वडोदरा : वडोदरा समेत पूरे प्रदेश में रामनवमी का पर्व मनाया जा रहा है. मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी जा रही है. वडोदरा शहर के कई इलाकों से रामनवमी के जुलूस निकाले जा रहे हैं. इस बीच वडोदरा शहर के फतेहपुर इलाके में रामनवमी (Ram navami Shobha yatra) के जुलूस के दौरान अचानक पथराव की घटना सामने आई. स्थिति बिगड़े नहीं इसके लिए पूरे इलाके में पुलिस बल तैनात किया गया है (Stone Pelting in Vadodara). घटना के बाद तीन जिलों की पुलिस को इस इलाके में सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए लगाया गया है. राज्य के गृहमंत्री ने जांच के आदेश दिए हैं. रात 12 बजे के पहले रिपोर्ट तलब की है.
-
Gujarat | Situation became a little tense in front of a mosque during Rama Navami Shoba Yatra in Vadodara. No issue was there. Peace is prevailing in the area. People have been sent to their homes. Nobody has been injured. Police deployed. Shoba Yatra proceeded further. No… pic.twitter.com/fdzfk3Ibap
— ANI (@ANI) March 30, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Gujarat | Situation became a little tense in front of a mosque during Rama Navami Shoba Yatra in Vadodara. No issue was there. Peace is prevailing in the area. People have been sent to their homes. Nobody has been injured. Police deployed. Shoba Yatra proceeded further. No… pic.twitter.com/fdzfk3Ibap
— ANI (@ANI) March 30, 2023Gujarat | Situation became a little tense in front of a mosque during Rama Navami Shoba Yatra in Vadodara. No issue was there. Peace is prevailing in the area. People have been sent to their homes. Nobody has been injured. Police deployed. Shoba Yatra proceeded further. No… pic.twitter.com/fdzfk3Ibap
— ANI (@ANI) March 30, 2023
घटना तब हुई जब विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता पूरे शहर में रामनवमी के जुलूस निकाल रहे थे. मौके पर पहुंचे डीसीपी यशपाल जगनिया ने बताया कि इस तरह की घटना के सिलसिले में पुलिस के आला अधिकारियों समेत एक काफिला पहुंचा है. फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है. शहर में होने वाले सभी जुलूसों के लिए पुलिस के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं. फिलहाल स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है.
पुलिस उपाधीक्षक यशपाल जगनिया ने कहा कि कुछ गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं, हालांकि कोई घायल नहीं हुआ. जुलूस पुलिस सुरक्षा में पूर्व निर्धारित मार्ग से निकाला गया. जगनिया ने दावा किया कि गुरुवार को शहर में निकाले गए हर जुलूस में सुरक्षा व्यवस्था की गई. उन्होंने संवाददाताओं से कहा, 'हालत नियंत्रण में है. घटना उस समय की है, जब जुलूस एक मस्जिद के निकट पहुंचा और लोगों ने मौके पर पहुंचना शुरू कर दिया. यह सांप्रदायिक दंगा नहीं है. हमने भीड़ को तितर-बितर किया और जुलूस आगे बढ़ा.'
वहीं, विश्व हिंदू परिषद के नेताओं ने आरोप लगाया कि जुलूस शांतिपूर्वक गुजर रहा था, तभी पंजरीगर मोहल्ला से पथराव शुरू हो गया. फतेहपुर में रामजी की बारात पर पथराव की खबर शहर में तेजी से फैल गई. कुल मिलाकर वडोदरा का अति संवेदनशील फतेहपुर इलाका अब पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है. शहर में रामनवमी जुलूस के संबंध में किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए वड़ोदरा सिटी पुलिस लगातार गश्त कर रही है. घटना के बाद तीन जिलों की पुलिस को इस इलाके में सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए लगाया गया है. राज्य के गृहमंत्री ने जांच के आदेश दिए हैं.
इससे पहले भी गुजरात में रामनवमी पर कुछ क्षेत्रों में झड़पों की घटनाएं हुई हैं. 2022 में साबरकांठा के हिम्मतनगर और आणंद जिले के खंबत जिलों में जुलूसों के दौरान झड़पों के बाद दंगे भड़क उठे थे. पथराव के साथ ही दंगाइयों ने सब्जी बेचने वाले ठेले और वाहनों को आग के हवाले कर दिया था.
पढ़ें- Ram Navami Mishap: इंदौर के बेलेश्वर मंदिर हादसे में 5 लोगों की मौत, PM ने जताया दुख, रेस्क्यू जारी