इंफाल : मणिपुर विधानसभा चुनाव में एन बीरेन सिंह को जीत हासिल हुई है. बीरेन सिंह ने चुनावी जीत के बाद खुशी जाहिर की. मीडिया के एक सवाल पर बीरेन सिंह ने कहा कि मणिपुर का अगला सीएम कौन बनेगा ? इसका फैसला पार्टी आलाकमान करेगा. हालांकि, देर शाम यह तय हो गया कि बीरेन सिंह ही दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे.
भाजपा मणिपुर में लगातार दूसरी सरकार बनाने को तैयार है. भाजपा ने अपने दम पर 32 सीटें जीती हैं. कांग्रेस की इन चुनावों में करारी हार हुई है. 60 में महज पांच सीटों पर कांग्रेस विधायक चुने गए. वहीं जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू), नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) और नगा पीपुल्स फ्रंट (एनपीएफ) जैसी पार्टियों ने इस साल मणिपुर चुनाव में अपने प्रदर्शन से चौंकाया है.
यह भी पढ़ें- मणिपुर में दूसरी बार खिला कमल, एन बीरेन सिंह बनेंगे मुख्यमंत्री !
मणिपुर में जनता दल यूनाइटेड ने छह सीटें जीती हैं. वहीं मेघालय की सत्तारूढ़ पार्टी एनपीपी ने सात सीटों पर जीत हासिल की है. इसी तरह, एनपीएफ ने पांच सीटें हासिल की हैं और एक पर आगे चल रही है. कुकी पीपुल्स एलायंस (केपीए) ने दो सीटें जीती थीं और दो उम्मीदवार इस बार भी चुनाव जीते हैं. तीन विधायक निर्दलीय चुने गए हैं.
मणिपुर विधानसभा चुनाव 2022 (Manipur Assembly Election 2022)
बता दें कि मणिपुर में 60 विधानसभा सीटें हैं. 2017 में कांग्रेस ने 28 और बीजेपी ने 21 सीटों पर जीत हासिल की थी. कोई भी दल अपने दम पर सरकार बनाने के लिए जरूरी 31 सीटों का जादुई आंकड़ा नहीं छू पाया. लेकिन मणिपुर में बीजेपी सरकार बनाने में कामयाब रही.