो मजबूत नेता BJP में आए. जम्मू कश्मीर में परिसीमन के बाद होने वाले चुनाव में BJP की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी. 50 से ज्यादा सीट हमलोग जीतेंगे. मुख्यमंत्री BJP से बनेगा.
ये भी पढ़ें - क्रूज ड्रग्स केस : आर्यन खान की जमानत पर 13 अक्टूबर को सुनवाई, कोर्ट ने NCB से मांगा जवाब
बता दें कि 2 अक्टूबर को मुंबई से गोवा जा रहे कोर्डेलिया शिप पर चल रही ड्रग्स पार्टी में एनसीबी ने धावा बोल दिया था और आर्यन खान समेत सात आरोपियों को अपने शिकंजे में लिया था. एनसीबी को क्रूज पर पार्टी की गुप्त सूचना मिली थी. ऐसे में एनसीबी की टीम जोनल ऑफिसर समीर वानखेड़े की अगुवाई में शिप पर भेष बदलकर ताक लगाए बैठी थी. छापे में एनसीबी को महंगी ड्रग्स और नकदी मिली थी.