ETV Bharat / bharat

ममता बनर्जी ने अमित शाह पर किया करारा प्रहार, बताया सबसे बेकार इंसान

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर जमकर निशाना साधा है. कोलकाता के नेताजी इंडोर स्टेडियम में अपने भाषण के दौरान उन्होंने कहा कि मोदी कैबिनेट के अंदर अमित शाह सबसे बेकार इंसान हैं. इसके अलावा ममता ने तृणमूल कांग्रेस के बीरभूम जिलाध्यक्ष अनुब्रत मंडल की गिरफ्तारी को लेकर भी आवाज उठाई.

ममता बनर्जी
ममता बनर्जी
author img

By

Published : Sep 8, 2022, 5:39 PM IST

कोलकाता: नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर तीखा हमला करते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamta Benerjee) ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) को कैबिनेट में सबसे बेकार बताया. उन्होंने गुरुवार को कोलकाता के नेताजी इंडोर स्टेडियम (Netaji Indoor Stadium) में तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) के विशेष सत्र के दौरान अपने भाषण में कहा कि मोदी कैबिनेट के अंदर अमित शाह सबसे बेकार इंसान (Mamata Banerjee Calls Amit Shah Worthless) हैं.

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने तृणमूल कांग्रेस के बीरभूम जिलाध्यक्ष अनुब्रत मंडल की गिरफ्तारी को लेकर केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) पर भी जमकर निशाना साधा. एक बार फिर अनुब्रत मंडल के साथ खड़ी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कड़ा संदेश देते हुए बीरभूम के नेताओं से मुखातिब हुईं. उन्होंने एजेंसियों को चेतावनी दी और साथ ही यह भविष्यवाणी भी की है कि अनुब्रत वापस आ जाएंगे. ममता ने अपने भाषण के दौरान कहा कि 'इसे याद रखें. केस्तो (अनुब्रत मंडल) वापसी करेंगे और उनका स्वागत एक नायक के रूप में किया जाएगा.'

उन्होंने यह भी कहा कि 'बीरभूम जिले ने हारना नहीं सीखा है. वे सोच रहे हैं कि अनुब्रत को गिरफ्तार करके वे लोकसभा की दो सीटें छीन लेंगे, लेकिन ऐसा नहीं होगा.' ममता बनर्जी ने जहां अनुब्रत मंडल को प्रशंसा के लिए चुना, वहीं दूसरी ओर तृणमूल कांग्रेस के एक अन्य नेता और पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी पर किसी तरह की टिप्पणी नहीं की.

यह भी पढ़ें- दिल्ली में कार्यक्रम के न्यौते पर CM ममता बोलीं, क्या मैं उनकी बंधुआ मजदूर हूं

गौरतलब है कि पार्थ चटर्जी, जो स्कूल सेवा आयोग भर्ती भ्रष्टाचार मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद मौजूदा समय में पुलिस की हिरासत में हैं. राज्य के कानून मंत्री मोलॉय घटक की प्रशंसा करते हुए, जिनसे सीबीआई ने पूछताछ की और जिनके कई घरों पर बुधवार को आसनसोल और कोलकाता में छापे मारे गए. ममता ने उनके पक्ष में कहा कि कानून मंत्री पहले ही कहानी का अपना पक्ष प्रस्तुत कर चुके हैं.

कोलकाता: नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर तीखा हमला करते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamta Benerjee) ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) को कैबिनेट में सबसे बेकार बताया. उन्होंने गुरुवार को कोलकाता के नेताजी इंडोर स्टेडियम (Netaji Indoor Stadium) में तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) के विशेष सत्र के दौरान अपने भाषण में कहा कि मोदी कैबिनेट के अंदर अमित शाह सबसे बेकार इंसान (Mamata Banerjee Calls Amit Shah Worthless) हैं.

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने तृणमूल कांग्रेस के बीरभूम जिलाध्यक्ष अनुब्रत मंडल की गिरफ्तारी को लेकर केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) पर भी जमकर निशाना साधा. एक बार फिर अनुब्रत मंडल के साथ खड़ी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कड़ा संदेश देते हुए बीरभूम के नेताओं से मुखातिब हुईं. उन्होंने एजेंसियों को चेतावनी दी और साथ ही यह भविष्यवाणी भी की है कि अनुब्रत वापस आ जाएंगे. ममता ने अपने भाषण के दौरान कहा कि 'इसे याद रखें. केस्तो (अनुब्रत मंडल) वापसी करेंगे और उनका स्वागत एक नायक के रूप में किया जाएगा.'

उन्होंने यह भी कहा कि 'बीरभूम जिले ने हारना नहीं सीखा है. वे सोच रहे हैं कि अनुब्रत को गिरफ्तार करके वे लोकसभा की दो सीटें छीन लेंगे, लेकिन ऐसा नहीं होगा.' ममता बनर्जी ने जहां अनुब्रत मंडल को प्रशंसा के लिए चुना, वहीं दूसरी ओर तृणमूल कांग्रेस के एक अन्य नेता और पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी पर किसी तरह की टिप्पणी नहीं की.

यह भी पढ़ें- दिल्ली में कार्यक्रम के न्यौते पर CM ममता बोलीं, क्या मैं उनकी बंधुआ मजदूर हूं

गौरतलब है कि पार्थ चटर्जी, जो स्कूल सेवा आयोग भर्ती भ्रष्टाचार मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद मौजूदा समय में पुलिस की हिरासत में हैं. राज्य के कानून मंत्री मोलॉय घटक की प्रशंसा करते हुए, जिनसे सीबीआई ने पूछताछ की और जिनके कई घरों पर बुधवार को आसनसोल और कोलकाता में छापे मारे गए. ममता ने उनके पक्ष में कहा कि कानून मंत्री पहले ही कहानी का अपना पक्ष प्रस्तुत कर चुके हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.