ETV Bharat / bharat

महबूबा ने राहुल की 'भारत जोड़ो' यात्रा की प्रशंसा की, भाजपा को लोकतंत्र 'कुचलने' के लिए आड़े हाथ लिया - महबूबा ने राहुल की प्रशंसा की

पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती (PDP president Mehbooba Mufti) ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के लिए उनकी सराहना की. उन्होंने कहा कि वह बीजेपी से उत्पन्न खतरे से देश और लोकतांत्रिक संस्थानों को बचाने के लिए लड़ रहे हैं.

PDP president Mehbooba Mufti
पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती
author img

By

Published : Oct 9, 2022, 6:55 PM IST

Updated : Oct 9, 2022, 9:03 PM IST

जम्मू : पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती (PDP president Mehbooba Mufti) ने रविवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी की उनकी 'भारत जोड़ो' यात्रा के लिए प्रशंसा करते हुए कहा कि लोगों को इस यात्रा का समर्थन करने की जरूरत है क्योंकि वह भारतीय जनता पार्टी (BJP)से उत्पन्न खतरे से देश और लोकतांत्रिक संस्थानों को बचाने के लिए लड़ रहे हैं.

जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा ने विभिन्न खेल संगठनों के अध्यक्ष पदों पर भाजपा नेताओं के बच्चों के चयन को लेकर अर्हता पर सवाल उठाया और पूछा कि क्या जय शाह (केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बेटे) बल्ला पकड़ना भी जानते हैं? यहां पार्टी सम्मेलन को संबोधित करते हुए महबूबा ने कहा कि भाजपा द्वारा राहुल गांधी को निशाना बनाया जा रहा है क्योंकि वह गांधी परिवार से आते हैं जिसका देश के लिए कुर्बानी देने का इतिहास है.

उन्होंने कहा, 'वे पंडित जवाहर लाल नेहरू की मानहानि कर रहे हैं जिन्होंने स्वतंत्रता संग्राम में अहम भूमिका निभाई थी, जेल गए थे और मजबूत भारत की आधारशिला रखी थी. वे उनके परपोते का उल्लेख 'शहजादे' के तौर पर करते हैं क्योंकि वह (भारत जोड़ो यात्रा के तहत) सड़क पर हैं, मौसम की बेरुखी का सामना कर रहे हैं और देश को एकजुट कर रहे हैं और उसके लोकतांत्रिक संस्थाओं की रक्षा कर रहे हैं.'

महबूबा ने आरोप लगाया कि भाजपा धर्मनिरपेक्षता और लोकतंत्र से डरती है. उन्होंने आरोप लगाया कि उसने अपने निजी हित के लिए देश को धर्म और क्षेत्र के आधार पर बांटा है. उन्होंने उन लोगों की सूची गिनाई जो राजनीतिक परिवारों से आते हैं और भाजपा के सदस्य हैं. उन्होंने कहा कि गांधी और भाजपा के वंश में अंतर है कि उनके परिवार (गांधी) का देश में योगदान है, नेहरू स्वतंत्रता संग्राम के दौरान एक दशक तक जेल में रहे जबकि उनकी दादी इंदिरा गांधी और पिता राजीव गांधी ने देश के लिए कुर्बानी दी.

महबूबा ने सवाल किया, 'एक भाजपा नेता का नाम बता दें जो देश की आजादी की लड़ाई में जेल गया था, जान कुर्बान करने की बात तो छोड़ ही दीजिए...आप बालाकोट (पाकिस्तान में) गए और उसका इस्तेमाल वर्ष 2019 का (लोकसभा) चुनाव जीतने के लिए किया.' वह बालाकोट का उल्लेख फरवरी 2019 में पुलवामा हमले के जवाब में भारतीय वायुसेना द्वारा सीमा पार किए गए एयर स्ट्राइक के संदर्भ में कर रही थीं. पीडीपी अध्यक्ष ने भाजपा को देश की सबसे भ्रष्ट पार्टी करार दिया.

ये भी पढ़ें - गुर्जरों, पहाड़ियों को एक दूसरे के खिलाफ खड़ा कर रही बीजेपी: महबूबा मुफ्ती

(पीटीआई-भाषा)

जम्मू : पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती (PDP president Mehbooba Mufti) ने रविवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी की उनकी 'भारत जोड़ो' यात्रा के लिए प्रशंसा करते हुए कहा कि लोगों को इस यात्रा का समर्थन करने की जरूरत है क्योंकि वह भारतीय जनता पार्टी (BJP)से उत्पन्न खतरे से देश और लोकतांत्रिक संस्थानों को बचाने के लिए लड़ रहे हैं.

जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा ने विभिन्न खेल संगठनों के अध्यक्ष पदों पर भाजपा नेताओं के बच्चों के चयन को लेकर अर्हता पर सवाल उठाया और पूछा कि क्या जय शाह (केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बेटे) बल्ला पकड़ना भी जानते हैं? यहां पार्टी सम्मेलन को संबोधित करते हुए महबूबा ने कहा कि भाजपा द्वारा राहुल गांधी को निशाना बनाया जा रहा है क्योंकि वह गांधी परिवार से आते हैं जिसका देश के लिए कुर्बानी देने का इतिहास है.

उन्होंने कहा, 'वे पंडित जवाहर लाल नेहरू की मानहानि कर रहे हैं जिन्होंने स्वतंत्रता संग्राम में अहम भूमिका निभाई थी, जेल गए थे और मजबूत भारत की आधारशिला रखी थी. वे उनके परपोते का उल्लेख 'शहजादे' के तौर पर करते हैं क्योंकि वह (भारत जोड़ो यात्रा के तहत) सड़क पर हैं, मौसम की बेरुखी का सामना कर रहे हैं और देश को एकजुट कर रहे हैं और उसके लोकतांत्रिक संस्थाओं की रक्षा कर रहे हैं.'

महबूबा ने आरोप लगाया कि भाजपा धर्मनिरपेक्षता और लोकतंत्र से डरती है. उन्होंने आरोप लगाया कि उसने अपने निजी हित के लिए देश को धर्म और क्षेत्र के आधार पर बांटा है. उन्होंने उन लोगों की सूची गिनाई जो राजनीतिक परिवारों से आते हैं और भाजपा के सदस्य हैं. उन्होंने कहा कि गांधी और भाजपा के वंश में अंतर है कि उनके परिवार (गांधी) का देश में योगदान है, नेहरू स्वतंत्रता संग्राम के दौरान एक दशक तक जेल में रहे जबकि उनकी दादी इंदिरा गांधी और पिता राजीव गांधी ने देश के लिए कुर्बानी दी.

महबूबा ने सवाल किया, 'एक भाजपा नेता का नाम बता दें जो देश की आजादी की लड़ाई में जेल गया था, जान कुर्बान करने की बात तो छोड़ ही दीजिए...आप बालाकोट (पाकिस्तान में) गए और उसका इस्तेमाल वर्ष 2019 का (लोकसभा) चुनाव जीतने के लिए किया.' वह बालाकोट का उल्लेख फरवरी 2019 में पुलवामा हमले के जवाब में भारतीय वायुसेना द्वारा सीमा पार किए गए एयर स्ट्राइक के संदर्भ में कर रही थीं. पीडीपी अध्यक्ष ने भाजपा को देश की सबसे भ्रष्ट पार्टी करार दिया.

ये भी पढ़ें - गुर्जरों, पहाड़ियों को एक दूसरे के खिलाफ खड़ा कर रही बीजेपी: महबूबा मुफ्ती

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Oct 9, 2022, 9:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.