ETV Bharat / bharat

कर्नाटक : स्कूल में फूटा कोरोना बम, 31 छात्र संक्रमित

कर्नाटक के कोडागु में नवोदय आवासीय विद्यालय में पढ़ने वाले 31 छात्र कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं. पढ़ें पूरी खबर...

corona
corona
author img

By

Published : Oct 28, 2021, 2:27 PM IST

बेंगलुरु : कर्नाटक के कोडागु में 31 छात्र कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं. सभी छात्र नवोदय आवासीय विद्यालय में पढ़ते हैं. पॉजिटिव बच्चों को मदिकेरी मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है.

जानकारी के अनुसार पिछले दो दिनों में बुखार और खांसी जैसे लक्षण वाले 270 छात्रों का कोरोना टेस्ट करवाया गया है. सभी छात्रों को फिलहाल स्कूल में क्वारंटाइन किया गया है. छात्रों के साथ 40 कर्मचारियों का भी टेस्ट किया गया था.

बता दें कि देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण से 733 लोगों की मौत हुई. इस दौरान कोविड के 16,156 नए मामले दर्ज किए गए. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में अब तक 1.04 अरब टीके की खुराक दी जा चुकी है.

पढ़ें :- कोविड-19 : मुंबई की भायखला जेल में छह बच्चों समेत 39 लोग संक्रमित पाए गए

देश में लगातार 34 दिनों से कोविड-19 के दैनिक मामले 30 हजार से कम हैं और 123 दिन से 50 हजार से कम नए दैनिक मामले सामने आ रहे हैं. देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 1,60,989 रह गई है, जो कुल मामलों का 0.47 प्रतिशत है. यह दर मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है.

पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 1,672 की कमी दर्ज की गई. मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.20 प्रतिशत है, जो मार्च 2020 के बाद से सबसे अधिक है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में अब तक 1.04 अरब टीके की खुराक दी जा चुकी है.

बेंगलुरु : कर्नाटक के कोडागु में 31 छात्र कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं. सभी छात्र नवोदय आवासीय विद्यालय में पढ़ते हैं. पॉजिटिव बच्चों को मदिकेरी मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है.

जानकारी के अनुसार पिछले दो दिनों में बुखार और खांसी जैसे लक्षण वाले 270 छात्रों का कोरोना टेस्ट करवाया गया है. सभी छात्रों को फिलहाल स्कूल में क्वारंटाइन किया गया है. छात्रों के साथ 40 कर्मचारियों का भी टेस्ट किया गया था.

बता दें कि देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण से 733 लोगों की मौत हुई. इस दौरान कोविड के 16,156 नए मामले दर्ज किए गए. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में अब तक 1.04 अरब टीके की खुराक दी जा चुकी है.

पढ़ें :- कोविड-19 : मुंबई की भायखला जेल में छह बच्चों समेत 39 लोग संक्रमित पाए गए

देश में लगातार 34 दिनों से कोविड-19 के दैनिक मामले 30 हजार से कम हैं और 123 दिन से 50 हजार से कम नए दैनिक मामले सामने आ रहे हैं. देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 1,60,989 रह गई है, जो कुल मामलों का 0.47 प्रतिशत है. यह दर मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है.

पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 1,672 की कमी दर्ज की गई. मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.20 प्रतिशत है, जो मार्च 2020 के बाद से सबसे अधिक है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में अब तक 1.04 अरब टीके की खुराक दी जा चुकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.