ETV Bharat / bharat

कर्नाटक : माड्या के चाय वाले ने अपने टैलेंट से लोगों को चौंकाया, बनाया विश्व रिकॉर्ड

कर्नाटक में चाय बेचने वाले एक युवक ने नोबल वर्ल्ड रिकॉर्ड्स अवॉर्ड (Noble World Records Award) हासिल किया. ये युवक टोरनेडो किक (Tornado Kick) श्रेणी में कम समय में सबसे ज्यादा किक कर विश्व रिकॉर्ड कायम करने वाला पहला भारतीय बन गया है. उसने एक मिनट में 62 किक मारने का विश्व रिकॉर्ड कायम किया है.

नोबल वर्ल्ड रिकॉर्ड्स अवॉर्ड के साथ शशांक
नोबल वर्ल्ड रिकॉर्ड्स अवॉर्ड के साथ शशांक
author img

By

Published : Jun 28, 2021, 2:04 PM IST

मांड्या : कर्नाटक में चाय बेचने वाले एक युवक ने नोबल वर्ल्ड रिकॉर्ड्स अवॉर्ड (Noble World Records Award) हासिल किया. ये युवक टोरनेडो किक (Tornado Kick) श्रेणी में कम समय में सबसे ज्यादा किक कर विश्व रिकॉर्ड कायम करने वाला पहला भारतीय बन गया है. यह युवक स्थानीय गायत्री कॉलोनी निवासी राजन्ना व वरलक्ष्मी का पुत्र आर. शशांक (R. Shashank) है.

शशांक ने कम उम्र से ओशुकाई मार्शल आर्ट्स अकादमी (Oshukai Martial Arts Academy) में डॉ. एस. कृष्णमूर्ति से प्रशिक्षण ले रहा है. वहीं, 20 साल की उम्र में उसने कराटे में महारथ हासिल कर ली थी.

शशांक ने शारदा पब्लिक स्कूल में एसएसएलसी के बाद मास्टर आर्ट्स में डिप्लोमा में दाखिला लिया. वह बचपन से कराटे का अभ्यास कर रहा है. राज्य स्तर पर तीन बार और राष्ट्रीय स्तर पर दो बार प्रतिस्पर्धा कर चुके शशांक ने 2019 में रजत पदक जीता था.

कराटे में महारथ हासिल करने के बाद शशांक ने टोरनेडो किक में प्रशिक्षण शुरू करने का फैसला किया. हालांकि, शशांक के सामने आर्थिक समस्या थी, लेकिन उसने अपना फैसला नहीं बदला. कोरोना की पहली लहर के दौरान उसके पिता बीमार पड़ गए, जिसके बाद उसने चाय बेचना शुरू कर दिया. वह रोज सुबह तीन बजे से शाम पांच बजे तक चाय बेचता और फिर तीन घंटे तक कराटे का अभ्यास करता था.

पढ़ें : जानिए क्यों स्ट्रीट डॉग की शराबी ने कर दी हत्या, वजह चौंकाने वाला

चूंकि, टोरनेडो किक ट्रेनिंग आसान नहीं होता है, इसके बावजूद शशांक ने प्रशिक्षण लेना बंद नहीं किया. घंटों तक प्रशिक्षण के बाद थकान, उल्टी और चक्कर आने के बावजूद वह ट्रेनिंग लेता रहता था. उसने पहले 10 किक प्रति मिनट अभ्यास किया और फिर प्रति मिनट 60 किक मारने लगा.

उत्तर प्रदेश में नॉबल विश्व रिकॉर्ड देने वाली संस्था से संपर्क करने पर उन्होंने वीडियो बनाकर भेजने को कहा. शशांक ने अपनी वीडियो 10 अप्रैल को बनाया. उसने एक मिनट में 62 किक मारने का वीडियो बनाया था जिसे देखने के बाद 21 जून को पुरस्कार और पदक से पुरस्कृत किया गया और उसका नाम नॉबल विश्व रिकार्ड में दर्ज हो गया. अब यह वीडियो गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी भेजा गया है.

मांड्या : कर्नाटक में चाय बेचने वाले एक युवक ने नोबल वर्ल्ड रिकॉर्ड्स अवॉर्ड (Noble World Records Award) हासिल किया. ये युवक टोरनेडो किक (Tornado Kick) श्रेणी में कम समय में सबसे ज्यादा किक कर विश्व रिकॉर्ड कायम करने वाला पहला भारतीय बन गया है. यह युवक स्थानीय गायत्री कॉलोनी निवासी राजन्ना व वरलक्ष्मी का पुत्र आर. शशांक (R. Shashank) है.

शशांक ने कम उम्र से ओशुकाई मार्शल आर्ट्स अकादमी (Oshukai Martial Arts Academy) में डॉ. एस. कृष्णमूर्ति से प्रशिक्षण ले रहा है. वहीं, 20 साल की उम्र में उसने कराटे में महारथ हासिल कर ली थी.

शशांक ने शारदा पब्लिक स्कूल में एसएसएलसी के बाद मास्टर आर्ट्स में डिप्लोमा में दाखिला लिया. वह बचपन से कराटे का अभ्यास कर रहा है. राज्य स्तर पर तीन बार और राष्ट्रीय स्तर पर दो बार प्रतिस्पर्धा कर चुके शशांक ने 2019 में रजत पदक जीता था.

कराटे में महारथ हासिल करने के बाद शशांक ने टोरनेडो किक में प्रशिक्षण शुरू करने का फैसला किया. हालांकि, शशांक के सामने आर्थिक समस्या थी, लेकिन उसने अपना फैसला नहीं बदला. कोरोना की पहली लहर के दौरान उसके पिता बीमार पड़ गए, जिसके बाद उसने चाय बेचना शुरू कर दिया. वह रोज सुबह तीन बजे से शाम पांच बजे तक चाय बेचता और फिर तीन घंटे तक कराटे का अभ्यास करता था.

पढ़ें : जानिए क्यों स्ट्रीट डॉग की शराबी ने कर दी हत्या, वजह चौंकाने वाला

चूंकि, टोरनेडो किक ट्रेनिंग आसान नहीं होता है, इसके बावजूद शशांक ने प्रशिक्षण लेना बंद नहीं किया. घंटों तक प्रशिक्षण के बाद थकान, उल्टी और चक्कर आने के बावजूद वह ट्रेनिंग लेता रहता था. उसने पहले 10 किक प्रति मिनट अभ्यास किया और फिर प्रति मिनट 60 किक मारने लगा.

उत्तर प्रदेश में नॉबल विश्व रिकॉर्ड देने वाली संस्था से संपर्क करने पर उन्होंने वीडियो बनाकर भेजने को कहा. शशांक ने अपनी वीडियो 10 अप्रैल को बनाया. उसने एक मिनट में 62 किक मारने का वीडियो बनाया था जिसे देखने के बाद 21 जून को पुरस्कार और पदक से पुरस्कृत किया गया और उसका नाम नॉबल विश्व रिकार्ड में दर्ज हो गया. अब यह वीडियो गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी भेजा गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.