ETV Bharat / bharat

शिक्षा अधिकारी की शर्मनाक करतूत, प्रेमिका हुई गर्भवती तो लेने पड़े सात फेरे

सात साल तक प्यार की पींगे पढ़ने के बाद आखिरकार मुंगेली जिले के बिल्हा प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने अपनी प्रेगनेंट गर्लफ्रेंड से शादी रचा ली. बीईओ पहले से शादीशुदा हैं.

शादीशुदा बीईओ
शादीशुदा बीईओ
author img

By

Published : Sep 3, 2021, 7:53 PM IST

Updated : Sep 3, 2021, 8:20 PM IST

मुंगेली : कहते हैं जब इश्क का बुखार चढ़ता है तो जल्दी उतरता नहीं है. फिर इंसान चाहकर भी सही और गलत में फर्क समझ नहीं पाता. कुछ ऐसा ही वाकया छत्तीसगढ़ के मुंगेली में एक प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी (Block Education Officer) के साथ हुआ जहां अपने विवाहेतर संबंधों में जान फूंकते हुए उन्होंने एक बार फिर से अपनी प्रेमिका से शादी रचाई है. यह मामला मुंगेली में दिलचस्प बना हुआ है, जबकि शिक्षा विभाग शर्मसार हो रहा है.

आखिरकार बीईओ ने निभाया "आशिकी" का वादा

बता दें कि बिल्हा प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी पीएस बेदी (54) ने आखिरकार अपनी 23 वर्षीय प्रेग्नेंट गर्लफ्रेंड से शादी कर ही ली. 28 अगस्त को जरहागांव थाने में चले 5 घंटे के तमाशे के बाद रिपोर्ट न दर्ज कराने के मान-मनौव्वल और फिर बीईओ की ओर से प्रेमिका को शादी का आश्वासन देने के बाद सब की नजरें उन पर बनी हुई थीं. वादे के मुताबिक शुक्रवार को बीईओ ने अपनी गर्भवती प्रेमिका के साथ शादी रचा ली. मामला मुंगेली जिले के जरहागांव थाना क्षेत्र के फुलवारी गांव का है. जहां पवित्र सिंह बेदी बिलासपुर जिले के बिल्हा ब्लॉक के बीईओ के पद पर पदस्थ हैं. गांव की ही 23 वर्षीय युवती ने जरहागांव थाना पहुंचकर बीईओ के खिलाफ दैहिक शोषण का आरोप लगाया था. लिखित शिकायत कर पुलिस से कार्रवाई की मांग की थी.

शादी-शुदा बीईओ ने रचाई प्रेगनेंट गर्लफ्रेंड से शादी

सात साल से दैहिक शोषण कर रहा था बीईओ

बिल्हा विकासखंड शिक्षा अधिकारी पवित्र सिंह बेदी पर सात साल से दैहिक शोषण करने का एक युवती ने संगीन आरोप लगाया था. प्रेमिका बीते दिनों बीईओ के खिलाफ दैहिक शोषण की रिपोर्ट दर्ज कराने जरहागांव थाने भी पहुंच गई थी. 54 वर्षीय इस बीईओ पर शादी का झांसा देकर 23 वर्षीय युवती के साथ सात साल से शारीरिक संबंध बनाने के आरोप थे. इसके बाद किसी तरह बीईओ ने युवती को थाने से मान-मनौव्वल कर लौटाया था. बीईओ से शादी का वादा लेकर थाने से लौटी प्रेमिका ने शुक्रवार को आखिरकार बीईओ के साथ सात फेरे ले लिये.

बगैर बाराती शादी करने पहुंचा दूल्हा

दोनों ने तखतपुर सतनाम भवन में शादी की. ऐसा नहीं है कि अधेड़ उम्र के इस अधिकारी की शादी नहीं हुई है. पहली पत्नी के रहते हुए इन जनाब ने दूसरी शादी रचाई है. इस चर्चित शादी समारोह में दुल्हन की ओर से तो पूरा परिवार शामिल था, लेकिन दूल्हे की तरफ से एक भी बाराती नजर नहीं आया. पूरे समारोह में मास्क पहने दूल्हे की गर्दन नीचे ही झुकी रही. गर्दन नीचे झुकी देखकर लोग कयास लगाते रहे कि अपने किये पर अब इस आशिक मिजाज अधिकारी को शर्मिंदा होना पड़ रहा है.

मुंगेली : कहते हैं जब इश्क का बुखार चढ़ता है तो जल्दी उतरता नहीं है. फिर इंसान चाहकर भी सही और गलत में फर्क समझ नहीं पाता. कुछ ऐसा ही वाकया छत्तीसगढ़ के मुंगेली में एक प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी (Block Education Officer) के साथ हुआ जहां अपने विवाहेतर संबंधों में जान फूंकते हुए उन्होंने एक बार फिर से अपनी प्रेमिका से शादी रचाई है. यह मामला मुंगेली में दिलचस्प बना हुआ है, जबकि शिक्षा विभाग शर्मसार हो रहा है.

आखिरकार बीईओ ने निभाया "आशिकी" का वादा

बता दें कि बिल्हा प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी पीएस बेदी (54) ने आखिरकार अपनी 23 वर्षीय प्रेग्नेंट गर्लफ्रेंड से शादी कर ही ली. 28 अगस्त को जरहागांव थाने में चले 5 घंटे के तमाशे के बाद रिपोर्ट न दर्ज कराने के मान-मनौव्वल और फिर बीईओ की ओर से प्रेमिका को शादी का आश्वासन देने के बाद सब की नजरें उन पर बनी हुई थीं. वादे के मुताबिक शुक्रवार को बीईओ ने अपनी गर्भवती प्रेमिका के साथ शादी रचा ली. मामला मुंगेली जिले के जरहागांव थाना क्षेत्र के फुलवारी गांव का है. जहां पवित्र सिंह बेदी बिलासपुर जिले के बिल्हा ब्लॉक के बीईओ के पद पर पदस्थ हैं. गांव की ही 23 वर्षीय युवती ने जरहागांव थाना पहुंचकर बीईओ के खिलाफ दैहिक शोषण का आरोप लगाया था. लिखित शिकायत कर पुलिस से कार्रवाई की मांग की थी.

शादी-शुदा बीईओ ने रचाई प्रेगनेंट गर्लफ्रेंड से शादी

सात साल से दैहिक शोषण कर रहा था बीईओ

बिल्हा विकासखंड शिक्षा अधिकारी पवित्र सिंह बेदी पर सात साल से दैहिक शोषण करने का एक युवती ने संगीन आरोप लगाया था. प्रेमिका बीते दिनों बीईओ के खिलाफ दैहिक शोषण की रिपोर्ट दर्ज कराने जरहागांव थाने भी पहुंच गई थी. 54 वर्षीय इस बीईओ पर शादी का झांसा देकर 23 वर्षीय युवती के साथ सात साल से शारीरिक संबंध बनाने के आरोप थे. इसके बाद किसी तरह बीईओ ने युवती को थाने से मान-मनौव्वल कर लौटाया था. बीईओ से शादी का वादा लेकर थाने से लौटी प्रेमिका ने शुक्रवार को आखिरकार बीईओ के साथ सात फेरे ले लिये.

बगैर बाराती शादी करने पहुंचा दूल्हा

दोनों ने तखतपुर सतनाम भवन में शादी की. ऐसा नहीं है कि अधेड़ उम्र के इस अधिकारी की शादी नहीं हुई है. पहली पत्नी के रहते हुए इन जनाब ने दूसरी शादी रचाई है. इस चर्चित शादी समारोह में दुल्हन की ओर से तो पूरा परिवार शामिल था, लेकिन दूल्हे की तरफ से एक भी बाराती नजर नहीं आया. पूरे समारोह में मास्क पहने दूल्हे की गर्दन नीचे ही झुकी रही. गर्दन नीचे झुकी देखकर लोग कयास लगाते रहे कि अपने किये पर अब इस आशिक मिजाज अधिकारी को शर्मिंदा होना पड़ रहा है.

Last Updated : Sep 3, 2021, 8:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.