जलपाईगुड़ी: मयनागुड़ी थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह एक युवक ने कथित रूप से आत्महत्या करने की कोशिश की. आत्महत्या का प्रयास करने के कारणों का पता नहीं चल सका है. घटना की सूचना मिलने पर पुहंची पुलिस ने उसे तुरंत अस्ताल में भर्ती कराया जहां उसका इलाज चल रहा है. पुलिस मामला दर्ज कर सभी दृष्टिकोंणों से घटना की जांच में जुटी है.
जानकारी के अनुसार आज सुबह जलपाईगुड़ी के मयनागुड़ी रोड इलाके में लोगों ने एक युवक को सड़क के किनारे घायल अवस्था में देखा. लोगों को एहसास हुआ कि शायद किसी ने उसके ऊपर हमला किया. ऐसा सोचकर वे उसे पास गए. लेकिन तभी घायल शख्स ने बचाने आए स्थानीय लोगों पर चाकू से हमला कर दिया. इसके बाद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया. घटना से इलाके में काफी दहशत फैल गई है.
ये भी पढ़ें- Fire Crackers Factory Explosion: प.बंगाल में पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट, तीन की मौत
मयनागुड़ी थाने की पुलिस ने घटना स्थल से खून से सना चाकू बरामद किया. घायल युवक का नाम और पता के बारे में पता नहीं चल सका है. स्थानीय लोगों का कहना है कि वह उस इलाके का रहने वाला नहीं है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक युवक का घर फलकटा में है. पुलिस ने कहा कि स्थानीय लोगों ने सुबह मयनागुरी रोड रेलगेट के पास युवक घायल अवस्था में देखा. मयनागुड़ी पुलिस ने उसे इलाज के लिए जलपाईगुड़ी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती कराया है. पुलिस घटना के कारणों का पता लगा रही है. जलपाईगुड़ी जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वंदन भूटिया ने कहा कि घटना की जांच की जा रही है.