हैदराबाद: ओडिशा में शुक्रवार को एक भीषण ट्रेन दुर्घटना हुई. इसमें अब तक 233 लोगों के मारे जाने की खबर है. यह संख्या बढ़ सकती है क्योंकि घायलों की संख्या बहुत अधिक है, इनमें कई लोगों की हालत गंभीर है. देश में पिछले चार दशकों में दो दर्जन से अधिक बड़ी रेल दुर्घटनाएं हुई जिसमें काफी संख्या में यात्रियों की मौत हुई और लोग घायल हुए. साल 2012 में करीब 14 रेल दुर्घटनाएं हुई.
-
Exclusive FlashBack Footage :
— Prashant Sahu 🇮🇳 (@suryanandannet) June 3, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
India's worst train accident between Purushottam Express from Puri and Kalindi Express from Kanpur killing 358 persons at #firozabad on 20 Aug 1995 .#TrainAccident #TrainMishap #Train #Soro #CoromandelExpressAccident pic.twitter.com/wUN1koX8JV
">Exclusive FlashBack Footage :
— Prashant Sahu 🇮🇳 (@suryanandannet) June 3, 2023
India's worst train accident between Purushottam Express from Puri and Kalindi Express from Kanpur killing 358 persons at #firozabad on 20 Aug 1995 .#TrainAccident #TrainMishap #Train #Soro #CoromandelExpressAccident pic.twitter.com/wUN1koX8JVExclusive FlashBack Footage :
— Prashant Sahu 🇮🇳 (@suryanandannet) June 3, 2023
India's worst train accident between Purushottam Express from Puri and Kalindi Express from Kanpur killing 358 persons at #firozabad on 20 Aug 1995 .#TrainAccident #TrainMishap #Train #Soro #CoromandelExpressAccident pic.twitter.com/wUN1koX8JV
- 20 अगस्त 2017- यूपी के मुजफ्फ़रनगर में बड़ा हादसा हुआ. इस हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई. कलिंग-उत्कल एक्सप्रेस के 14 डिब्बे पटरी से उतर जाने के कारण दुर्घटना हुई.
- 22 जनवरी 2017: आंध्र प्रदेश के विजयनगरम में हीराखंड एक्सप्रेस के 8 डिब्बे पटरी से उतर गए. इस हादसे में 39 लोग की मौत हो गई.
- 20 नवंबर 2016: कानपुर के पास भीषण दुर्घटना, इसमें 150 से अधिक लोगों की मौत हो गई.
- 20 मार्च, 2015: उत्तराखंड के देहरादून से वाराणसी जा रही जनता एक्सप्रेस पटरी से उतर गई थी. इस दुर्घटना में 34 यात्रियों की मौत हो गई.
- 28 दिसंबर 2013: बेंगलूरु - नांदेड़ एक्सप्रेस ट्रेन में भीषण आग लग गई थी. इस हादसे में 26 लोगों की मौत हो गई थी. इस वर्ष19 अगस्त को राज्यरानी एक्सप्रेस की चपेट में आने से बिहार के खगड़िया में 28 लोग मारे गए थे.
- 30 जुलाई 2012: इस साल कई बड़े रेल हादसे हुए. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस वर्ष करीब 14 रेल दुर्घटनाएं हुई.
- 30 जुलाई 2012: तमिलनाडु एक्सप्रेस जो दिल्ली से चेन्नई जाती है इसके एक डिब्बे में नेल्लोर के पास आग लग गई थी. इसमें 30 से अधिक लोगों की जान गई थी.
- 07 जुलाई 2011: यूपी के ट्रेन और बस की टक्कर में 38 लोगों ने जान गंवाई.
- 20 सितंबर 2010: एमपी के शिवपुरी में ग्वालियर इंटरसिटी एक्सप्रेस एक मालगाड़ी से टकराई जिसमें 33 लोगों की मौत हो गई. वहीं 160 से अधिक लोग घायल हो गए.
- 19 जुलाई 2010: बंगाल में वनांचल एक्सप्रेस और उत्तर बंग एक्सप्रेस में टक्कर हुई. इसमें 62 लोगों की जान चली गई. वहीं, डेढ़ सौ से अधिक लोग घायल हो गए थे.
- 28 मई 2010: बंगाल में ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस पटरी से उतरी जिसमें 170 लोगों की जान चली गई.
- 21 अक्तूबर, 2009: यूपी के मथुरा के नजदीक हादसा. गोवा एक्सप्रेस का इंजन मेवाड़ एक्सप्रेस की बोगी से टकरा. इस हादसे 22 लोगों की जान गई.
- 14 फ़रवरी 2009: ओडिशा में यह इस दिन दुर्घटना हुई. कोरोमंडल एक्सप्रेस जो हावड़ा से चेन्नई जा रही थी अचानक पटरी से उतर गई. इस दाहसे में 16 लोगों की जान चली गई जबकि 50 लोग हो गए.
- अगस्त 2008: गौतमी एक्सप्रेस में आग लगी थी. ये ट्रेन सिकंदराबाद से काकिनाडा जा रही थी. इसके चलते 32 लोगों की जान गई.
- 21 अप्रैल 2005: गुजरात में साबरमती एक्सप्रेस और मालगाड़ी के बीच भीषण टक्कर हुई जिसमें 17 लोगों की मौत हुई जबकि 78 अन्य घायल हो गए.
- फरवरी 2005: महाराष्ट्र में ट्रेन और ट्रैक्टर-ट्रॉली के बीच टक्कर हुई जिसमें कम से कम 50 लोगों की जान चली गई.
- जून 2003: महाराष्ट्र में हादसा हुआ. इस दुर्घटना में 51 लोगों की जान गई थी.
- 2 जुलाई 2003: तत्कालीन आंध्र प्रदेश और वर्तमान में वारंगल में गोलकुंडा एक्सप्रेस दुर्घटना हुई. इसके दो डिब्बे और इंजन एक ओवरब्रिज से नीचे गिरे. इस हादसे में में 21 लोगों की जान चली गई.
- 15 मई 2003: पंजाब में फ़्रंटियर मेल में अचानक आग लगी जिसमें 38 यात्रियों की जान गई.
- 9 सितंबर 2002: राजधानी एक्सप्रेस दुर्घटना हुई. ये ट्रेन हावड़ा से नई दिल्ली जा रही थी. इसमें 120 यात्रियों की जान गई.
- 22 जून 2001: केरल में मंगलोर -चेन्नई मेल दुर्घटना हुई. ट्रेन नदी में गिर गई जिसमें 59 यात्रियों की मौत हो गई.
- 31 मई 2001: यूपी में रेलवे क्रॉसिंग पर हादसा. पटरी पर फंसी बस से ट्रेन टकराई जिसमें 31 लोग की जान गई.
- 2 दिसंबर 2000: हावड़ा मेल दुर्घटनाग्रस्त हुई. यह ट्रेन कोलकाता से अमृतसर जा रही थी तभी एक मालगाड़ी से टकराई जिसमें 44 की मौत जान चली गई.
- 3 अगस्त 1999: पश्चिम बंगाल में ब्रह्पुत्र मेल अवध-असम एक्सप्रेस से टकराई. इस हादसे में 285 लोगों की मौत हो गई.
- 26 नवंबर 1998: पंजाब के खन्ना में फ्रंटियर मेल सियालदाह एक्सप्रेस से टकराई जिसमें 108 लोगों की जान गई.
- 14 सितंबर1997: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर अहमदाबाद- हावड़ा एक्सप्रेस नदी गिरी जिससे 81 लोगों की जान गई.
- 18 अप्रैल 1996: केरल में एर्नाकुलम एक्सप्रेस बस से टकराई जिसमें 35 लोगों की मौत हुई.
- 20 अगस्त 1995: यूपी में पुरुषोत्तम एक्सप्रेस कालिंदी एक्सप्रेस से टकराई जिसमें 250 की मौत लोगों की मौत हुई.
- 21 दिसंबर1993: राजस्थान में कोटा-बीना एक्सप्रेस मालगाड़ी से टकराई जिसमें 71 लोगों की मौत हुई.
- 16 अप्रैल 1990: बिहार के पटना में ट्रेन में भीषण आग लगी जिसमें 70 की मौत जान चली गई.
- 6 जून1981: बिहार में तूफान के चलते बड़ा हादसा हुआ था. ट्रेन नदी में गिरी गई जिसमें 800 की मौत हो गई थी.