ETV Bharat / bharat

कर्नाटक : भारी बारिश से 24 लोगों की मौत, फसल को भी काफी नुकसान - कर्नाटक के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश

कर्नाटक के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश से जनहानि के अलावा फसल और घरों को काफी नुकसान पहुंचा है. बेंगलुरु के अलावा प्रदेश के हासन, रामनगर सहित कई जिलों में काफी नुकसान हुआ है.

कर्नाटक
कर्नाटक
author img

By

Published : Nov 22, 2021, 7:57 AM IST

Updated : Nov 22, 2021, 2:17 PM IST

बेंगलुरु : कर्नाटक के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश से जनहानि के अलावा फसल और घरों को काफी नुकसान पहुंचा है. बेंगलुरु के अलावा प्रदेश के हासन, रामनगर सहित कई जिलों में काफी नुकसान हुआ है. एक रिपोर्ट के मुताबिक बारिश की वजह से 24 लोगों की मौत हो गई, वहीं पांच लाख हेक्टेयर से अधिक भूमि पर फसल को नुकसान पहुंचा है. इसके अलावा 658 घर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए जबकि 8,495 घर आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गए. वहीं बारिश के कारण कम से कम 191 पशुओं की भी मौत हो गई.

देखें वीडियो.

बारिश की वजह से हुए नुकसान को लेकर मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने 79,000 किसानों को मुआवजे के रूप में 79 करोड़ रुपये जारी करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कृषि विभागों के अधिकारियों को फसल नुकसान का सर्वेक्षण करने का निर्देश दिया है. इसके अलावा सीएम बोम्मई ने सड़कों की मरम्मत का कार्य तत्काल शुरू करने तथा सिंचाई टंकियों की मरम्मत का कार्य युद्धस्तर पर करने के आदेश जारी किए गए हैं.

ये भी पढ़ें - आंध्र प्रदेश बाढ़ : सड़क मार्गों से संपर्क टूटा, 100 से अधिक ट्रेनें रद्द, 31 लोगों की मौत

बता दें कि इससे पहले भी कर्नाटक में लगातार बेमौसम बरसात के कारण 10 लोगों की मौत और 2 लाख हेक्टेयर में खड़ी फसल पूरी तरह बर्बाद हो गई. बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव क्षेत्र के कारण कर्नाटक में लगातार हो रही बारिश के कारण लोगों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ा है. सरकारी आंकड़ों के अनुसार सबसे ज्यादा नुकसान चिकमगलूर, बेलगावी, कोप्पल और रायचूर जिले में हुआ है. बारिश के कारण इन जिलों में 2,05,218 हेक्टेयर भूमि में खड़ी फसल पूरी तरह बर्बाद हो गई है.

बेमौसम बारिश के कारण 28,326 हेक्टेयर की बगवानी को भी नुकसान पहुंचा है. सरकार द्वारा जारी आंकड़ें में बारिश के कारण 474 किमी सड़कें बह गई हैं. साथ-साथ स्कूल, स्वास्थ्य केंद्र और बिजली सप्लाई को भी बारिश के कारण नुकसान उठाना पड़ा है.

बेंगलुरु : कर्नाटक के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश से जनहानि के अलावा फसल और घरों को काफी नुकसान पहुंचा है. बेंगलुरु के अलावा प्रदेश के हासन, रामनगर सहित कई जिलों में काफी नुकसान हुआ है. एक रिपोर्ट के मुताबिक बारिश की वजह से 24 लोगों की मौत हो गई, वहीं पांच लाख हेक्टेयर से अधिक भूमि पर फसल को नुकसान पहुंचा है. इसके अलावा 658 घर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए जबकि 8,495 घर आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गए. वहीं बारिश के कारण कम से कम 191 पशुओं की भी मौत हो गई.

देखें वीडियो.

बारिश की वजह से हुए नुकसान को लेकर मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने 79,000 किसानों को मुआवजे के रूप में 79 करोड़ रुपये जारी करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कृषि विभागों के अधिकारियों को फसल नुकसान का सर्वेक्षण करने का निर्देश दिया है. इसके अलावा सीएम बोम्मई ने सड़कों की मरम्मत का कार्य तत्काल शुरू करने तथा सिंचाई टंकियों की मरम्मत का कार्य युद्धस्तर पर करने के आदेश जारी किए गए हैं.

ये भी पढ़ें - आंध्र प्रदेश बाढ़ : सड़क मार्गों से संपर्क टूटा, 100 से अधिक ट्रेनें रद्द, 31 लोगों की मौत

बता दें कि इससे पहले भी कर्नाटक में लगातार बेमौसम बरसात के कारण 10 लोगों की मौत और 2 लाख हेक्टेयर में खड़ी फसल पूरी तरह बर्बाद हो गई. बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव क्षेत्र के कारण कर्नाटक में लगातार हो रही बारिश के कारण लोगों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ा है. सरकारी आंकड़ों के अनुसार सबसे ज्यादा नुकसान चिकमगलूर, बेलगावी, कोप्पल और रायचूर जिले में हुआ है. बारिश के कारण इन जिलों में 2,05,218 हेक्टेयर भूमि में खड़ी फसल पूरी तरह बर्बाद हो गई है.

बेमौसम बारिश के कारण 28,326 हेक्टेयर की बगवानी को भी नुकसान पहुंचा है. सरकार द्वारा जारी आंकड़ें में बारिश के कारण 474 किमी सड़कें बह गई हैं. साथ-साथ स्कूल, स्वास्थ्य केंद्र और बिजली सप्लाई को भी बारिश के कारण नुकसान उठाना पड़ा है.

Last Updated : Nov 22, 2021, 2:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.