पुणे: महाराष्ट्र के पुणे-नासिक हाईवे पर एक दर्दनाक हादसा हुआ है. पुणे-नासिक हाइवे पर वैन ने सड़क पार कर रही 17 महिलाओं ने रौंद दिया. इस हादसे में पांच महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई और 5 से 6 महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं. हादसा खारापुड़ी फाटा के पास हुआ है. सभी घायल महिलाओं को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां दो महिलाओं की हालत गंभीर बनी हुई है.
पुलिस द्वारा तत्काल सहायता प्रदान किए जाने के कारण घायल महिलाओं को तत्काल ही प्रारंभिक उपचार मिला है. घायलों को चंदौली ग्रामीण अस्पताल और राजगुरु नगर क्षेत्र के चार से पांच निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया. खबर है कि ये सभी 17 महिलाएं शादी समारोह में खाना बनाने के लिए पुणे नासिक रोड पर खारपुड़ी गली स्थित मंगल कार्यालय आई थीं.
ये भी पढ़ें- 4th Anniv of Pulwama Attack: पुलवामा हमले की चौथी बरसी आज, पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि
ये महिलाएं पुणे के अलग-अलग हिस्सों से आई थीं. वे सभी एक साल सड़क पार कर रही थीं, क्योंकि दूसरी तरफ मंगल का कार्यालय था. लेकिन पुणे की ओर आ रही एक तेज रफ्तार वैन ने महिलाओं को जोरदार टक्कर मार दी. इस तेज आवाज से महिलाओं में चीख पुकार मच गई.
इससे पहले जनवरी में महाराष्ट्र के पालघर में एक सड़क दुर्घटना में चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी. मुंबई अहमदाबाद हाईवे पर बस और कार की टक्कर में चार लोगों की मौत हो गई थी. ये कार गुजरात से मुंबई जा रही थी.