ETV Bharat / bharat

सीएम ममता बनर्जी ने दुर्गा पूजा कार्निवल में लोक कलाकारों के साथ किया डांस

कोलकाता में आयोजित दुर्गा पूजा कार्निवाल के दौरान पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Chief Minister Mamata Banerjee) ने लोक कलाकारों के साथ डांस किया.

author img

By

Published : Oct 8, 2022, 9:45 PM IST

Updated : Oct 8, 2022, 9:58 PM IST

Mamta Banerjee dances with folk artists
ममता बनर्जी ने लोक कलाकारों के साथ किया डांस

कोलकाता : यूनेस्को के द्वारा दुर्गा पूजा को अपनी 'मानवता की अमूर्त सांस्कृतिक विरासत' लिस्ट में शामिल किया है. इसी क्रम में कोलकाता के रेड रोड पर शनिवार को दुर्गा पूजा कार्निवल आयोजित किया गया. इस कार्निवाल में करीब 90 पूजा समितियों ने भाग लिया. इस अवसर पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Chief Minister Mamata Banerjee) और विदेशी दूतावासों, वाणिज्य दूतावासों और यूनेस्को के गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे. इस दौरान लोक कलाकारों ने इस कार्निवाल में कई बेहतरीन प्रस्तुति दी.लोक कलाकारों को नाचता देख सीएम ममता बनर्जी भी खुद को रोक नहीं सकीं और लोक कलाकारों के साथ जमकर डांस किया.

देखें वीडियो

मंच पर बैठीं ममता बनर्जी लोगों के साथ कार्यक्रम का आनंद उठा रही थीं. उनके साथ उनके मंत्री भी कार्यक्रम में मौजूद थे. कार्निवाल में कई विदेशी अतिथि भी शामिल थे. इसी बीच लोक कलाकारों को डांस करता देख ममता बनर्जी भी मंच से उतरकर उनके साथ शामिल हो गईं और लोक गीत की धुन पर डांस करने लगीं.

बता दें कि कोलकाता पुलिस ने कार्निवाल को लेकर दिशा-निर्देशों जारी किया था, जिसमें कहा गया था कि प्रत्येक पूजा समिति केवल तीन झांकियों को सजाएगी और तीन मिनट के लिए अपने कार्यक्रम का प्रदर्शन करेंगी. प्रतिभागियों की संख्या 50 से अधिक नहीं होनी चाहिए. साथ ही वाहन की ऊंचाई सहित दुर्गा की मूर्ति 16 फीट से अधिक नहीं होनी चाहिए. कार्यक्रम की शुरुआत कोलकाता पुलिस के 'डेयरडेविल' फोर्स के एक शो से हुई. चेंबर्स ऑफ कॉमर्स के सदस्यों सहित प्रमुख उद्योगपतियों को भी मेहमानों की सूची में शामिल किया गया था.आयोजन स्थल के पास करीब 2,500 पुलिस कर्मी और 1,200 दमकलकर्मी तैनात किए गए थे.

ये भी पढ़ें - रायगंज में दुर्गा पूजा कार्यक्रम में सांड के हमले में एक व्यक्ति की मौत, 10 अन्य घायल

कोलकाता : यूनेस्को के द्वारा दुर्गा पूजा को अपनी 'मानवता की अमूर्त सांस्कृतिक विरासत' लिस्ट में शामिल किया है. इसी क्रम में कोलकाता के रेड रोड पर शनिवार को दुर्गा पूजा कार्निवल आयोजित किया गया. इस कार्निवाल में करीब 90 पूजा समितियों ने भाग लिया. इस अवसर पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Chief Minister Mamata Banerjee) और विदेशी दूतावासों, वाणिज्य दूतावासों और यूनेस्को के गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे. इस दौरान लोक कलाकारों ने इस कार्निवाल में कई बेहतरीन प्रस्तुति दी.लोक कलाकारों को नाचता देख सीएम ममता बनर्जी भी खुद को रोक नहीं सकीं और लोक कलाकारों के साथ जमकर डांस किया.

देखें वीडियो

मंच पर बैठीं ममता बनर्जी लोगों के साथ कार्यक्रम का आनंद उठा रही थीं. उनके साथ उनके मंत्री भी कार्यक्रम में मौजूद थे. कार्निवाल में कई विदेशी अतिथि भी शामिल थे. इसी बीच लोक कलाकारों को डांस करता देख ममता बनर्जी भी मंच से उतरकर उनके साथ शामिल हो गईं और लोक गीत की धुन पर डांस करने लगीं.

बता दें कि कोलकाता पुलिस ने कार्निवाल को लेकर दिशा-निर्देशों जारी किया था, जिसमें कहा गया था कि प्रत्येक पूजा समिति केवल तीन झांकियों को सजाएगी और तीन मिनट के लिए अपने कार्यक्रम का प्रदर्शन करेंगी. प्रतिभागियों की संख्या 50 से अधिक नहीं होनी चाहिए. साथ ही वाहन की ऊंचाई सहित दुर्गा की मूर्ति 16 फीट से अधिक नहीं होनी चाहिए. कार्यक्रम की शुरुआत कोलकाता पुलिस के 'डेयरडेविल' फोर्स के एक शो से हुई. चेंबर्स ऑफ कॉमर्स के सदस्यों सहित प्रमुख उद्योगपतियों को भी मेहमानों की सूची में शामिल किया गया था.आयोजन स्थल के पास करीब 2,500 पुलिस कर्मी और 1,200 दमकलकर्मी तैनात किए गए थे.

ये भी पढ़ें - रायगंज में दुर्गा पूजा कार्यक्रम में सांड के हमले में एक व्यक्ति की मौत, 10 अन्य घायल

Last Updated : Oct 8, 2022, 9:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.