रायगढ़: ओडिशा के रायगढ़ में माओवादियों ने मुखबिरी के शक में एक ग्राम प्रधान की हत्या कर दी. जानकारी के मुताबिक रायगडा के अंबाडाला थाना क्षेत्र के टिकरपाड़ा गांव में यह घटना हुई.
बता दें, कथित तौर पर बीती रात 10 से अधिक सशस्त्र माओवादी गांव पहुंचे और ग्राम प्रधान संतोष दंडसेना को घर से बाहर बुलाया. उसके बाद वे उसे गांव से करीब 50 मीटर दूर ले गए और फिर गोली मारकर उनकी हत्या कर दी.
माओवादियों ने ग्राम प्रधान के शव के पास सीपीआई (माओवादी) के बंशाधारा-घुमसर-नागावली डिवीजन का एक लेटर भी छोड़ा है. जिसमें लिखा है कि उन्होंने दंडसेना को मार डाला क्योंकि वह पुलिस मुखबिर के रूप में काम कर रहा था.