ETV Bharat / bharat

विदेश से आए कई यात्री हैदराबाद हवाई अड्डे पर जांच में पॉजिटिव पाए गए - passengers from abroad found corona positive at Hyderabad airport

विदेश से आए कुछ यात्री कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. हैदराबाद एयरपोर्ट पर जांच के दौरान रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई. जबकि यात्री कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट लेकर आए थे.

corona
corona
author img

By

Published : Mar 21, 2021, 9:31 PM IST

हैदराबाद : विदेश से आए कई यात्री हैदराबाद के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर जांच में संक्रमित पाए गए हैं. यात्री विदेश से कोविड-19 संक्रमण नहीं होने की पुष्टि करने वाली रिपोर्ट लेकर आए थे. हवाई अड्डा के सूत्रों ने यह जानकारी दी.

उन्होंने बताया कि ऐसे कई मामले सामने आए हैं, जिनमें विदेश से आने वाले यात्रियों के पास संक्रमित नहीं होने की पुष्टि करने वाली रिपोर्ट थी, लेकिन वे यहां की जांच में संक्रमित पाए गए.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की अधिकारी अनुराधा मेदोजु ने इस तरह के मामलों की पुष्टि करते हुए बताया कि संक्रमण के मामलों की जानकारी राज्य सरकार के अधिकारियों को पृथक-वास तथा अन्य उद्देश्यों के लिए दी जा रही है.

उन्होंने बताया, 'ऐसे कुछ मामले सामने आए हैं, हालांकि उन यात्रियों के पास संक्रमित नहीं होने की पुष्टि करने वाली रिपोर्ट थी'.

उन्होंने बताया कि फिलहाल ऐसे लोगों की संख्या के बारे में कोई जानकारी नहीं है.

हवाई अड्डा के सूत्रों ने बताया कि पश्चिम एशिया और ब्रिटेन से आने वाले लोगों के लिए जांच अनिवार्य है. हालांकि, अमेरिका, सिंगापुर तथा मालदीव जैसे देशों से आने वाले यात्रियों के पास संक्रमण नहीं होने की पुष्टि करने वाली बीते 72 घंटे में आई रिपोर्ट होने पर घर जाने दिया जाता है.

सूत्रों के मुताबिक, ऐसा संदेह है कि यात्रा करने की खातिर कुछ लोगों ने फर्जी रिपोर्ट बनवाई होगी, जबकि कुछ यात्रा के दौरान संक्रमित हो सकते हैं.

हैदराबाद : विदेश से आए कई यात्री हैदराबाद के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर जांच में संक्रमित पाए गए हैं. यात्री विदेश से कोविड-19 संक्रमण नहीं होने की पुष्टि करने वाली रिपोर्ट लेकर आए थे. हवाई अड्डा के सूत्रों ने यह जानकारी दी.

उन्होंने बताया कि ऐसे कई मामले सामने आए हैं, जिनमें विदेश से आने वाले यात्रियों के पास संक्रमित नहीं होने की पुष्टि करने वाली रिपोर्ट थी, लेकिन वे यहां की जांच में संक्रमित पाए गए.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की अधिकारी अनुराधा मेदोजु ने इस तरह के मामलों की पुष्टि करते हुए बताया कि संक्रमण के मामलों की जानकारी राज्य सरकार के अधिकारियों को पृथक-वास तथा अन्य उद्देश्यों के लिए दी जा रही है.

उन्होंने बताया, 'ऐसे कुछ मामले सामने आए हैं, हालांकि उन यात्रियों के पास संक्रमित नहीं होने की पुष्टि करने वाली रिपोर्ट थी'.

उन्होंने बताया कि फिलहाल ऐसे लोगों की संख्या के बारे में कोई जानकारी नहीं है.

हवाई अड्डा के सूत्रों ने बताया कि पश्चिम एशिया और ब्रिटेन से आने वाले लोगों के लिए जांच अनिवार्य है. हालांकि, अमेरिका, सिंगापुर तथा मालदीव जैसे देशों से आने वाले यात्रियों के पास संक्रमण नहीं होने की पुष्टि करने वाली बीते 72 घंटे में आई रिपोर्ट होने पर घर जाने दिया जाता है.

सूत्रों के मुताबिक, ऐसा संदेह है कि यात्रा करने की खातिर कुछ लोगों ने फर्जी रिपोर्ट बनवाई होगी, जबकि कुछ यात्रा के दौरान संक्रमित हो सकते हैं.

पढ़ेंः किसान नेता गुरनाम चढूनी बोले- कोरोना एक बहुत बड़ा घोटाला, बदल सकते हैं हार्मोन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.