चंडीगढ़ : पंजाब के मलेरकोटला जिले में रविवार को आम आदमी पार्टी के एक नगर पार्षद की दो अज्ञात लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि मोहम्मद अकबर को उस समय करीब से गोली मारी गई, जब वह जिम में थे. मलेरकोटला की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अवनीत कौर सिद्धू ने कहा कि एक व्यक्ति जिम में घुसा और उन्हें (अकबर को) गोली मार दी.
पुलिस ने कहा कि गोली लगने के बाद घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई. हमलावर वारदात को अंजाम देने के बाद भाग गए. सिद्धू ने कहा कि हमलावरों का पता लगाने के प्रयास जारी हैं. इस संबंध में मामला दर्ज किया गया है.