ETV Bharat / bharat

Kerala Crime : छह साल की बेटी की हत्या करने वाले आरोपी पिता ने जेल में की आत्महत्या की कोशिश - पिता ने की आत्महत्या की कोशिश

कुछ दिन पहले अपनी बेटी की कुल्हाड़ी से हमला गला रेत कर हत्या करने और मां पर जानलेवा हमला करने वाले केरल के युवक ने जेल में आत्म हत्या की कोशिश की है. पुलिस ने मौके पर उसे बचा लिया. फिलहाल अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है.

Kerala Crime
आरोपी महेश.
author img

By

Published : Jun 9, 2023, 2:34 PM IST

Updated : Jun 9, 2023, 7:52 PM IST

अलाप्पुझा : मवेलिक्कारा पुन्नमूट में अपनी छह साल की बेटी की कुल्हाड़ी से मारकर हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किये गये पिता ने जेल में आत्महत्या की कोशिश की. मारे गए नक्षत्र के पिता महेश ने मवेलिककारा उप-जेल में आत्महत्या करने की कोशिश की. पुलिस ने उसे वंदनम मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया है. बताया जा रहा है कि हालत गंभीर बनी हुई है. पुलिस के अनुसार, महेश ने सुनियोजित तरीके से अपनी बेटी की हत्या की थी. एफआईआर के अनुसार, महेश बच्ची से अक्सर नाराज रहता था. पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी भी बरामद कर ली है.

पुलिस का यह भी कहना है कि महेश ने हत्या करने के लिए खास तौर पर कुल्हाड़ी तैयार की थी. उसने अपनी मां सुनंदा (62) पर भी हमला किया था. पुलिस के अनुसार सुनंदा के हाथ और सिर पर चोटें आई हैं, जिसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. पुलिस को परिवार वालों से मिली जानकारी के मुताबिक, महेश अपनी दूसरी शादी की सगाई टूट जाने के कारण अवसाद था. उसकी सगाई वनिता नाम की लड़की से हुई थी. वह पुलिस विभाग में ही कांस्टेबल के पद है. पुलिस ने कहा कि हत्याकांड में गिरफ्तार होने के बाद भी महेश ने मामले की जांच पुलिस को सहयोग नहीं किया.

घटना बीते बुधवार (7 जून) शाम साढ़े सात बजे की है. शोर सुनकर जब मां सुनंदा बहन के घर से निकली तो देखा कि उसकी पोती नक्षत्र चारपाई पर घायल अवस्था में पड़ी है. तभी महेश ने सुनंदा का भी पीछा किया और उसपर हमला किया. उसने आसपास के लोगों को भी कुल्हाड़ी दिखाकर धमकाया. नक्षत्र की मां विद्या ने तीन साल पहले आत्महत्या कर ली थी. महेश, जो विदेश में काम कर रहा था, देश में आकर बस गया. फिर उसके पिता मुकुंदन की ट्रेन की चपेट में आने से मृत्यु हो गई. अब स्थानीय लोगों को भी विद्या की मौत पर शक हो रहा है. नक्षत्र का अंतिम संस्कार आज अम्मा के घर पथियूर में होगा.

पुलिस ने कहा कि नक्षत्र अक्सर ही अपने नाना-नानी के यहां जाना चाहती थी. जिससे महेश को चिढ़ थी. पुलिस ने बताया कि इस बार भी जब नक्षत्र ने अपने नाना-नानी से मिलने के बात कही तो उसके पिता महेश नाराज हो गए. बताया जा रहा है कि इसी वजह से उसने अपनी बेटी की हत्या कर दी. पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच के बाद कुल्हाड़ी के वार से गर्दन की नस कट जाने के कारण बच्ची की मौत हो गई. घटना के बाद नक्षत्र के पिता महेश (38) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

ये भी पढ़ें

नक्षत्र मुल्लिकुलंगरा सरकारी एलपी स्कूल में दूसरी कक्षा में पढ़ता था. स्थानीय लोगों का कहना है कि महेश नशे का आदी है. पुलिस महेश के खिलाफ पहले ही मामले दर्ज कर चुकी है. हत्या के बाद महेश को साक्ष्य लेने के लिए लाया गया तो स्थानीय लोगों ने इसका विरोध किया. मावेलिक्कारा पुलिस विस्तृत जांच कर रही है.

अलाप्पुझा : मवेलिक्कारा पुन्नमूट में अपनी छह साल की बेटी की कुल्हाड़ी से मारकर हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किये गये पिता ने जेल में आत्महत्या की कोशिश की. मारे गए नक्षत्र के पिता महेश ने मवेलिककारा उप-जेल में आत्महत्या करने की कोशिश की. पुलिस ने उसे वंदनम मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया है. बताया जा रहा है कि हालत गंभीर बनी हुई है. पुलिस के अनुसार, महेश ने सुनियोजित तरीके से अपनी बेटी की हत्या की थी. एफआईआर के अनुसार, महेश बच्ची से अक्सर नाराज रहता था. पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी भी बरामद कर ली है.

पुलिस का यह भी कहना है कि महेश ने हत्या करने के लिए खास तौर पर कुल्हाड़ी तैयार की थी. उसने अपनी मां सुनंदा (62) पर भी हमला किया था. पुलिस के अनुसार सुनंदा के हाथ और सिर पर चोटें आई हैं, जिसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. पुलिस को परिवार वालों से मिली जानकारी के मुताबिक, महेश अपनी दूसरी शादी की सगाई टूट जाने के कारण अवसाद था. उसकी सगाई वनिता नाम की लड़की से हुई थी. वह पुलिस विभाग में ही कांस्टेबल के पद है. पुलिस ने कहा कि हत्याकांड में गिरफ्तार होने के बाद भी महेश ने मामले की जांच पुलिस को सहयोग नहीं किया.

घटना बीते बुधवार (7 जून) शाम साढ़े सात बजे की है. शोर सुनकर जब मां सुनंदा बहन के घर से निकली तो देखा कि उसकी पोती नक्षत्र चारपाई पर घायल अवस्था में पड़ी है. तभी महेश ने सुनंदा का भी पीछा किया और उसपर हमला किया. उसने आसपास के लोगों को भी कुल्हाड़ी दिखाकर धमकाया. नक्षत्र की मां विद्या ने तीन साल पहले आत्महत्या कर ली थी. महेश, जो विदेश में काम कर रहा था, देश में आकर बस गया. फिर उसके पिता मुकुंदन की ट्रेन की चपेट में आने से मृत्यु हो गई. अब स्थानीय लोगों को भी विद्या की मौत पर शक हो रहा है. नक्षत्र का अंतिम संस्कार आज अम्मा के घर पथियूर में होगा.

पुलिस ने कहा कि नक्षत्र अक्सर ही अपने नाना-नानी के यहां जाना चाहती थी. जिससे महेश को चिढ़ थी. पुलिस ने बताया कि इस बार भी जब नक्षत्र ने अपने नाना-नानी से मिलने के बात कही तो उसके पिता महेश नाराज हो गए. बताया जा रहा है कि इसी वजह से उसने अपनी बेटी की हत्या कर दी. पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच के बाद कुल्हाड़ी के वार से गर्दन की नस कट जाने के कारण बच्ची की मौत हो गई. घटना के बाद नक्षत्र के पिता महेश (38) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

ये भी पढ़ें

नक्षत्र मुल्लिकुलंगरा सरकारी एलपी स्कूल में दूसरी कक्षा में पढ़ता था. स्थानीय लोगों का कहना है कि महेश नशे का आदी है. पुलिस महेश के खिलाफ पहले ही मामले दर्ज कर चुकी है. हत्या के बाद महेश को साक्ष्य लेने के लिए लाया गया तो स्थानीय लोगों ने इसका विरोध किया. मावेलिक्कारा पुलिस विस्तृत जांच कर रही है.

Last Updated : Jun 9, 2023, 7:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.