मलकानगिरी : ओडिशा पुलिस ने वामपंथी उग्रवाद (एलडब्ल्यूई) प्रभावित मलकानगिरी जिले में हथियारों की अवैध फैक्ट्री का भंडाफोड़ कर गोला-बारूद बरामद किया है.
ओडिशा पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) और जिला स्वैच्छिक बल (डीवीएफ) की संयुक्त टीम ने एक सूचना के आधार पर मारिबेड़ा गांव में छापा मारा. पुलिस के अनुसार एक जनरेटर, गोला-बारूद का डिब्बा, तार और अन्य विस्फोटक सामग्री जब्त की गई है.
यह संदेह है कि इनका उद्देश्य तात्कालिक विस्फोटक उपकरण बनाना और नागरिकों और पुलिस बलों को निशाना बनाना था. इस कार्रवाई को यह इस क्षेत्र में माओवादियों के विध्वंसक मंसूबों के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है. मलकानगिरी के पुलिस अधीक्षक प्रह्लाद सहाय मीणा ने कहा कि बरामदगी के मद्देनजर इस क्षेत्र में तलाशी अभियान जारी है.
पढ़ें- मलकानगिरी से दो हार्डकोर माओवादी गिरफ्तार
20 सितंबर को यहीं के किरमिटी गांव के पहाड़ी इलाकों में सुरक्षा बलों और माओवादियों के सशस्त्र बलों के बीच गोलीबारी हुई थी. एसपी ने बताया, वहां भी बड़ी मात्रा में विस्फोटक सामग्री जब्त की गई थी. उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान चार बंदूकें, एक एसएलआर की खाली पेटी, माओवादी साहित्य, दवाएं, छाते, वर्दी और पोस्टर जब्त किए गए थे.