ETV Bharat / bharat

बिहार के अररिया में 21 साल की मेडिकल छात्रा बनी मुख्य पार्षद, सांसद की पत्नी को हराया

author img

By

Published : Dec 30, 2022, 10:50 PM IST

नरपतगंज नगर पंचायत चुनाव (Narpatganj Nagar Panchayat Election ) में मेडिकल की छात्रा ने दिग्गजों को हराकर मुख्य पार्षद पद पर शानदार जीत दर्ज की है. सन्नू कुमारी डीएमसीएच दरभंगा में फर्स्ट ईयर की छात्रा है. सन्नू कुमारी ने कहा कि देश के सामने मौजूदा गंभीर परिस्थितियों के हल के लिए भी यंग जेनरेशन की ऊर्जा और जोश की जरूरत है. युवा शक्ति देश और समाज की रीढ़ होती है. पढ़ें पूरी खबर..

Sannu Kumari Etv Bharat
Sannu Kumari Etv Bharat

अररिया: बिहार के अररिया में नगर निकाय चुनाव में मेडिकल की 21 वर्षीय छात्रा (Medical student became chief councilor in Araria) ने सियासत में कदम रखते ही पांच बार सांसद रहे सुखदेव पासवान की पत्नी को धूल चटा दी. सन्नू कुमारी ने 2193 वोटों से जीत हासिल की है. उनको 5493 वोट मिले हैं, जबकि दूसरे स्थान पर रहीं सीमा देवी को 3300 वोट मिले हैं. नरपतगंज नगर पंचायत के चुनाव में कई दिग्गजों को पीछे छोड़ मेडिकल की छात्रा सन्नू कुमारी ने ऐतिहासिक जीत हासिल की.

ये भी पढ़ेंः पटना मेयर चुनावः सीता साहू दोबारा 60 हजार मतों से जीती, कहा-यह विकास की जीत

पूर्व सांसद पत्नी को मिले सिर्फ 1206 वोटः चुनाव जीतने के बाद समर्थकों के साथ काफी खुशी का इजहार किया. सन्नू ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी सीमा कुमारी को 2193 मतों से हराया. वहीं उप मुख्य पार्षद पर कुंती देवी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी फूल कुमारी देवी को 40 मतों से हराकर जीत दर्ज की है. पूर्व सांसद व राजद नेता सुखदेव पासवान की पत्नी नीलम देवी को लोगों ने नकार दिया. मुख्य पार्षद पद पर इसे मात्र 1206 प्राप्त हुए.

कौन है सन्नू कुमारीः सन्नू वर्तमान में दरभंगा मेडिकल काॅलेज में प्रथम वर्ष की छात्रा है. सन्नू के पिता इंद्रानंद पासवान शिक्षक और मां बेलीबाड़ी सेविका है. नरपतगंज नगर पंचायत की सीट पर एससी महिला रिजर्व होने के बाद सन्नू ने मुख्य पार्षद के पद पर अपना भाग्य अजमाने का फैसला किया और जीत का जज्बा लेकर चुनावी मैदान में खड़ी हो गई. सन्नू ने अपनी जीत का श्रेय जनता को दिया है.

Medical student became chief councilor in Araria
जीत के बाद लोगों का अभिवादन स्वीकार करती सन्नू कुमारी.

युवा शक्ति देश की रीढ़ः सन्नू कुमारी ने बताया कि देश के सामने मौजूदा गंभीर परिस्थितियों के हल के लिए भी यंग जेनरेशन की ऊर्जा और जोश की जरूरत है. युवा शक्ति देश और समाज की रीढ़ होती है. युवा देश और समाज को नए शिखर पर ले जाते हैं. युवा देश के वर्तमान हैं, तो भूतकाल और भविष्य के सेतु भी हैं. युवा सूक्ष्म ऊर्जा और उच्च महत्वाकांक्षाएं अधिकार में हैं. उनकी आंखों में भविष्य के सपने आते हैं. समाज को बेहतर बनाने और राष्ट्र के निर्माण में सबसे ज्यादा योगदान युवाओं का होता है.

"यह अकेली मेरी जीत नहीं है, बल्कि नरपतगंज नगर पंचायत की सभी जनता की जीत है. सन्नू ने बताया कि क्षेत्र में स्वास्थ्य, शिक्षा सहित नगर पंचायत पहली बार बनने के कारण कई समस्या से जूझ रहा है. क्षेत्र में विकास करना मेरी पहली प्राथमिकता होगी. युवा शक्ति देश और समाज की रीढ़ होती है. युवा देश और समाज को नए शिखर पर ले जाते हैं" - सन्नू कुमारी, मुख्य पार्षद, नरपतगंज

पहली बार नरपतगंज नगर पंचायत में हुआ चुनावः नरपतगंज नगर पंचायत का पहली बार गठन होने के बाद 28 दिसंबर को शांतिपूर्ण तरीके से 32 मतदान बूथों पर मतदान संपन्न हुआ था. शुक्रवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच अररिया के कृषि बाजार समिति प्रांगण में मतगणना कार्य संपन्न हुआ. इसमें पहली बार नगर पंचायत में युवा चेहरा 21 वर्षीय मेडिकल प्रथम वर्ष की छात्रा सन्नू कुमारी को लोगों ने मतदान कर मुख्य पार्षद पद पर जीत दिलाई.

युवा चेहरों का रहा दबदबाः नगर पंचायत के चुनाव में वार्ड पार्षद पदों पर नए चेहरा युवाओं का काफी दबदबा रहा. वार्ड पार्षद पद पर पूर्व जिला परिषद उषा देवी वार्ड 19 से जीत दर्ज की. वहीं मधुरा पश्चिम पंचायत से मुखिया आनंत कुुमार राय व उनके पुत्र वीरेंद्र कुमार राय चुनाव हार गए. वार्ड पार्षद पदोंं पर नए चेहरे वार्ड संख्या 1 से कौशल कुमार दास, वार्ड संख्या 2 से बाल कुमार पासवान, वार्ड 3 से रीताा देवी , 4 से मुखी लाल पासवान, 5 से संतोष कुमार यादव, वार्ड 6 से रेखा देवी, वार्ड 7 से रोशन, वार्ड 8 से अमित कुमार पासवान विजयी हुए.

विजयी प्रत्याशियों में दिखा जीत का उत्साहः इधर वार्ड 9 से कंचन कुमारी, वार्ड 11 से उमा कुमारी, 12 से नाजदा परवीन , 13 से प्रलयंकर सिंंह ,वार्ड 14 से नवीसा खातून, वार्ड 15 से केशव कुंदन, वार्ड 16 से राधानंद यादव, वार्ड 17 से पूर्व सरपंच भीम राय ,वार्ड 18 से शारदा मुनि ,वार्ड 19 से पूर्व जिला परिषद सदस्य उषा देवी , वार्ड 20 से विमला देवी ने चुनाव में जीत दर्ज किया जीतने के बाद सभी प्रत्याशियों को प्रमाण पत्र मिला. विजयी प्रत्याशियों ने नरपतगंज पहुंचकर विजय जुलूस निकालकर खुशी का इजहार किया.

अररिया: बिहार के अररिया में नगर निकाय चुनाव में मेडिकल की 21 वर्षीय छात्रा (Medical student became chief councilor in Araria) ने सियासत में कदम रखते ही पांच बार सांसद रहे सुखदेव पासवान की पत्नी को धूल चटा दी. सन्नू कुमारी ने 2193 वोटों से जीत हासिल की है. उनको 5493 वोट मिले हैं, जबकि दूसरे स्थान पर रहीं सीमा देवी को 3300 वोट मिले हैं. नरपतगंज नगर पंचायत के चुनाव में कई दिग्गजों को पीछे छोड़ मेडिकल की छात्रा सन्नू कुमारी ने ऐतिहासिक जीत हासिल की.

ये भी पढ़ेंः पटना मेयर चुनावः सीता साहू दोबारा 60 हजार मतों से जीती, कहा-यह विकास की जीत

पूर्व सांसद पत्नी को मिले सिर्फ 1206 वोटः चुनाव जीतने के बाद समर्थकों के साथ काफी खुशी का इजहार किया. सन्नू ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी सीमा कुमारी को 2193 मतों से हराया. वहीं उप मुख्य पार्षद पर कुंती देवी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी फूल कुमारी देवी को 40 मतों से हराकर जीत दर्ज की है. पूर्व सांसद व राजद नेता सुखदेव पासवान की पत्नी नीलम देवी को लोगों ने नकार दिया. मुख्य पार्षद पद पर इसे मात्र 1206 प्राप्त हुए.

कौन है सन्नू कुमारीः सन्नू वर्तमान में दरभंगा मेडिकल काॅलेज में प्रथम वर्ष की छात्रा है. सन्नू के पिता इंद्रानंद पासवान शिक्षक और मां बेलीबाड़ी सेविका है. नरपतगंज नगर पंचायत की सीट पर एससी महिला रिजर्व होने के बाद सन्नू ने मुख्य पार्षद के पद पर अपना भाग्य अजमाने का फैसला किया और जीत का जज्बा लेकर चुनावी मैदान में खड़ी हो गई. सन्नू ने अपनी जीत का श्रेय जनता को दिया है.

Medical student became chief councilor in Araria
जीत के बाद लोगों का अभिवादन स्वीकार करती सन्नू कुमारी.

युवा शक्ति देश की रीढ़ः सन्नू कुमारी ने बताया कि देश के सामने मौजूदा गंभीर परिस्थितियों के हल के लिए भी यंग जेनरेशन की ऊर्जा और जोश की जरूरत है. युवा शक्ति देश और समाज की रीढ़ होती है. युवा देश और समाज को नए शिखर पर ले जाते हैं. युवा देश के वर्तमान हैं, तो भूतकाल और भविष्य के सेतु भी हैं. युवा सूक्ष्म ऊर्जा और उच्च महत्वाकांक्षाएं अधिकार में हैं. उनकी आंखों में भविष्य के सपने आते हैं. समाज को बेहतर बनाने और राष्ट्र के निर्माण में सबसे ज्यादा योगदान युवाओं का होता है.

"यह अकेली मेरी जीत नहीं है, बल्कि नरपतगंज नगर पंचायत की सभी जनता की जीत है. सन्नू ने बताया कि क्षेत्र में स्वास्थ्य, शिक्षा सहित नगर पंचायत पहली बार बनने के कारण कई समस्या से जूझ रहा है. क्षेत्र में विकास करना मेरी पहली प्राथमिकता होगी. युवा शक्ति देश और समाज की रीढ़ होती है. युवा देश और समाज को नए शिखर पर ले जाते हैं" - सन्नू कुमारी, मुख्य पार्षद, नरपतगंज

पहली बार नरपतगंज नगर पंचायत में हुआ चुनावः नरपतगंज नगर पंचायत का पहली बार गठन होने के बाद 28 दिसंबर को शांतिपूर्ण तरीके से 32 मतदान बूथों पर मतदान संपन्न हुआ था. शुक्रवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच अररिया के कृषि बाजार समिति प्रांगण में मतगणना कार्य संपन्न हुआ. इसमें पहली बार नगर पंचायत में युवा चेहरा 21 वर्षीय मेडिकल प्रथम वर्ष की छात्रा सन्नू कुमारी को लोगों ने मतदान कर मुख्य पार्षद पद पर जीत दिलाई.

युवा चेहरों का रहा दबदबाः नगर पंचायत के चुनाव में वार्ड पार्षद पदों पर नए चेहरा युवाओं का काफी दबदबा रहा. वार्ड पार्षद पद पर पूर्व जिला परिषद उषा देवी वार्ड 19 से जीत दर्ज की. वहीं मधुरा पश्चिम पंचायत से मुखिया आनंत कुुमार राय व उनके पुत्र वीरेंद्र कुमार राय चुनाव हार गए. वार्ड पार्षद पदोंं पर नए चेहरे वार्ड संख्या 1 से कौशल कुमार दास, वार्ड संख्या 2 से बाल कुमार पासवान, वार्ड 3 से रीताा देवी , 4 से मुखी लाल पासवान, 5 से संतोष कुमार यादव, वार्ड 6 से रेखा देवी, वार्ड 7 से रोशन, वार्ड 8 से अमित कुमार पासवान विजयी हुए.

विजयी प्रत्याशियों में दिखा जीत का उत्साहः इधर वार्ड 9 से कंचन कुमारी, वार्ड 11 से उमा कुमारी, 12 से नाजदा परवीन , 13 से प्रलयंकर सिंंह ,वार्ड 14 से नवीसा खातून, वार्ड 15 से केशव कुंदन, वार्ड 16 से राधानंद यादव, वार्ड 17 से पूर्व सरपंच भीम राय ,वार्ड 18 से शारदा मुनि ,वार्ड 19 से पूर्व जिला परिषद सदस्य उषा देवी , वार्ड 20 से विमला देवी ने चुनाव में जीत दर्ज किया जीतने के बाद सभी प्रत्याशियों को प्रमाण पत्र मिला. विजयी प्रत्याशियों ने नरपतगंज पहुंचकर विजय जुलूस निकालकर खुशी का इजहार किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.