ETV Bharat / bharat

ऋषिकेश के आश्रम में मलेशिया के नागरिक की मौत, हार्ट अटैक बताया जा रहा है कारण

ऋषिकेश के आश्रम में ठहरे विदेशी नागरिक की मौत (Foreign citizen dies in Rishikesh) हो गई है. विदेशी नागरिक की पहचान लोकनाथन सिन्नापु थम्बू (Loganathan Sinnappu Thambu) उम्र 76 वर्ष निवासी क्वालालामपुर मलेशिया के रूप में हुई है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Sep 6, 2022, 4:47 PM IST

Updated : Sep 6, 2022, 5:09 PM IST

ऋषिकेश: देहरादून के ऋषिकेश क्षेत्र में एक विदेशी की मौत (Foreign citizen dies in Rishikesh) का मामला सामने आया है. शव को ऋषिकेश के सरकारी अस्पताल में रखा गया है. मृतक की पहचान लोकनाथन सिन्नापु थम्बू (Loganathan Sinnappu Thambu) उम्र 76 वर्ष निवासी क्वालालंपुर मलेशिया के रूप में हुई है. जानकारी के मुताबिक, लोकनाथन अपने 12 साथियों के साथ मलेशिया से भारत आया था और टिहरी के मुनि की रेती क्षेत्र के शिवानंद आश्रम (Foreign national dies in Shivanand Ashram) में रह रहा था.

मुनि की रेती थाना पुलिस के मुताबिक शिवानंद आश्रम में रुके 76 वर्षीय लोकनाथन सिन्नापु थम्बू निवासी क्वालालंपुर मलेशिया देर रात अचानक बेहोश हो गए. साथी बेहोशी की हालत में लोकनाथन को लेकर राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश पहुंचे. जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद लोकनाथन को मृत घोषित कर दिया. मामले की जानकारी अस्पताल की ओर से तत्काल ऋषिकेश कोतवाली पुलिस को दी गई.
दी गई है. ये भी पढ़ेंः खटीमा में पेट्रोल पंप कर्मी से मारपीट का आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने बनबसा से दबोचा

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. मुनि की रेती थाना प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह ने बताया कि पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. मृतक के साथियों ने बताया कि लोकनाथन को हार्ट की प्रॉब्लम थी. कुछ समय पहले बायपास हार्ट सर्जरी हुई थी. डॉक्टरों ने भी प्रथम दृष्टया हार्ट फेल होने की वजह से ही लोकनाथन की मौत होने की वजह बताई है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के स्पष्ट कारणों का पता चल पाएगा. मामले की जानकारी संबंधित दूतावास और एलआईयू को भी दे दी गई है.

ऋषिकेश: देहरादून के ऋषिकेश क्षेत्र में एक विदेशी की मौत (Foreign citizen dies in Rishikesh) का मामला सामने आया है. शव को ऋषिकेश के सरकारी अस्पताल में रखा गया है. मृतक की पहचान लोकनाथन सिन्नापु थम्बू (Loganathan Sinnappu Thambu) उम्र 76 वर्ष निवासी क्वालालंपुर मलेशिया के रूप में हुई है. जानकारी के मुताबिक, लोकनाथन अपने 12 साथियों के साथ मलेशिया से भारत आया था और टिहरी के मुनि की रेती क्षेत्र के शिवानंद आश्रम (Foreign national dies in Shivanand Ashram) में रह रहा था.

मुनि की रेती थाना पुलिस के मुताबिक शिवानंद आश्रम में रुके 76 वर्षीय लोकनाथन सिन्नापु थम्बू निवासी क्वालालंपुर मलेशिया देर रात अचानक बेहोश हो गए. साथी बेहोशी की हालत में लोकनाथन को लेकर राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश पहुंचे. जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद लोकनाथन को मृत घोषित कर दिया. मामले की जानकारी अस्पताल की ओर से तत्काल ऋषिकेश कोतवाली पुलिस को दी गई.
दी गई है. ये भी पढ़ेंः खटीमा में पेट्रोल पंप कर्मी से मारपीट का आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने बनबसा से दबोचा

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. मुनि की रेती थाना प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह ने बताया कि पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. मृतक के साथियों ने बताया कि लोकनाथन को हार्ट की प्रॉब्लम थी. कुछ समय पहले बायपास हार्ट सर्जरी हुई थी. डॉक्टरों ने भी प्रथम दृष्टया हार्ट फेल होने की वजह से ही लोकनाथन की मौत होने की वजह बताई है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के स्पष्ट कारणों का पता चल पाएगा. मामले की जानकारी संबंधित दूतावास और एलआईयू को भी दे दी गई है.

Last Updated : Sep 6, 2022, 5:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.