ETV Bharat / bharat

ISI व सिख फॉर जस्टिस के लिए जासूसी करने वाला चंडीगढ़ में गिरफ्तार - Chandigarh union territory

पंजाब पुलिस ने चंडीगढ़ से चंडीगढ़ से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. यह व्यक्ति लंबे समय से 'सिख फॉर जस्टिस' और पाकिस्तान की एजेंसी आईएसआई के लिए काम कर रहा था.

Spy arrested in Chandigarh
जासूसी करने वाला चंडीगढ़ में गिरफ्तार
author img

By

Published : Dec 15, 2022, 5:33 PM IST

नई दिल्ली : लंबे समय से 'सिख फॉर जस्टिस' और पाकिस्तान की एजेंसी आईएसआई के लिए काम कर रहे एक जासूस को पंजाब पुलिस ने चंडीगढ़ से गिरफ्तार किया. सूत्रों ने गुरुवार को यह जानकारी दी. पुलिस उपाधीक्षक (DSP) गुरचरण सिंह और इंस्पेक्टर मनप्रीत सिंह के नेतृत्व में ऑपरेशन सेल की एक टीम ने आरोपी को गिरफ्तार किया. उसकी पहचान 40 वर्षीय त्रिपेंदर सिंह के रूप में हुई, जो लंबे समय से चंडीगढ़ के सेक्टर 40 में रह रहा था.

आरोपी कई सालों से इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (ISI) और सिख फॉर जस्टिस को सूचनाएं भेज रहा था. उसने पंजाब और भारत के अन्य भागों के महत्वपूर्ण स्थानों के बारे में जानकारी भेजी. उसने सरकारी भवनों समेत महत्वपूर्ण जगहों के फोटो और नक्शे भी भेजे. एक सूत्र ने कहा, उसने पंजाब पुलिस की बिल्डिंग और वरिष्ठ अधिकारियों के कार्यालयों के वीडियो भी आईएसआई संचालकों को भेजे. आईएसआई इसके बदले उसे अच्छी कीमत देती थी.

आरोपी अदालत के समक्ष पेश किया गया, जिसने उसे चार दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया. उसके पास से दो मोबाइल फोन बरामद हुए हैं. मोबाइल फोन में पाकिस्तानी फोन नंबर हैं. सूत्र ने कहा, वह आईएसआई के एक मेजर और सिख फॉर जस्टिस के सदस्य परमजीत पम्मा के संपर्क में था.

नई दिल्ली : लंबे समय से 'सिख फॉर जस्टिस' और पाकिस्तान की एजेंसी आईएसआई के लिए काम कर रहे एक जासूस को पंजाब पुलिस ने चंडीगढ़ से गिरफ्तार किया. सूत्रों ने गुरुवार को यह जानकारी दी. पुलिस उपाधीक्षक (DSP) गुरचरण सिंह और इंस्पेक्टर मनप्रीत सिंह के नेतृत्व में ऑपरेशन सेल की एक टीम ने आरोपी को गिरफ्तार किया. उसकी पहचान 40 वर्षीय त्रिपेंदर सिंह के रूप में हुई, जो लंबे समय से चंडीगढ़ के सेक्टर 40 में रह रहा था.

आरोपी कई सालों से इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (ISI) और सिख फॉर जस्टिस को सूचनाएं भेज रहा था. उसने पंजाब और भारत के अन्य भागों के महत्वपूर्ण स्थानों के बारे में जानकारी भेजी. उसने सरकारी भवनों समेत महत्वपूर्ण जगहों के फोटो और नक्शे भी भेजे. एक सूत्र ने कहा, उसने पंजाब पुलिस की बिल्डिंग और वरिष्ठ अधिकारियों के कार्यालयों के वीडियो भी आईएसआई संचालकों को भेजे. आईएसआई इसके बदले उसे अच्छी कीमत देती थी.

आरोपी अदालत के समक्ष पेश किया गया, जिसने उसे चार दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया. उसके पास से दो मोबाइल फोन बरामद हुए हैं. मोबाइल फोन में पाकिस्तानी फोन नंबर हैं. सूत्र ने कहा, वह आईएसआई के एक मेजर और सिख फॉर जस्टिस के सदस्य परमजीत पम्मा के संपर्क में था.

ये भी पढ़ें - हनीट्रैप में फंसकर पाक हैंडलर को भेज रहा था सेना से जुड़ी सूचनाएं...राजस्थान इंटेलिजेंस ने किया गिरफ्तार

(आईएएनएस)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.