नई दिल्ली : दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष रहे मनजिंदर सिंह सिरसा ने बीजेपी ज्वाइन कर ली है. बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र शेखावत और धर्मेंद्र प्रधान की मौजूदगी में सिरसा बीजेपी में शामिल हुए.
इस मौके पर गजेंद्र शेखावत ने कहा कि दो बार के विधायक रहे सिरसा उत्तर भारत की राजनीति में मुख्य सिख चेहरे हैं. वहीं धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि उनके बीजेपी में शामिल होने से भाजपा के जनाधार को मजबूती मिलेगी.
वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर मनजिंदर सिंह सिरसा का भारतीय जनता पार्टी में स्वागत किया. शाह ने ट्वीट में लिखा 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सिख समुदाय के कल्याण के भाजपा के संकल्प के प्रति विश्वास जताते हुए उन्होंने पार्टी की सदस्यता ली है. मुझे विश्वास है उनके पार्टी में आने से इस संकल्प को और शक्ति मिलेगी.
-
सरदार @mssirsa जी का भारतीय जनता पार्टी में स्वागत करता हूँ। प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के नेतृत्व में सिख समुदाय के कल्याण के भाजपा के संकल्प के प्रति विश्वास जताते हुए उन्होंने पार्टी की सदस्यता ली है। मुझे विश्वास है उनके पार्टी में आने से इस संकल्प को और शक्ति मिलेगी। pic.twitter.com/RnpHZAlyfO
— Amit Shah (@AmitShah) December 1, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">सरदार @mssirsa जी का भारतीय जनता पार्टी में स्वागत करता हूँ। प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के नेतृत्व में सिख समुदाय के कल्याण के भाजपा के संकल्प के प्रति विश्वास जताते हुए उन्होंने पार्टी की सदस्यता ली है। मुझे विश्वास है उनके पार्टी में आने से इस संकल्प को और शक्ति मिलेगी। pic.twitter.com/RnpHZAlyfO
— Amit Shah (@AmitShah) December 1, 2021सरदार @mssirsa जी का भारतीय जनता पार्टी में स्वागत करता हूँ। प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के नेतृत्व में सिख समुदाय के कल्याण के भाजपा के संकल्प के प्रति विश्वास जताते हुए उन्होंने पार्टी की सदस्यता ली है। मुझे विश्वास है उनके पार्टी में आने से इस संकल्प को और शक्ति मिलेगी। pic.twitter.com/RnpHZAlyfO
— Amit Shah (@AmitShah) December 1, 2021
अकाली नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष पद से बुधवार को इस्तीफा दिया है. कमेटी सदस्यों और स्टाफ़ के नाम पत्र लिखकर उन्होंने ये ऐलान किया था. सिरसा ने निजी कारणों को अपने फ़ैसले की वजह बताया है. इसके साथ ही उन्होंने DSGMC के पदों पर चुनाव न लड़ने की बात भी कही है.
आपको बता दें कि इस बार के DSGMC चुनाव में सिरसा चुनाव हार गए थे. हालांकि सुखबिंदर सिंह बादल ने उन्हें अध्यक्ष पद पर बने रहने दिया था. इसके अलावा सिरसा गुरुमुखी की परीक्षा में भी फेल हो गए थे.