मंगलुरु: कर्नाटक के डीजीपी प्रवीण सूद ने बुधवार को कहा कि मंगलुरु ऑटोरिक्शा विस्फोट मामले (auto rickshaw blast case) को जल्द ही औपचारिक रूप से राष्ट्रीय जांच एजेंसी (National Investigation Agency) को सौंप दिया जाएगा. राज्य के गृह मंत्री अरागा ज्ञानेंद्र ने सूद के साथ शहर के बाहरी इलाके में विस्फोट स्थल का दौरा किया और उस अस्पताल का भी दौरा किया, जहां ऑटो चालक पुरुषोत्तम पूजारी का इलाज चल रहा है.
पढ़ें: CRPF कर्मियों पर तेलंगाना के मंत्री ने बेटे की 'पिटाई' का लगाया आरोप
पत्रकारों को संबोधित करते हुए, ज्ञानेंद्र ने कहा कि विस्फोट के आरोपी मोहम्मद शरीक ने तमिलनाडु में कोयम्बटूर और कन्याकुमारी जैसे विभिन्न स्थानों का दौरा किया था और इसे लेकर जांच जारी है. पुलिस की विभिन्न टीमों का गठन कर जांच के तहत विभिन्न स्थानों पर भेजा गया है. प्रवीण सूद ने कहा कि एनआईए और केंद्रीय एजेंसियां विस्फोट के पहले दिन से जांच का हिस्सा थीं और कहा कि मामला औपचारिक रूप से जल्द ही एनआईए को सौंप दिया जाएगा.