ETV Bharat / bharat

पीएम मोदी नहीं चाहते सत्ता गरीबों के हाथ में आए, बीजेपी दलित और आदिवासी विरोधी : मल्लिकार्जुन खड़गे - छत्तीसगढ़ में मल्लिकार्जुन खड़गे

BJP Cheated Dalits And Tribals छत्तीसगढ़ दौरे पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने दलित कार्ड खेला है. उन्होंने बीजेपी पर धर्म जाति के आधार पर लोगों को बेवकूफ बनाने का आरोप लगाया है. इसके साथ ही खड़गे ने कहा कि पीएम नहीं चाहते हैं कि गरीबों के हाथ में सत्ता जाए. Kharge Played Dalit Card In Chhattisgarh

Mallikarjun Kharge Played Dalit Card
मल्लिकार्जुन खड़गे
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 1, 2023, 8:53 PM IST

Updated : Nov 2, 2023, 1:24 PM IST

बीजेपी दलित और आदिवासी विरोधी

सुकमा/महासमुंद: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बुधवार को छत्तीसगढ़ में सुकमा और महासमुंद का दौरा किया. दोनों जगह चुनावी सभा में मल्लिकार्जुन खड़गे ने बीजेपी और पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने दलित कार्ड खेलते हुए पीएम मोदी और बीजेपी को दलित और आदिवासी विरोधी बता दिया. इसके साथ ही दावा किया कि कांग्रेस ने शुरू से ही आदिवासियों की रक्षा करने का काम किया है. खड़गे ने दावा किया कि पीएम नरेंद्र मोदी नहीं चाहते कि सत्ता गरीबों के हाथ में जाए.

बीजेपी और पीएम मोदी ने कांग्रेस को कोसा: मल्लिकार्जुन खड़गे ने पीएम मोदी पर कांग्रेस को कोसने का आरोप लगाया. बीजेपी और पीएम मोदी लगातार कहते हैं कि कांग्रेस ने क्या किया. जबकि देश बनाने में कांग्रेस का भी योगदान है. बीजेपी के लोगों ने क्या किया यह बीजेपी को बताने की जरूरत है. हम यहां केवल वोट मांगने नहीं आए हैं. हम चुनाव जीतने आए हैं. क्योंकि हमें आदिवासियों, गरीबों के साथ साथ संविधान और लोकतंत्र की रक्षा करनी है.

"जब मोदी जी ने नए संसद भवन की आधारशिला रखी, तो तत्कालीन राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद को आमंत्रित नहीं किया गया. क्योंकि वह 'अछूत' हैं और मौजूदा राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को इसके उद्घाटन में आमंत्रित नहीं किया गया. क्योंकि वह अनुसूचित जनजाति से हैं, ऐसा काम सिर्फ दो लोग ही करते हैं मोदी और शाह."- मल्लिकार्जुन खड़गे, राष्ट्रीय अध्यक्ष, कांग्रेस

धर्म और जाति के नाम पर बीजेपी ने लोगों को बेवकूफ बनाया: मल्लिकार्जुन खड़गे ने तीसरा बड़ा हमला धर्म और जाति को लेकर किया. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने धर्म और जाति के नाम पर लोगों को बेवकूफ बनाया है. बीजेपी लगातार कांग्रेस पर तंज कसने के अलावा कुछ नहीं करती है. ये लोग सिर्फ वोट बैंक की राजनीति करते रहे और वोट बैंक की राजनीति करते हैं.

महासमुंद से मल्लिकार्जुन खड़गे का मोदी पर प्रहार, हमने देश को खड़ा किया आपने देश बेच दिया, जनता देगी जवाब
मल्लिकार्जुन खड़गे का पीएम मोदी पर बड़ा हमला, PM नरेंद्र मोदी हो गए दूर दर्शन, ये बताएं बीजेपी नेताओं ने देश के लिए क्या किया ?
Kharge Appealed To PM Modi: मणिपुर जल रहा है, लेकिन पीएम मोदी वहां नहीं जा रहे, मेरी विनती है पीएम मणिपुर जाएं: मल्लिकार्जुन खड़गे

बीजेपी ने लोगों को यह कहकर बरगलाया कि उन्होंने अनुसूचित जनजाति(एसटी वर्ग) की एक महिला को राष्ट्रपति बनाया. उन्हें पता होना चाहिए कि कांग्रेस पार्टी ने देश को पहली महिला प्रधानमंत्री दी. कांग्रेस ने पिछड़े वर्गों को सशक्त बनाने का काम किया"

''बीजेपी कांग्रेस पार्टी पर तंज कसने के अलावा कुछ नहीं करती. हमने देश के लिए बलिदान दिया. इंदिरा गांधीजी, राजीव गांधीजी और महात्मा गांधीजी ने देश के लिए अपनी जान दे दी. क्या बीजेपी के पास ऐसे लोग हैं. मोदी साहब पूछते हैं कि हमने पिछले 70 वर्षों में क्या किया है. हमने देश का निर्माण किया है. हमने स्कूलों, सार्वजनिक क्षेत्रों, बैंकों, उद्योगों आदि का निर्माण किया है .क्या मोदीजी ने छत्तीसगढ़ में स्कूल बनवाए हैं. हमने देश के लिए कुछ किया है. इसलिए हमें आप लोगों से वोट मांगने का अधिकार है. कांग्रेस पार्टी ने देश में समानता लाने का काम किया. पीएम मोदी ने कालाधन और रोजगार पर झूठ बोलने का काम किया है. ":-मल्लिकार्जुन खड़गे, राष्ट्रीय अध्यक्ष, कांग्रेस

मल्लिकार्जुन खड़गे ने इंडिया गठबंधन की तरफ से मुख्य नेता चुने जाने के मुद्दे पर भी बयान दिया है. उन्होंने दावा किया कि जल्द ही इंडिया गठबंधन के दल बैठकर अपने नेता को चुने जाने पर फैसला लेंगे.

सोर्स: ऐजेंसी

बीजेपी दलित और आदिवासी विरोधी

सुकमा/महासमुंद: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बुधवार को छत्तीसगढ़ में सुकमा और महासमुंद का दौरा किया. दोनों जगह चुनावी सभा में मल्लिकार्जुन खड़गे ने बीजेपी और पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने दलित कार्ड खेलते हुए पीएम मोदी और बीजेपी को दलित और आदिवासी विरोधी बता दिया. इसके साथ ही दावा किया कि कांग्रेस ने शुरू से ही आदिवासियों की रक्षा करने का काम किया है. खड़गे ने दावा किया कि पीएम नरेंद्र मोदी नहीं चाहते कि सत्ता गरीबों के हाथ में जाए.

बीजेपी और पीएम मोदी ने कांग्रेस को कोसा: मल्लिकार्जुन खड़गे ने पीएम मोदी पर कांग्रेस को कोसने का आरोप लगाया. बीजेपी और पीएम मोदी लगातार कहते हैं कि कांग्रेस ने क्या किया. जबकि देश बनाने में कांग्रेस का भी योगदान है. बीजेपी के लोगों ने क्या किया यह बीजेपी को बताने की जरूरत है. हम यहां केवल वोट मांगने नहीं आए हैं. हम चुनाव जीतने आए हैं. क्योंकि हमें आदिवासियों, गरीबों के साथ साथ संविधान और लोकतंत्र की रक्षा करनी है.

"जब मोदी जी ने नए संसद भवन की आधारशिला रखी, तो तत्कालीन राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद को आमंत्रित नहीं किया गया. क्योंकि वह 'अछूत' हैं और मौजूदा राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को इसके उद्घाटन में आमंत्रित नहीं किया गया. क्योंकि वह अनुसूचित जनजाति से हैं, ऐसा काम सिर्फ दो लोग ही करते हैं मोदी और शाह."- मल्लिकार्जुन खड़गे, राष्ट्रीय अध्यक्ष, कांग्रेस

धर्म और जाति के नाम पर बीजेपी ने लोगों को बेवकूफ बनाया: मल्लिकार्जुन खड़गे ने तीसरा बड़ा हमला धर्म और जाति को लेकर किया. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने धर्म और जाति के नाम पर लोगों को बेवकूफ बनाया है. बीजेपी लगातार कांग्रेस पर तंज कसने के अलावा कुछ नहीं करती है. ये लोग सिर्फ वोट बैंक की राजनीति करते रहे और वोट बैंक की राजनीति करते हैं.

महासमुंद से मल्लिकार्जुन खड़गे का मोदी पर प्रहार, हमने देश को खड़ा किया आपने देश बेच दिया, जनता देगी जवाब
मल्लिकार्जुन खड़गे का पीएम मोदी पर बड़ा हमला, PM नरेंद्र मोदी हो गए दूर दर्शन, ये बताएं बीजेपी नेताओं ने देश के लिए क्या किया ?
Kharge Appealed To PM Modi: मणिपुर जल रहा है, लेकिन पीएम मोदी वहां नहीं जा रहे, मेरी विनती है पीएम मणिपुर जाएं: मल्लिकार्जुन खड़गे

बीजेपी ने लोगों को यह कहकर बरगलाया कि उन्होंने अनुसूचित जनजाति(एसटी वर्ग) की एक महिला को राष्ट्रपति बनाया. उन्हें पता होना चाहिए कि कांग्रेस पार्टी ने देश को पहली महिला प्रधानमंत्री दी. कांग्रेस ने पिछड़े वर्गों को सशक्त बनाने का काम किया"

''बीजेपी कांग्रेस पार्टी पर तंज कसने के अलावा कुछ नहीं करती. हमने देश के लिए बलिदान दिया. इंदिरा गांधीजी, राजीव गांधीजी और महात्मा गांधीजी ने देश के लिए अपनी जान दे दी. क्या बीजेपी के पास ऐसे लोग हैं. मोदी साहब पूछते हैं कि हमने पिछले 70 वर्षों में क्या किया है. हमने देश का निर्माण किया है. हमने स्कूलों, सार्वजनिक क्षेत्रों, बैंकों, उद्योगों आदि का निर्माण किया है .क्या मोदीजी ने छत्तीसगढ़ में स्कूल बनवाए हैं. हमने देश के लिए कुछ किया है. इसलिए हमें आप लोगों से वोट मांगने का अधिकार है. कांग्रेस पार्टी ने देश में समानता लाने का काम किया. पीएम मोदी ने कालाधन और रोजगार पर झूठ बोलने का काम किया है. ":-मल्लिकार्जुन खड़गे, राष्ट्रीय अध्यक्ष, कांग्रेस

मल्लिकार्जुन खड़गे ने इंडिया गठबंधन की तरफ से मुख्य नेता चुने जाने के मुद्दे पर भी बयान दिया है. उन्होंने दावा किया कि जल्द ही इंडिया गठबंधन के दल बैठकर अपने नेता को चुने जाने पर फैसला लेंगे.

सोर्स: ऐजेंसी

Last Updated : Nov 2, 2023, 1:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.