ETV Bharat / bharat

Manipur Viral Video: पीएम मोदी जी को शर्म नहीं आती, अब क्यों नहीं सड़क पर उतरतीं स्मृति ईरानी-अनिला भेड़िया का बयान, सीएम बघेल ने मणिपुर हिंसा छिपाने का लगाया आरोप - ताम्रध्वज साहू

Manipur Viral Video मणिपुर में महिलाओं के वायरल वीडियो पर मंत्री अनिला भेड़िया ने पीएम मोदी पर कई आरोप लगाए. पीएम मोदी के बयान को लेकर सीएम बघेल के साथ ही गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने भी कई आरोप लगाए. इस पर नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने भी कांग्रेस पर पलटवार किया है.

Manipur Viral Video
मणिपुर मामले पर अनिला भेड़िया का बयान
author img

By

Published : Jul 20, 2023, 2:37 PM IST

Updated : Jul 20, 2023, 3:56 PM IST

रायपुर: मणिपुर की घटना को लेकर देशभर में विरोध जताए जा रहे हैं. छत्तीसगढ़ कांग्रेस भी इसे लेकर पीएम मोदी के खिलाफ आक्रामक है. कांग्रेस सरकार ने मणिपुर में महिलाओं के वायरल वीडियो को शर्मनाक बताते हुए प्रधानमंत्री से इस्तीफे की मांग कर दी. महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया ने कहा कि पीएम मोदी को शर्म भी नहीं आती, महिलाओं की सुरक्षा की बात करते हैं. वहीं सीएम बघेल ने पीएम मोदी पर मणिपुर हिंसा को छिपाने का आरोप लगाया. इस पर नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने भी पलटवार किया और कहा कांग्रेस पहले अपना घर देखे.

सीएम बघेल ने लगाया मणिपुर हिंसा को छिपाने का आरोप: मणिपुर हिंसा को लेकर दिए गए पीएम मोदी के बयान पर कांग्रेस हमलावर है. पहले तो पीएम का बयान देर से आने का आरोप लगा. फिर छत्तीसगढ़ और राजस्थान का नाम लेने पर कड़ा ऐतराज जताया गया. सीएम बघेल ने पीएम मोदी पर छत्तीसगढ़ और राजस्थान का नाम लेकर मणिपुर हिंसा से देश की जनता का ध्यान भटकाने का आरोप लगाया.

छत्तीसगढ़ और राजस्थान का नाम लेकर अभी भी मणिपुर की घटना को आप छिपाना चाह रहे हैं. जुमलेबाजी बंद कीजिए प्रधानमंत्री जी. छत्तीसगढ़ को बदनाम मत कीजिए. - भूपेश बघेल, सीएम, छत्तीसगढ़

  • छत्तीसगढ़ और राजस्थान का नाम लेकर अभी भी मणिपुर की घटना को आप छिपाना चाह रहे हैं।

    जुमलेबाज़ी बंद कीजिए प्रधानमंत्री जी। छत्तीसगढ़ को बदनाम मत कीजिए। pic.twitter.com/6VJSpGBMSx

    — Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) July 20, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सड़क पर क्यों नहीं उतरी भाजपा: मणिपुर की घटना को लेकर महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया ने पीएम मोदी पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि पूरा देश देख रहा है लेकिन प्रधानमंत्री को शर्म भी नहीं आ रही है. स्मृति ईरानी अब क्यों नहीं सड़क पर उतरतीं.

पीएम मोदी को विदेश जाने की फुर्सत है, दूसरे मामलों में चर्चा करने की फुर्सत है लेकिन हम महिलाओं की सुरक्षा को लेकर बात करने का आपके पास समय नहीं है. -अनिला भेड़िया, मंत्री, छत्तीसगढ़

मणिपुर हिंसा पर बोलने में लग गए 70 दिन: गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने मणिपुर हिंसा को लेकर पीएम मोदी के बयान को काफी देर से आना बताया. अपने ट्वीट में ताम्रध्वज साहू ने इस घटना की निंदा करते हुए चुनावी राज्यों के नाम लेने को लेकर पीएम मोदी पर राजनीति करने का आरोप लगाया.

मणिपुर हिंसा पर बोलने में प्रधानमंत्री जी को 70 से अधिक दिन लग गए. इस भयावह घटना की निंदा करते हुए भी उन्होंने चुनावी राज्यों का नाम लेकर मुद्दे का राजनीतिकरण करने से गुरेज नहीं किया. देश की बेटियों के साथ हुए इस हृदय द्रवित घटना का राजनीतिकरण न करें प्रधानमंत्री जी. -ताम्रध्वज साहू, गृहमंत्री, छ्त्तीसगढ़

  • #ManipurViolence पर बोलने में प्रधानमंत्री जी को 70 से अधिक दिन लग गए।

    इस भयावह घटना की निंदा करते हुए भी उन्होंने चुनावी राज्यों का नाम लेकर मुद्दे का राजनीतिकरण करने से गुरेज नहीं किया।

    देश की बेटियों के साथ हुए इस हृदय द्रवित घटना का राजनीतिकरण न करें प्रधानमंत्री जी।

    — Tamradhwaj Sahu (@tamradhwajsahu0) July 20, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
Manipur Women Video: सिंहदेव ने कहा-प्रधानमंत्री ने एक शब्द भी नहीं बोला, कवासी लखमा ने पीएम का मांगा इस्तीफा
Watch: मणिपुर घटना पर पीएम मोदी बोले-मेरा हृदय पीड़ा और क्रोध से भरा है, बख्शे नहीं जाएंगे दोषी

नारायण चंदेल ने किया पलटवार: मणिपुर घटना को लेकर नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कहा कि जिस प्रकार की घटना हुई है निश्चित रूप से दुर्भाग्यजनक है, शर्मनाक है. इस प्रकार की घटना नहीं होनी चाहिए. लेकिन कांग्रेस के लोग पीएम पर टिप्पणी करते हैं तो पहले छत्तीसगढ़ प्रदेश को देखना चाहिए. विधानसभा के सामने नग्न प्रदर्शन हो रहा है और पहले अपने घर को संभाल लें. अपने प्रदेश की चिंता करें, मणिपुर तो बहुत दूर है. लोग अपनी मांगों को लेकर नग्न प्रदर्शन कर रहे हैं.

छत्तीसगढ़ में लोकतंत्र नहीं है, प्रजातंत्र जिंदा नहीं है, आपातकाल है क्या. आपातकाल लगाने की घोषणा करा दीजिए. पहले अपने घर को देखे, यहां लोग जल रहे हैं. -नारायण चंदेल, नेता प्रतिपक्ष, छत्तीसगढ़

इस मामले में डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव और आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने भी पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए उनसे इस्तीफा देने की मांग की है.

रायपुर: मणिपुर की घटना को लेकर देशभर में विरोध जताए जा रहे हैं. छत्तीसगढ़ कांग्रेस भी इसे लेकर पीएम मोदी के खिलाफ आक्रामक है. कांग्रेस सरकार ने मणिपुर में महिलाओं के वायरल वीडियो को शर्मनाक बताते हुए प्रधानमंत्री से इस्तीफे की मांग कर दी. महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया ने कहा कि पीएम मोदी को शर्म भी नहीं आती, महिलाओं की सुरक्षा की बात करते हैं. वहीं सीएम बघेल ने पीएम मोदी पर मणिपुर हिंसा को छिपाने का आरोप लगाया. इस पर नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने भी पलटवार किया और कहा कांग्रेस पहले अपना घर देखे.

सीएम बघेल ने लगाया मणिपुर हिंसा को छिपाने का आरोप: मणिपुर हिंसा को लेकर दिए गए पीएम मोदी के बयान पर कांग्रेस हमलावर है. पहले तो पीएम का बयान देर से आने का आरोप लगा. फिर छत्तीसगढ़ और राजस्थान का नाम लेने पर कड़ा ऐतराज जताया गया. सीएम बघेल ने पीएम मोदी पर छत्तीसगढ़ और राजस्थान का नाम लेकर मणिपुर हिंसा से देश की जनता का ध्यान भटकाने का आरोप लगाया.

छत्तीसगढ़ और राजस्थान का नाम लेकर अभी भी मणिपुर की घटना को आप छिपाना चाह रहे हैं. जुमलेबाजी बंद कीजिए प्रधानमंत्री जी. छत्तीसगढ़ को बदनाम मत कीजिए. - भूपेश बघेल, सीएम, छत्तीसगढ़

  • छत्तीसगढ़ और राजस्थान का नाम लेकर अभी भी मणिपुर की घटना को आप छिपाना चाह रहे हैं।

    जुमलेबाज़ी बंद कीजिए प्रधानमंत्री जी। छत्तीसगढ़ को बदनाम मत कीजिए। pic.twitter.com/6VJSpGBMSx

    — Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) July 20, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सड़क पर क्यों नहीं उतरी भाजपा: मणिपुर की घटना को लेकर महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया ने पीएम मोदी पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि पूरा देश देख रहा है लेकिन प्रधानमंत्री को शर्म भी नहीं आ रही है. स्मृति ईरानी अब क्यों नहीं सड़क पर उतरतीं.

पीएम मोदी को विदेश जाने की फुर्सत है, दूसरे मामलों में चर्चा करने की फुर्सत है लेकिन हम महिलाओं की सुरक्षा को लेकर बात करने का आपके पास समय नहीं है. -अनिला भेड़िया, मंत्री, छत्तीसगढ़

मणिपुर हिंसा पर बोलने में लग गए 70 दिन: गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने मणिपुर हिंसा को लेकर पीएम मोदी के बयान को काफी देर से आना बताया. अपने ट्वीट में ताम्रध्वज साहू ने इस घटना की निंदा करते हुए चुनावी राज्यों के नाम लेने को लेकर पीएम मोदी पर राजनीति करने का आरोप लगाया.

मणिपुर हिंसा पर बोलने में प्रधानमंत्री जी को 70 से अधिक दिन लग गए. इस भयावह घटना की निंदा करते हुए भी उन्होंने चुनावी राज्यों का नाम लेकर मुद्दे का राजनीतिकरण करने से गुरेज नहीं किया. देश की बेटियों के साथ हुए इस हृदय द्रवित घटना का राजनीतिकरण न करें प्रधानमंत्री जी. -ताम्रध्वज साहू, गृहमंत्री, छ्त्तीसगढ़

  • #ManipurViolence पर बोलने में प्रधानमंत्री जी को 70 से अधिक दिन लग गए।

    इस भयावह घटना की निंदा करते हुए भी उन्होंने चुनावी राज्यों का नाम लेकर मुद्दे का राजनीतिकरण करने से गुरेज नहीं किया।

    देश की बेटियों के साथ हुए इस हृदय द्रवित घटना का राजनीतिकरण न करें प्रधानमंत्री जी।

    — Tamradhwaj Sahu (@tamradhwajsahu0) July 20, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
Manipur Women Video: सिंहदेव ने कहा-प्रधानमंत्री ने एक शब्द भी नहीं बोला, कवासी लखमा ने पीएम का मांगा इस्तीफा
Watch: मणिपुर घटना पर पीएम मोदी बोले-मेरा हृदय पीड़ा और क्रोध से भरा है, बख्शे नहीं जाएंगे दोषी

नारायण चंदेल ने किया पलटवार: मणिपुर घटना को लेकर नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कहा कि जिस प्रकार की घटना हुई है निश्चित रूप से दुर्भाग्यजनक है, शर्मनाक है. इस प्रकार की घटना नहीं होनी चाहिए. लेकिन कांग्रेस के लोग पीएम पर टिप्पणी करते हैं तो पहले छत्तीसगढ़ प्रदेश को देखना चाहिए. विधानसभा के सामने नग्न प्रदर्शन हो रहा है और पहले अपने घर को संभाल लें. अपने प्रदेश की चिंता करें, मणिपुर तो बहुत दूर है. लोग अपनी मांगों को लेकर नग्न प्रदर्शन कर रहे हैं.

छत्तीसगढ़ में लोकतंत्र नहीं है, प्रजातंत्र जिंदा नहीं है, आपातकाल है क्या. आपातकाल लगाने की घोषणा करा दीजिए. पहले अपने घर को देखे, यहां लोग जल रहे हैं. -नारायण चंदेल, नेता प्रतिपक्ष, छत्तीसगढ़

इस मामले में डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव और आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने भी पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए उनसे इस्तीफा देने की मांग की है.

Last Updated : Jul 20, 2023, 3:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.