तिरुवनंतपुरम : केरल के तिरुवनंतपुरम में एक मेडिकल छात्रा की आत्महत्या के दो दिन बाद पुलिस ने गुरुवार को एक चिकित्सक को हिरासत में ले लिया. चिकित्सक पर दहेज की मांग पूरी न होने पर शादी से मुकरने का आरोप है. सरकारी मेडिकल कॉलेज के सर्जरी विभाग में स्नातकोत्तर छात्रा शहाना (26) अपने फ्लैट में बेहोशी की हालत में मिली थी और बाद में मंगलवार को अस्पताल में उसे मृत घोषित कर दिया गया.
परिजनों ने आरोप लगाया कि दूल्हे के परिवार द्वारा कथित तौर पर दहेज की मांग की जा रही थी, जिसके कारण वह अवसाद में थी और इसी के चलते उसने यह कदम उठाया. पुलिस ने बताया कि परिजनों के बयानों के आधार पर छात्रा के दोस्त रुवैस को आज तड़के करुनागप्पल्ली से हिरासत में ले लिया गया. रवैस भी कॉलेज में चिकित्सक है.
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, 'पीड़ित परिवार के बयानों के आधार पर हमने उसे हिरासत में ले लिया है. उससे पूछताछ की जा रही है.' उन्होंने बताया कि महिला चिकित्सक की मौत के तुरंत बाद अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज किया गया था. उन्होंने बताया कि डॉ. शहाना के परिवार के बयानों के आधार पर आत्महत्या के लिए उकसाने और दहेज निषेध अधिनियम की धाराएं जोड़ी गई हैं.
ये भी पढ़ें - केएलएफ आतंकवादी का सहयोगी अमृतसर एयरपोर्ट से गिरफ्तार, इंग्लैंड भागने की फिराक में था