ETV Bharat / bharat

Mallikarjun Kharge On Adani Group: कांग्रेस पार्टी ने प्रधानमंत्री मोदी पर साधा निशाना, जेपीसी जांच को रिकॉर्ड से हटाने का आरोप - अडाणी मामले में कांग्रेस का बयान

संसद के बाहर कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार पर तीखा प्रहार किया है. उन्होंने अडाणी मामले को लेकर सरकार का घेराव किया और कहा कि अडाणी मामले में जेपीसी जांच की मांग को रिकॉर्ड से हटा दिया गया.

Congress Party National President Mallikarjun Kharge
कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे
author img

By

Published : Feb 10, 2023, 3:26 PM IST

नई दिल्ली: कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भारतीय जनता पार्टी वाली केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला किया. उन्होंने पीएम मोदी पर हमला करते हुए कहा कि पीएम ने हमारे कई प्रश्नों के जवाब नहीं दिए हैं. अडाणी मामले में जेपीसी जांच को रिकॉर्ड से हटा दिया गया. उन्होंने कहा कि पीएम ने अडाणी मामले में हमारे किसी भी सवाल का जवाब नहीं दिया. इसके अलावा पीएम मोदी ने महंगाई और बेरोजगारी के सवाल पर भी कोई जवाब नहीं दिया.

उनका कहना है कि कांग्रेस पार्टी ने अडाणी मामले में सदन में आंकड़ों के साथ बोला था. खड़गे ने कहा कि पीएम मोदी ने सदन में अहंकार की बात की. बता दें कि शुक्रवार को भी राज्यसभा में विपक्ष ने एक बार फिर अदानी मामले पर संयुक्त पार्लियामेंट्री कमिटी यानी जेपीसी जांच की मांग की. कांग्रेस सांसदों ने सभापति से यह भी मांग की कि उनके भाषण के जो अंश निकाले गए हैं, उन्हें कार्रवाई में शामिल किया जाए. मांग पूरी न होने पर राज्यसभा में जमकर हंगामा हुआ और हंगामे के बाद कांग्रेस सांसदों ने सदन की कार्यवाही से वॉकआउट किया.

इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद मल्लिकार्जुन खड़गे ने सभापति से कहा कि आपने हमारे भाषण के अंश निकाले हैं. आप मेरी सदस्यता भी खारिज कर दीजिएगा, लेकिन मैं अपने दिल की बात अवश्य कहूंगा. शुक्रवार को राज्यसभा की कार्यवाही की शुरूआत ही हंगामेदार हुई. राज्यसभा शुरू होते ही विपक्षी सांसदों ने अपनी मांग उठाते हुए नारेबाजी की. मांग न माने जाने पर कांग्रेस समेत विपक्ष के कई सांसद सभापति की चेयर के निकट वेल में आ गए और वहां पहुंच कर नारेबाजी की.

इस पर सभापति ने कहा कि सदस्य चेयर के सामने आकर मुद्दे उठा रहे हैं, ये क्या तरीका है. राज्यसभा सभापति आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह पर भी भड़के और कहा कि आप जिस तरह का व्यवहार दिखा रहे हैं, वह अंडर स्कैनर है. राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने वेल में आकर नारेबाजी कर रहे विपक्ष के सांसदों से अपनी सीट पर वापस जाकर बैठने की अपील की.

पढ़ें: Parliament budget session 2023 : लोकसभा में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा- स्वास्थ्य को राजनीति का मुद्दा न बनाएं

इसके बावजूद कांग्रेस सांसदों द्वारा लगातार नारेबाजी जारी रही. इसके बाद सभापति ने कांग्रेस सांसदों रणदीप सुरजेवाला, दीपेंद्र हुड्डा, नासिर हुसैन, इमरान प्रतापगढ़ी, केतकरजी, राजीव रंजन, केटी तुलसी, केसी वेणुगोपाल, प्रदीप भट्टाचार्य, नीरज डांगी आदि को नेम किया.

नई दिल्ली: कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भारतीय जनता पार्टी वाली केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला किया. उन्होंने पीएम मोदी पर हमला करते हुए कहा कि पीएम ने हमारे कई प्रश्नों के जवाब नहीं दिए हैं. अडाणी मामले में जेपीसी जांच को रिकॉर्ड से हटा दिया गया. उन्होंने कहा कि पीएम ने अडाणी मामले में हमारे किसी भी सवाल का जवाब नहीं दिया. इसके अलावा पीएम मोदी ने महंगाई और बेरोजगारी के सवाल पर भी कोई जवाब नहीं दिया.

उनका कहना है कि कांग्रेस पार्टी ने अडाणी मामले में सदन में आंकड़ों के साथ बोला था. खड़गे ने कहा कि पीएम मोदी ने सदन में अहंकार की बात की. बता दें कि शुक्रवार को भी राज्यसभा में विपक्ष ने एक बार फिर अदानी मामले पर संयुक्त पार्लियामेंट्री कमिटी यानी जेपीसी जांच की मांग की. कांग्रेस सांसदों ने सभापति से यह भी मांग की कि उनके भाषण के जो अंश निकाले गए हैं, उन्हें कार्रवाई में शामिल किया जाए. मांग पूरी न होने पर राज्यसभा में जमकर हंगामा हुआ और हंगामे के बाद कांग्रेस सांसदों ने सदन की कार्यवाही से वॉकआउट किया.

इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद मल्लिकार्जुन खड़गे ने सभापति से कहा कि आपने हमारे भाषण के अंश निकाले हैं. आप मेरी सदस्यता भी खारिज कर दीजिएगा, लेकिन मैं अपने दिल की बात अवश्य कहूंगा. शुक्रवार को राज्यसभा की कार्यवाही की शुरूआत ही हंगामेदार हुई. राज्यसभा शुरू होते ही विपक्षी सांसदों ने अपनी मांग उठाते हुए नारेबाजी की. मांग न माने जाने पर कांग्रेस समेत विपक्ष के कई सांसद सभापति की चेयर के निकट वेल में आ गए और वहां पहुंच कर नारेबाजी की.

इस पर सभापति ने कहा कि सदस्य चेयर के सामने आकर मुद्दे उठा रहे हैं, ये क्या तरीका है. राज्यसभा सभापति आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह पर भी भड़के और कहा कि आप जिस तरह का व्यवहार दिखा रहे हैं, वह अंडर स्कैनर है. राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने वेल में आकर नारेबाजी कर रहे विपक्ष के सांसदों से अपनी सीट पर वापस जाकर बैठने की अपील की.

पढ़ें: Parliament budget session 2023 : लोकसभा में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा- स्वास्थ्य को राजनीति का मुद्दा न बनाएं

इसके बावजूद कांग्रेस सांसदों द्वारा लगातार नारेबाजी जारी रही. इसके बाद सभापति ने कांग्रेस सांसदों रणदीप सुरजेवाला, दीपेंद्र हुड्डा, नासिर हुसैन, इमरान प्रतापगढ़ी, केतकरजी, राजीव रंजन, केटी तुलसी, केसी वेणुगोपाल, प्रदीप भट्टाचार्य, नीरज डांगी आदि को नेम किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.